सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक की हत्या के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन

शिक्षक की हत्या के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन बिजनौर वाराणसी से बोर्ड की कॉपी लेकर मुजफ्फर नगर गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ ट्रक पर तैनात किए गए पुलिस कांस्टेबल ने उनकी हत्या कर दी जिससे प्रदेश भर से शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है।प्रादेशिक आवाहन पर जनपद बिजनौर में भी शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करके जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया पीड़ित परिवार के लिए 10 करोड़ की आर्थिक सहायता और परिजन को लोक सेवा आयोग स्तर से नौकरी देने, हत्यारे को फांसी देने की मांग की। राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज बिजनौर के गेट पर शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करके धरना दिया।मौके पर पहुंचे एस डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक ने जाकर ज्ञापन लिया तथा पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने और हत्यारे पर कठोरतम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मूल्यांकन कार्य शुरू हो सका। धरना प्रदर्शन में धर्मवीर सिंह, महेंद्र सिंह त्यागी, चंद्रहास सिंह, रजनीश कुमार, शिवेंद्र पाल सिंह, अरुण दीक्षित, अनुमति चौहान, मनोज यादव, नीरज कुमार, समीना परवीन, रघुवीर सिंह, अर्जुन सिंह सहित सैक...

चंदौली संसदीय सीट पर चुनाव लड़ेंगे सत्येंद्र कुमार मौर्या

  चंदौली संसदीय सीट पर चुनाव लड़ेंगे सत्येंद्र कुमार मौर्या चंदौली  जिले में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने आ रहे है बहुजन पार्टी से सत्येंद्र कुमार मौर्या  इस बार चंदौली जिले बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया पार्टी की ओर से आज आयोजित कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार मौर्या को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया जानकारी में बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की निर्देश के बाद चंदौली संसदीय लोकसभा सीट से सत्येंद्र कुमार मौर्या के नाम मोहर लगी है इसके लिए आज जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसमें बसपा प्रत्याशी की घोषणा की गई 

हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट के बचाव में उतरी सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति

हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट के बचाव में उतरी सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की उच्च स्तरीय जांच की मांग हरदोई जिले की सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट के पक्ष में मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्रहलाद नगरी के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने नगर मजिस्ट्रेट का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।  बताते चलें कि बीते शनिवार को आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी नगरपालिका की टीम के साथ राजनैतिक दलों के नेताओं के होर्डिंग्स बैनर बोर्ड आदि हटवाने का कार्य करा रहे थे। इसी बीच लखनऊ रोड पर लगे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा के आवास के सामने रोड किनारे लगे बोर्ड को भी उखड़वा दिया।  जिस पर भाजपा नेता ने नगर मजिस्ट्रेट को ऐसा करने के लिए मना किया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा यह आचार संहिता का उल्लघंन है। जिस पर भाजपा नेता बिफर कर बोले तुम्हारे जैसे अधिकारी यहां नहीं आते। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा यह आचार संहिता का उल्लघंन है। इसमें एफ...

कोतवाली दुबग्गा पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज असलहे व 1 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

कोतवाली दुबग्गा पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज असलहे व 1 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार  लखनऊ पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर कमिश्ररेट लखनऊ के निर्देशानुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व आकाश कुलहरि, तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डा० दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी,  विश्वजीत श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली दुबग्गा लखनऊ टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति जो गश्त कर रही पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास कर रहा था उसे पकड़ा गया और तलाशी में उसके पास से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामद हुआ । पूछताछ में उसने अपना नाम गनेश कुमार पुत्र रामकुमार रावत निवासी 602/459 सीते बिहार कालोनी थाना दुबग्गा लखनऊ का बताया  जिसको गिरफ्तार कर अभियोग अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना इस तरह से है कि  19.03.2024 को दोपहर लगभग 12 बजे उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, हेट कांस्टेबल रंजीत कु...

