सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साइको किलर ने सोते हुए परिवार पर किया चाकुओं से हमला, एक युवक की मौत, चार घायल।

साइको किलर ने सोते हुए परिवार पर किया चाकुओं से हमला, एक युवक की मौत, चार घायल। फरीदाबाद हरियाणा के फरीदाबाद में एक साइको किलर ने सो रहे परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी देते हुए मृतक राहुल के भतीजे अनुराग ने बताया कि उसके नाना, नानी और मामा-मामी सभी घर में सो रहे थे. रविवार को अपने नाना के छोटे भाई दशरथ पोद्दार का बेटा राकेश बिहार के खगड़िया जिले के मुश्कीपुर गांव से दोपहर में जवाहर कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा था. नाना-नानी और मामा-मामी ने राकेश से गाँव का हाल जाना और फिर शाम को खाना खाकर सो गये। रात करीब साढ़े 11 बजे राकेश के पास सो रहे 24 वर्षीय राहुल पर चाकू से हमला कर दिया गया। इसके बाद उसने एक के बाद एक अपने भाई राजेश (उम्र 26 साल), नाना रामप्रवेश (उम्र 50 साल), नानी शशि (उम्र 48 साल) और मामा अमित (उम्र 28 साल) पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हमलावर राकेश को र...

शातिर दिमाग चोरों ने अपनाया गजब का प्लान पकड़े जाने पर खुला राज तो पुलिस भी हैरान, थाना माड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर का गिरोह।

शातिर दिमाग चोरों ने अपनाया गजब का प्लान पकड़े जाने पर खुला राज तो पुलिस भी हैरान,  थाना माड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर का गिरोह। गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एम्बुलेंस से करते थे चोरी  लखनऊ  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव के अंतर्गत एक चोरी करने वाला गिरोह को धरदबोचा । पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों के गिरोह के पांच शातिर अपराधी जो मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। चोरी करने के लिए इन शातिर दिमाग चोरों ने एंबुलेंस का प्रयोग किया करते थे। जी हां सही सुना एम्बुलेंस जो की अस्पताल मे मरीज़ को लाने ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता है वहीं एम्बुलेंस! लेकिन ये शातिर चोर उसका सहारा लेकर अपराध को दिया जाता था अंजाम। क्योंकि एंबुलेंस को तो पुलिस रोकती नहीं है और हर जगह से एंबुलेंस को पास दिया जाता है कि कहीं इसमें कोई सीरियस पेशेंट तो नहीं जा रहा है। इसको देखते हुए अपराधियों ने इस योजना पर अमल करते हुए एंबुलेंस को प्रयोग करके चोरी करके बड़ा इतिहास बनाने की कर रहे थे कोशिश। जिसमें लखनऊ की मुस्तैद पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ल...

वकीलों ने तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर किया प्रदर्शन ।

  वकीलों ने तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर किया प्रदर्शन । पलवल हरियाणा के पलवल जिले की हसनपुर तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए वकीलों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया. वकील तहसील कार्यालय पर एकत्र हुए और उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों ने कहा कि जब तक भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे. अधिवक्ता गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि हसनपुर तहसील में कार्यरत कर्मचारी नायब तहसीलदार के नाम पर रजिस्ट्री, ट्रांसफर व अन्य कार्यों के लिए लोगों से पैसे की मांग करते हैं। बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. आरोप है कि कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत न देने पर वे आम लोगों और यहां तक ​​कि वकीलों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं। वकील ने कहा कि वह पारिवारिक स्थानांतरण वसीयत का पंजीकरण कराने के लिए तहसील कार्यालय गए थे, जिसके लिए उनसे 500 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया, जबकि पारिवारिक स्थानांतरण के लिए कोई शुल्क नहीं है। जब उसने प...

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की बुलंदशहर  जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा में की। बैठक में निर्वाचन संबंधी सभी प्रकार के कार्यों, तैयारियों के लिए नामित अधिकारियों से तैयारियों की आवश्यक जानकारी ली।  निर्देशित किया गया कि लोक सभा निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका पालन सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन से संबन्धित कार्यों/तैयारियो को समय से पूर्ण करें। पोलिंग बूथ पर एएमएफ, बूथ का नाम आदि सूचना अंकित करने, साफ सफाई, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण, निर्वाचन कंट्रोल रूम, सूचना का प्रेषण, आचार संहिता का पालन कराने आदि कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसएसपी श्लोक कुमार, सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विरा विवेक कुमार...

किसान आंदोलन में खनूरी बॉर्डर पर पुलिस की फायरिंग से एक किसान की मौत कई घायल दो की हालत गंभीर

किसान आंदोलन में खनूरी बॉर्डर पर पुलिस की फायरिंग से एक किसान की मौत कई घायल दो की हालत गंभीर मोहाली  किसान आंदोलन के दौरान खनूरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने के तुरंत बाद फायरिंग शुरू हो गई, जिसके बाद एक किसान की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन घायलों को गंभीर हालत में राजिंदरा सरकार लाया गया. पटियाला के अस्पताल में जहां केवल 21 साल के एक किसान शुभ करम सिंह की मौत हो गई और जुगराज सिंह और हरसिमरन सिंह नाम के दो गंभीर रूप से घायल हो गए।  हर भूपिंदर सिंह बठिंडे जिले के गांव के रहने वाले थे, जिनकी किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने भी हत्या कर दी ।

