नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार।
नाबालिग को सकुशल बरामद किया ।
लखनऊ
पुलिस आयुक्त एस० बी० शिरडकर द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद किया।
मामला इस तरह से है कि दिनांक 2 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र पीड़िता के पिता द्वारा दिया गया की उनकी पुत्री उम्र 17 वर्ष को इरशाद पुत्र स्माइल निवासी नौबस्ता पुलिया गायत्री नगर निकट टीले वाली मस्जिद थाना मड़ियांव लखनऊ द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है उसी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु.अ.सं.- 02/24 धारा-363/366 IPC पंजीकृत कर अपहृता नाबालिग व और आरोपी की तलाश प्रारम्भ की ।
04.01.2024 को थाना मड़ियाँव पुलिस टीम ने पीड़िता अपहता व आरोपी की सूचना मिली कि आप जिस पीड़िता की तलाश कर रहे है वह चन्द्रा ढाल पर आरोपी इरशाद के साथ मौजूद है अगर जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक पुलिस टीम के साथ कासिम अली निवासी बड़ा खुदान मजार के पास थाना मड़ियांव चन्द्राढाल पर पंहुचे जहां पीडिता के पिता मौजूद मिले मुखबिर ने आड़ में खड़े लड़का और लड़की तरफ इशारा करके पहचान कर दी पुलिस टीम ने आरोपी इरशाद पुत्र स्माइल निवासी नौबस्ता पुलिया गायत्री नगर निकट टीले वाली मस्जिद थाना मडियाव लखनऊ की गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। लड़के से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम इरशाद पुत्र स्माइल निवासी नौबस्ता पुलिया गायत्री नगर निकट टीले वाली मस्जिद थाना मडियाव लखनऊ उम्र-20 वर्ष बताया। पीडिता को महिला कांस्टेबल किरन अग्निहोत्री के सुपुर्दगी में दिया गया। अभियुक्त को मुकदमे में गिरफ्तार कर नियमानुसार हिरासत लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जेल भेज दिया जा रहा है। आरोपी के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक कुमार अशोक, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, कांस्टेबल मंजेश कुमार, महिला कांस्टेबल किरन अग्निहोत्री