शातिर दिमाग चोरों ने अपनाया गजब का प्लान पकड़े जाने पर खुला राज तो पुलिस भी हैरान, थाना माड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर का गिरोह।
शातिर दिमाग चोरों ने अपनाया गजब का प्लान पकड़े जाने पर खुला राज तो पुलिस भी हैरान, थाना माड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर का गिरोह।
गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एम्बुलेंस से करते थे चोरी
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव के अंतर्गत एक चोरी करने वाला गिरोह को धरदबोचा । पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों के गिरोह के पांच शातिर अपराधी जो मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। चोरी करने के लिए इन शातिर दिमाग चोरों ने एंबुलेंस का प्रयोग किया करते थे। जी हां सही सुना एम्बुलेंस जो की अस्पताल मे मरीज़ को लाने ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता है वहीं एम्बुलेंस! लेकिन ये शातिर चोर उसका सहारा लेकर अपराध को दिया जाता था अंजाम। क्योंकि एंबुलेंस को तो पुलिस रोकती नहीं है और हर जगह से एंबुलेंस को पास दिया जाता है कि कहीं इसमें कोई सीरियस पेशेंट तो नहीं जा रहा है।
इसको देखते हुए अपराधियों ने इस योजना पर अमल करते हुए एंबुलेंस को प्रयोग करके चोरी करके बड़ा इतिहास बनाने की कर रहे थे कोशिश। जिसमें लखनऊ की मुस्तैद पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इनके द्वारा किए गए कारनामे उजागर हुए तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
कुछ दिनों से मड़ियांव थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी पुलिस लगातार चौकसी बढ़ा रही थी पर कोई सफलता नहीं मिल रही थी कि पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे और जानकारियां भी मिली की चोरों का एक गिरोह क्षेत्र में है।
जब इसकी सूचना जब अपर पुलिस उपयुक्त अभिजीत आर शंकर के कड़े निर्देश पर माड़ियांव थान पुलिस हरकत में आई जिसको देखते हुए माड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ की कार्यवाही और उन सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे पर तुरंत कार्रवाई की। गिरफ्तार किया गया अपराधी के पास से बैटरी, एम्बुलेंस, पांच तमंचे, तार, क्लच प्लेट, स्विच आदि भी बरामद हुए हैं उनका चोरी करने का अंदाज बिल्कुल से अलग जिसमें पांच अपराधी जो गिरफ्तार किए गए हैं उसमें से कोई इलेक्ट्रीशियन कोई सी सी टीवी कैमरा लगाने वाला है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुशील कुमार 22 वर्ष, सैफ अली 20 वर्ष, सचिन 19 वर्ष, मोहम्मद साजिद 24 वर्ष है