ब्लाक पहाड़ी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ब्लाक पहाड़ी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मिर्ज़ापुर  पहाड़ी ब्लाक परिसर मे स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई जैसे शौचालय प्रयोग कैसे करें खुले में शौच न जाए साफ सफाई का ध्यान रखें और स्वच्छता के सात घटक भी बताएं और नाटक के माध्यम से ओ.डी.एफ.+फेज 2 के बारे में ढेर सारी जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम, ए. डी. ओ. एस. टी. विनय कुमार पाण्डेय और कार्यक्रम संस्था (विंग्स) से - जिला परियोजना समन्यवक नवीन कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला परियोजना समन्यवक पंकज कुमार गौड़ शिव शंकर प्रसाद प्रवेश यादव,यादव तथा अन्य टीम के कर्मचारी ट्रेनर, नुक्कड़ नाटक के कलाकार और ब्लॉक पदाधिकारीगण स्टाल का अवलोकन कर के टीमों को हरी झंडी दिखा कर गांव के लिए रवाना किया गया ।

मशहूर गजल गायक चंदन दास ने ताज महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुति की।

मशहूर गजल गायक चंदन दास ने  ताज महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुति की। आगरा  उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में चल रहे ताज महोत्सव के अंतर्गत और सूरसदन में बॉलीवुड के मशहूर गायक चंदन दास ने अपनी गजलें पेश की एक से एक बढ़कर गजले सुना कर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे। आगरा के संगीत प्रेमी चंदन दास की बेहतरीन ग़ज़ल सुनकर झूम उठे। ताज महोत्सव में ग़ज़ल गायिकी के बेहतरीन फनकार चंदन दास की आवाज ने चार चांद लगा दिए।  जैसे ही चंदन दास ने ग़ज़ल का कार्यक्रम शुरू किया तो समां बांध दिया उन्होंने एक से एक बढ़कर ग़ज़ल व गीत सुनाएं  जख्मों को हवा दोगे तो मेरी याद आएगी.......... ना जी भर कर देखा ना कुछ बात की बड़ी आरजू थी मुलाकात की आदि एक से एक बढ़कर गजल सुना कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे।

थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा जुआं खेलते 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा जुआं खेलते 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। लखनऊ अपराध व अपराधियों पर  नियंत्रण  के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक इटौंजा के नेतृत्व में 3 व्यक्तियों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। थाना इटौंजा क्षेत्र में दिनांक 20.02.2024 को उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मानपुर मण्डी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति शिव मन्दिर के पास ग्राम नौरंगपुर में ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए बताये गये स्थान से जुआँ खेलते हुये 3 व्यक्तियों  1. महेन्द्र राजपूत पुत्र स्व० राजाराम निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष,  2. सुधीर यादव पुत्र स्व० कल्लू निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष,  3. चन्द्रशेखर पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब ...

अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर चैन स्नैचिंग करने वाले को धर दबोचा

अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर चैन स्नैचिंग करने वाले को धर दबोचा लखनऊ  कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा लूट/चोरी करने वाले अपराधियों की रोकथाम व पजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद थाना अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा घन्टा घर पार्क में स्थित परशुराम मूर्ति के पास बने फौव्वारा के पास से थाने में पंजीकृत मु०अ०सं० 17/2024 धारा 392/411 से सम्बन्धित अभियुक्त पिन्टू पुत्र राम जीवन निवासी ग्राम झखरावां थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 30 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की चैन के साथ दोपहर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। मामला इस तरह से है कि  20.02.2024 को सतीश कुमार निवासी म०नं० 200 समर विहार कॉलोनी आलमबाग थाना मानकनगर लखनऊ की बहन दीपा के गले से सोने की जंजीर छीन कर एक अज्ञात व्यक्ति के भाग जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु०अ०सं० 17/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक धीरज यादव द्वारा की गई।...

5 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1 कुन्तल 10 किग्रा गांजा कीमत 11 लाख बरामद।

5 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1 कुन्तल 10 किग्रा गांजा कीमत 11 लाख बरामद। सोनभद्र  पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 5 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक डीसीएम व एक कार से कुल 01 कुन्तल 10 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु 11 लाख) बरामद। आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री दद्दन प्रसाद गोड़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.02.2024 को थाना करमा व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय शाम 17.30 बजे थाना करमा क्षेत्र के एस0पी0 फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास से 01 अदद कार संख्या UP72BV6618 की डिग्गी में व एक अदद डीसीएम संख्य़ा- CG04LR1522 के डाला में सब्जियों के सड़े गले पत्तों के बीच छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके रॉबर्ट्सगंज से मीरजापुर के रास्ते जौनपुर ले जा रहे 01 कुन्तल 10 किग्रा अवैध ...

एसटीएफ व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 291.100 किलो गांजे के साथ तीन मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 291.100 किलो गांजे के साथ तीन मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार 291.100 कि० ग्रा० अवैध नाजायज गांजा व तीन लग्जरी कार के साथ शातिर 3 अन्तर प्रान्तीय स्तर के गांजा के तस्करों को गिरफ्तार किया गया। सोनभद्र  पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश व पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.02.2024 को मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ व थाना रावर्टसगंज की संयुक्त टीम ने अन्तर प्रान्तीय गांजा तस्करों को लोढी टोल प्लाजा के पास से तीन लग्जरी कार व उसमें ले जाया जा रहा 291,100 कि0ग्रा0 अवैध नाजायज गांजा व घटना में उपयोग किया जा रहा 4 मोबाइल फोन, 1320 रूपये नगद व 3 अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 8/20/29/60 NDPS ACT में गिरफ्तार किया गया।  उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगज में क्रमशः 1. मु0अ0सं0- 104/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 8/20/...