लखनऊ में धारा 144 लागू की गई, जेसीपी लॉ & ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया लागू।

लखनऊ में धारा 144 लागू की गई, जेसीपी लॉ & ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया लागू। 17 मई तक धारा 144 रहेगी लागू, चुनाव, होली, रमजान को लेकर किया गया आदेश जारी। उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के आदेश। लखनऊ  आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सभी राजनैतिक पार्टियों तथा चुनाव से किसी भी प्रकार से सम्बद्ध समस्त व्यक्तियों / कार्यकर्ताओं / संगठनों / संघों द्वारा आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराने के लिए दिनांक 19.03.2024 से नवीन निषेधाज्ञा अंतर्गत धारा 144 सीआरपीसी जारी की गयी है। आचार संहिता का उल्लंघन करना भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 व अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध माना जायेगा। इसके अतिरिक्त मार्च व अप्रैल माह में विभिन्न महत्वपूर्ण त्योहार/कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षायें लखनऊ में आयोजित होंगी। बिना अनुमति के निर्धारित धरना स्थल को छोड़कर अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सरकारी दफ्तरों व विधानभवन के आसपास एक कि0मी0 परिधि में ड्रोन से शूटिंग, लखनऊ की सीमा के अन्दर तेज धार वाले तथा नुकीले शस्त्र अथवा आग्नेयास्त्र / ज्वलनशील पदार्थ व...

मुफलिसी में भी नही डिगे सुमित गुप्ता ने रचा इतिहास मेरठ कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर मिली पहली तैनाती

  मुफलिसी में भी नही डिगे सुमित गुप्ता ने रचा इतिहास मेरठ कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर मिली पहली तैनाती परिवार में खुशी की लहर, लोगों ने घर जाकर दी बधाई पीलीभीत  बिलसंडा।बेहद मध्ययम परिवार में जन्मे नगर निबासी सुमित गुप्ता ने अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत के दम पर वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नही की होगी।रबिबार को उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयनित होकर इस होनहार नौजवान ने बतौर उपनिरीक्षक पद पर मेरठ कोतवाली में कार्यभार ग्रहण किया तो परिवार सहित नगरवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी। नगर के वार्ड संख्या पांच के रहने बाले स्व.रमेश गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता भाई बहनों में बड़े हैं।शुरुआत में ही पढ़ाई में अव्वल रहे।घर की माली हालत ठीक न होने पर इनका परिवार दो दशक पहले देहरादून चला गया।जहां पिछले वर्ष बीमार पिता की मौत से वह टूट गए लेकिन फिर भी उनका जज्बा कम नही हुआ।देहरादून में नौकरी कर रहे हैं मां-बाप के साथ रहकर नौकरी करते हुए उन्होंने पुलिस के लिए तैयारी की।पहले सिपाही के रूप में चयनित हुए,दो वर्षों में ही परीक्षा देकर उप निरीक्षक बनकर इतिहास रच दिया। रबिबार...

आगामी चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर पश्चिमी जोन पुलिस ने क्षेत्र में किया पैदल गश्त

आगामी चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर पश्चिमी जोन पुलिस ने क्षेत्र में किया पैदल गश्त लखनऊ डीसीपी पश्चिमी डॉ दुर्गेश कुमार, एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव , एसीपी चौक राज कुमार सिंह पुराने लखनऊ के घण्टाघर क्षेत्र का किया पैदल गश्त  क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए ठाकुरगंज क्षेत्र घटने वाली घटनाओं की स्थितियों का जायजा किया समय पर उन घटनाओं का निवारण किया जाए," थाना ठाकुरगंज श्रीकान्त राय ने भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ पुलिस बल के साथ किया क्षेत्र में  गश्त। ठाकुरगंज क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घंटाघर क्षेत्र में किया पैदल गश्त।

गोमाता को 'राष्ट्रमाता' घोषित करें केंद्र सरकार

  गोमाता को 'राष्ट्रमाता' घोषित करें केंद्र सरकार युग तुलसी पार्टी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोलीशेट्टी शिवकुमार वाराणसी संसदीय सीट से लड़ेंगे चुनाव   वाराणसी गौमाता राष्ट्रमाता महाअभियान के तहत धर्मसम्राट पूज्य स्वामी करपात्री महाराज द्वारा शुरू किए गए अभियान गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाकर गोवंश हत्या मुक्त भारत बनाने हेतु राष्ट्रीय दल युग तुलसी पार्टी ने संकल्प लिया हैं। उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कोलीशेट्टी शिवकुमार ने पराड़कर भवन के गर्दे सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान कही। उन्होंने  सभी काशीवासीयो से अनुरोध किया की सभी गौभक्त गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए आगे आए और इस मुहिम से जुड़े। कोलीशेट्टी शिवकुमार ने कहा कि पार्टी भारत सरकार से मांग करती है की गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करे व गौकशी को पूरे भारत वर्ष में पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की। उन्होंने "गौ माता-राष्ट्र माता"  पर एक पोस्टर का विमोचन किया, जिससे लोगो में जन जागरण किया जा सके साथ ही कहा कि आज सनातनधर्म में गुरु का बहुत महत्व है ...

