वकीलों ने तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर किया प्रदर्शन ।
वकीलों ने तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर किया प्रदर्शन ।
पलवल
हरियाणा के पलवल जिले की हसनपुर तहसील में कार्यरत कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए वकीलों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया. वकील तहसील कार्यालय पर एकत्र हुए और उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों ने कहा कि जब तक भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे.
अधिवक्ता गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि हसनपुर तहसील में कार्यरत कर्मचारी नायब तहसीलदार के नाम पर रजिस्ट्री, ट्रांसफर व अन्य कार्यों के लिए लोगों से पैसे की मांग करते हैं। बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. आरोप है कि कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत न देने पर वे आम लोगों और यहां तक कि वकीलों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं।
वकील ने कहा कि वह पारिवारिक स्थानांतरण वसीयत का पंजीकरण कराने के लिए तहसील कार्यालय गए थे, जिसके लिए उनसे 500 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया, जबकि पारिवारिक स्थानांतरण के लिए कोई शुल्क नहीं है। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके चलते वकीलों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया.
वकीलों का कहना है कि जब तक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे अपना काम बंद रखेंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से वकील सौरव कुमार, मनोज कुमार बैंसला, मोहित वशिष्ठ, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र चौहान, तोताराम, राजवीर सिंह, महेंद्र पाल व हेमन्त कुमार सहित अन्य वकील मौजूद रहे।