साइको किलर ने सोते हुए परिवार पर किया चाकुओं से हमला, एक युवक की मौत, चार घायल। फरीदाबाद हरियाणा के फरीदाबाद में एक साइको किलर ने सो रहे परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी देते हुए मृतक राहुल के भतीजे अनुराग ने बताया कि उसके नाना, नानी और मामा-मामी सभी घर में सो रहे थे. रविवार को अपने नाना के छोटे भाई दशरथ पोद्दार का बेटा राकेश बिहार के खगड़िया जिले के मुश्कीपुर गांव से दोपहर में जवाहर कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा था. नाना-नानी और मामा-मामी ने राकेश से गाँव का हाल जाना और फिर शाम को खाना खाकर सो गये। रात करीब साढ़े 11 बजे राकेश के पास सो रहे 24 वर्षीय राहुल पर चाकू से हमला कर दिया गया। इसके बाद उसने एक के बाद एक अपने भाई राजेश (उम्र 26 साल), नाना रामप्रवेश (उम्र 50 साल), नानी शशि (उम्र 48 साल) और मामा अमित (उम्र 28 साल) पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हमलावर राकेश को र...