सड़क पार कर रहा 5 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार मैजिक ने मारी टक्कर, बालक की हुई मौत।

सड़क पार कर रहे 5 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार मैजिक ने मारी टक्कर, बालक की हुई मौत। नहीं थम रहा है तेज रफ्तार का कहर आए दिन होते हैं हादसे, जाने कितनो के बेटे तेज रफ्तार के होते हैं शिकार। बिजनौर  उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नगर नूरपुर बिजनौर। बुधवार सुबह मोहल्ला रविदास नगर  9:00 बजे 5 वर्षीय बालक जियान पुत्र जाहिद सड़क के किनारे खेलते हुए सड़क पार करने लगा। इसी दौरान तेज गति से आ रही मैजिक ने टक्कर मार दी जिससे जियान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मैजिक के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं पुलिस जल्द आरोपी मैजिक के ड्राइवर को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया जियान की मां पूछ रही है कि मेरा लाल कहां है अभी अभी तो घर से बाहर खेल रहा था। जियान की मौत से घर में कोहराम मच गया जिसने भी सुना वह जाहिद के घर पहुंच गया । परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

श्री श्याम ज्योत मंडल का 41वां श्री श्याम निशानोत्सव धूमधाम से मनाया गया

श्री श्याम ज्योत मंडल का 41वां श्री श्याम निशानोत्सव धूमधाम से मनाया गया ना देना चाहे कुबेर का धन, मगर सलीका सहूर देना... स्वर्णिम राजमहल विराजे कलयुग के अवतारी बाबा श्याम कोलकाता व नई दिल्ली के भजन गायकों ने भजनों की संतरगी छठा बिखेरी लखनऊ। बाबा श्याम का बाघा स्वर्ण आभूषणों, रत्नजड़ित मोतियों से अंलकृत एवं स्वर्णिम आभा वाले राजमहल में विराजे बाबा श्याम की मनमोहिनी छवि भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी अवसर था श्री श्याम ज्योत मंडल के 41वां श्री श्याम निशानोत्सव और पुण्य स्थल बना ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क, लखनऊ। भजन संध्या से पूर्व आचार्य संतोष शास्त्री, गिरिजाशंकर के नेतृत्व में 11 पुरोहितों ने सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश पूजन कर सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए गणेश का आवाहन किया तत्पश्चात बाबा श्याम की दिव्य ज्योत का प्रज्वलन हुआ। राज श्री म्यूजिकल समूह के साथ हिसार हरियाणा से आये विजय मोहन एवं मंडल सदस्यों ने बाबा श्याम की आरती एवं वंदना की।  विजय मोहन ने बाबा श्याम को बुलाते हुए कहा- 'आओ पास हमारे, अजी बैठो म्हारे सागे, की जी न लगे', 'कीर्तन की है...

ਏ ਡੀ ਸੀ ਰਾਹੀਂ ਡੀਸੀ ਤਰਨ ਤਾਰਨ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਮੰਗ ਪੱਤਰ (ਸਵਾਮੀ ਸੈਣੀ ਮੰਡ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ)

