थाना महिगवाँ पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
लखनऊ
पुलिस आयुक्त एस० बी० शिरडकर द्वारा अपराधियो की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अभिनव के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना महिगवाँ अमित कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पाक्सो एक्ट से संबंधित 1 युवक को गिरफ्तार किया।
महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ के दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपी आरिफ पुत्र रौनक निवासी ग्राम इन्दारा थाना महिगवाँ जनपद लखनऊ को तलाश पुलिस कर रही थी की पुलिस को सूचना मिली की आरोपी युवक इस समय कुम्हरावा मोड पर खडा है यदि जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ कुम्हरावा मोड पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत पुलिस मे लेकर नाम पता पूछा गया पूर्ण इत्तिमिनान होने पर गिरफ्तारी का कारण बताते हुए हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बजरंगी गौतम थाना महिगवाँ, कांस्टेबल अश्वनी राठौर थाना महिगवाँ, महिला कांस्टेबल शिवानी शर्मा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ।