अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर चैन स्नैचिंग करने वाले को धर दबोचा
लखनऊ
कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा लूट/चोरी करने वाले अपराधियों की रोकथाम व पजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद थाना अमीनाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा घन्टा घर पार्क में स्थित परशुराम मूर्ति के पास बने फौव्वारा के पास से थाने में पंजीकृत मु०अ०सं० 17/2024 धारा 392/411 से सम्बन्धित अभियुक्त पिन्टू पुत्र राम जीवन निवासी ग्राम झखरावां थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 30 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की चैन के साथ दोपहर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
मामला इस तरह से है कि 20.02.2024 को सतीश कुमार निवासी म०नं० 200 समर विहार कॉलोनी आलमबाग थाना मानकनगर लखनऊ की बहन दीपा के गले से सोने की जंजीर छीन कर एक अज्ञात व्यक्ति के भाग जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु०अ०सं० 17/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक धीरज यादव द्वारा की गई।
उप निरीक्षक धीरज यादव पुलिस बल के संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन कि चेंकिग लगा कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पिन्टू पुत्र राम जीवन निवासी ग्राम झखरावां थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 30 वर्ष को चेन लूट मुकदमा में था वह लूट की चैन के साथ घन्टा घर पार्क में स्थित परशुराम मूर्ति के पास बने फौव्वारा के पास से दोपहर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अपराधी पिन्टू पुत्र राम जी पर गैंग्स्टर सहित अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1- उप निरीक्षक धीरज यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ
2- उप निरीक्षक दीपक कश्यप थाना अमीनाबाद लखनऊ
3- कांस्टेबल गगन सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ
4- कांस्टेबल रनवीर सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