  ਏ ਡੀ ਸੀ ਰਾਹੀਂ ਡੀਸੀ ਤਰਨ ਤਾਰਨ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਮੰਗ ਪੱਤਰ  (ਸਵਾਮੀ ਸੈਣੀ ਮੰਡ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ) ਤਰਨਤਾਰਨ 5 ਮਾਰਚ(ਰਵੀ ਖਹਿਰਾ)- ਭਗਵਾਨ ਵਾਲਮੀਕਿ ਸਮਾਜ ਦਲ ਅਤੇ ਲੋਕ ਭਲਾਈ ਸੰਗਠਨ ਦੇ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਵਾਮੀ ਸੈਣੀ ਮੰਡ ਵੱਲੋਂ ਡੀ ਸੀ ਤਰਨ ਤਾਰਨ ਨੂੰ ਏ ਡੀ ਸੀ ਵਰਿੰਦਰਪਾਲ ਬਾਜਵਾ ਰਾਹੀਂ ਡੀਸੀ ਤਰਨ ਤਰਨ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਲੋਕ ਭਲਾਈ ਸੰਗਠਨ ਦੇ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਵਾਮੀ ਸੈਣੀ ਮੰਡ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦਲਿਤ ਸਮਾਜ ਦੀਆਂ ਹੱਕੀ ਮੰਗਾਂ ਜਿਵੇਂ ਕਿ ਸਗਨ ਸਕੀਮ,ਨਰੇਗਾ ਮਜ਼ਦੂਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਪਾਸੋਂ ਔਰਤਾਂ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨ ਭੱਤਾ ਦਵਾਉਣਾ, ਲਾਲ ਲਕੀਰ ਵਾਲੇ ਘਰਾਂ ਦੀਆਂ ਸਰਕਾਰੀ ਖਰਚੇ ਉੱਪਰ ਪੱਕੀਆਂ ਰਜਿਸਟਰੀਆਂ ਕਰਾਉਣਾ, ਅਤੇ ਗਰੀਬਾਂ ਦਾ  ਬੈਂਕਾਂ ਦਾ ਅਤੇ ਮਾਈਕਰੋਨਸ ਕੰਪਨੀਆਂ ਦਾ ਕਰਜ਼ਾ ਮਾਫ ਕਰਾਉਣਾ ,ਅਤੇ ਹੋਰ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਜੋ ਕਿ ਦਲਿਤ ਸਮਾਜ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਲਈ ਜਰੂਰੀ ਹਨ । ਅੱਜ ਇਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਡੀਸੀ ਤਰਨ ਤਰਨ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਜੇਕਰ ਸਾਡੀਆਂ ਇਹ ਮੰਗਾਂ ਵੱਲ ਜਲਦ ਧਿਆਨ ਨਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ। ਤਾਂ ਆਉਣ ਵਾਲੀ ਲੋਕ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਇਸਦਾ ਖਮਿਆਜਾ ਭੁਗਤਣਾ ਪਵੇਗਾ ।  ਇਸ ਸਮੇਂ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਚੇਅਰਮੈਨ ਗੁਰਸੇਵਕ ਸਿੰਘ ਖੋਖਰ ਯੂਥ ਵਿੰਗ, ਹੀਰਾ ਸਿੰਘ ਲਾਲਪੁਰ, ਸੰਗਠਨ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਝੰਡੇਰ , ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਧਾਨ ਗੁਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪ...

विधायक रंधावा ने डेरा जगाधरी में 57.50 लाख रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की

  विधायक रंधावा ने डेरा जगाधरी में 57.50 लाख रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की   पिछली सरकारों के दौरान विकास कार्य केवल शिलान्यासों तक ही सीमित थे: रंधावा  डेराबस्सी पिछली सरकारों के दौरान गांव डेरा जगाधरी में लगाए गए शिलान्यास साबित करते हैं कि परंपरागत पार्टियों की विकास गतिविधियां शिलान्यासों तक ही सीमित थीं। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद गांव में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। ये बातें हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने डेराबस्सी नगर परिषद के गांव डेरा जगाधरी में 57.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का कामशुरू करते हुए कहीं। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती आसु उपनेजा, कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज, जेई तारा चंद, आप नेता नरेश उपनेजा, पार्षद कुलविंदर कौर, पार्षद हरविंदर पटवारी, आप नेता सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक एवं शहरवासी उपस्थित थे।  विधायक रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत आने वाले गांव डेरा जगाधरी में 30 लाख रुपये की लागत से समसन घाट की चार दीवारी और सड़क को पक्का किया जाएगा...

डेराबस्सी शहर में विकास कार्यों में आई तेजी, विधायक रंधावा द्वारा विभिन्न वार्डों में 3 करोड़ 21 लाख के विकास कार्यों की शुरूआत । ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੇ ਫੜੀ ਰਫ਼ਤਾਰ, ਵਿਧਾਇਕ ਰੰਧਾਵਾ ਵੱਲੋਂ ਵੱਖ ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ 'ਚ 3 ਕਰੋੜ 21 ਲੱਖ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ

  डेराबस्सी शहर में विकास कार्यों में आई तेजी, विधायक रंधावा द्वारा विभिन्न वार्डों में 3 करोड़ 21 लाख के विकास कार्यों की शुरूआत  मोहाली / डेराबस्सी, 7 मार्च क्षेत्रीय विधायक कुलजीत सिंह रंधावा की ओर से डेराबस्सी शहर में रोजाना करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं।  इसी श्रृंखला के तहत विधायक रंधावा ने शहर के विभिन्न वार्डों में 3 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्यों की शुरुआत की।  इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष सुश्री आशु उपनेजा, कर्ज साधक अधिकारी जगजीत सिंह जज, जे.ई.  तारा चंद, आप नेता नरेश उपनेजा समेत ब्लॉक अध्यक्ष और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक कुलजीत रंधावा ने आज 16वीं विधानसभा सत्र के व्यस्त कार्यक्रम में से अपना कीमती समय निकालकर वार्ड नंबर 16 के गांव बाकरपुर में रेलवे लाइन से गुरुद्वारा साहिब तक सड़क पर 32.90 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉक टाइलें, वार्ड नंबर 16 में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप और गलियों की मरम्मत के लिए 30 लाख , वार्ड नंबर 18 में गुरु नानक कॉलोनी से बरसाती चौ तक 24.76 लाख रुपये की ल...

भाजपा पंजाब महिला मोर्चा ने पटियाला में नारी शक्ति वंदन यात्रा निकाली

भाजपा पंजाब महिला मोर्चा ने पटियाला में नारी शक्ति वंदन यात्रा निकाली विभिन्न महिला केंद्रित योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है: जय इंदर कौर पटियाला भारतीय जनता पार्टी के आउटरीच कार्यक्रम के अनुरूप, पंजाब महिला मोर्चा ने अध्यक्ष जय इंदर कौर के नेतृत्व में पटियाला में एक विशाल नारी शक्ति वंदन यात्रा निकाली। यह यात्रा पंजाब के हर जिले में निकाली गई, जिसका उद्देश्य भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को उजागर करना था। सभा को संबोधित करते हुए जय इंदर कौर ने कहा, "माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दस वर्षों में महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर भारत की महिलाओं के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। मोदी सरकार की योजनाओं के कारण आज महिलाएं न केवल बराबरी पर आ गई हैं बल्कि कई क्षेत्रों में पुरुषों से भी आगे निकल गई हैं। महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लाकर मोदी सरकार ने उच्चतम स्तर पर समावेशी शासन सुनिश्चित करने की ...

सांसद प्रणीत कौर ने अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

  सांसद प्रणीत कौर ने अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई पटियाला/राजपुरा पटियाला की सांसद प्रणीत कौर और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर ने आज पटियाला रेलवे स्टेशन और राजपुरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

राजपुरा थाना सदर राजपुरा पुलिस ने 9 किलो चरस के साथ तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

राजपुरा थाना सदर राजपुरा पुलिस ने 9 किलो चरस के साथ तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पटियाला   राजपुरा थाना सदर राजपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है 9 किलो चरस के साथ तीन महिलाओं को और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है । प्रेस को जानकारी देते हुए एस.आई  गुरसेवक सिंह, SHO सदर राजपुरा पुलिस स्टेशन ने कहा कि हम मादक पदार्थों के तस्करों पर कठोर कार्यवाही करेंगे क्षेत्र में नशीला पदार्थ के कारोबार की रोकथाम के लिए मुहिम और तेज होगी।  बिक्रमजीत सिंह बराड़ डीएसपी सर्कल राजपुरा के निर्देशानुसार वरुण शर्मा एसएसपी पटियाला द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत नशे की रोकथाम के प्रयासों के संबंध में एएसआई अमरजीत सिंह दिनांक 6-3-2024। चौकी प्रभारी बसंतपुरा पुलिस पार्टी के साथ बसंतपुरा गांव में मुख्य जीटी रोड के सामने एजीएम रिसॉर्ट की घेराबंदी कर ली थी।  नाकाबंदी के दौरान राजपुरा की ओर से आ रही एक बस नाकाबंदी के कारण धीमी हो गई, नाकाबंदी के पीछे आरोपी कुसुम देवी पत्नी फागुन साहनी निवासी नायक टोला जिला पुछरिया (बिहार) ...

एक करोड़ से अधिक रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

  एक करोड़ से अधिक रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण  - विधायक निधि के एक करोड़ से अधिक रुपए के विकास कार्य ग्रामीणों को समर्पित  बुलंदशहर  शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र के गांव लोहरा, खखूड़ा सहित फतेहगढ़ में मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत करीब एक करोड़ से अधिक रुपए की लगात से हुए विकास कार्यों का भाजपा नेता कुश शर्मा ने लोकार्पण किया है। उसी दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा के गांव लोहरा, खखूड़ा सहित फतेहगढ़ विधायक अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत करीब एक करोड़ से अधिक रुपए की लगात से सीसी रोड, नाले सहित अन्य कार्य पूरे हुए हैं। गुरुवार को शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के पुत्र कुश शर्मा सभी गांव में जाकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुछ शर्मा ने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। जहां उन्होंने 2024 में एक बार फिर मोदी की सरकार बनाने की अपील की है उन्होंने कहा सभी लोग कमल के फूल पर बटन दबाकर य...

निशुल्क शिविर का किया शुभारंभ

  निशुल्क शिविर का किया शुभारंभ  छतारी : गुरुवार की शाम महाशिवरात्रि के मौके पर अलीगढ़ अनूपशहर रोड स्थित गांव बरखेड़ा हसनगढी गेट पर शिविर (भंडारे) का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता कुश शर्मा ने भगवान भोले शंकर की प्रतिमा के आगे दीप लगाकर किया।  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिव भक्तों की सेवा भी की। इस मौके पर शिवकुमार, सतीश चंद्र लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, सुशील कुमार, राजीव कुमार उर्फ राजू, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

साहिबाबाद के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद प्रथम गाजियाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

साहिबाबाद के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद प्रथम गाजियाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया । गाजियाबाद  जिलाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद महानगर भाजपा संजीव शर्मा के नेतृत्व में आज यूपी गेट और मोहन नगर मंदिर पर साहिबाबाद के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुनील शर्मा का शपथ ग्रहण के बाद प्रथम गाजियाबाद आगमन पर भव्य एवं शानदार स्वागत किया गया।।साहिबाबाद की जनता ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागेदारी दिखाई। विधायक व कैबिनेट मंत्री के साथ खूब जश्न बनाया गया मंत्री जी का काफिला देखने लायक था। क्षेत्रीय लोग सुबह से ही अपने अपने घरों के बाहर अपने मंत्री की झलक पाने को बेताब थे। मंत्री जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अपनी क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया।

जनपद में यूपी बिहार बॉर्डर की सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़।

जनपद में यूपी बिहार बॉर्डर की सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़। सोनभद्र उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में लगातार सड़क हादसों हो रहे हैं और प्रतिदिन इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है उसके बाद भी यातायात और आरटीओ विभाग नियमों कुम्भकरणी नींद में सो रहा हैं। पूरे जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड बने हुए हैं जिनमें बिना परमिट की गाड़ियां फर्राटे से दौड़ रही हैं। नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन के खिलाफ परिवाहन विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते। आपको बता दे कि नगवा ब्लाक क्षेत्र जो उत्तर प्रदेश - बिहार बॉर्डर की सड़कों पर रोज सैकड़ों वाहन दौड़ रहे इन डग्गामार वाहनों से हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जल्दी पहुंचाने का लालच देकर सवारियों को इन डग्गामार वाहन में ठुस ठुस कर भरा जाता है फिर भेड़ बकरी की तरह बैठें लोगों को लेकर छोटी-छोटी उम्र के चालक जो आधी सीट पर बैठकर वाहन को चलाते हैं और तो और वाहनों की खुली छत पर सवारियां बैठाई जाती हैं। जल्द पहुंचाने और एक ज्यादा फेरा लगाने के चक्कर में वाहन बहुत तेज रफ्तार से चलायी जा रही हैं अपने...

खडूर साहिब से बड़ी संख्या में बीबी का जुलूस बीबी रणजीत कौर कल्ला के नेतृत्व में शंभू बॉर्डर फ्रंट के लिए रवाना हुआ।

खडूर साहिब से बड़ी संख्या में बीबी का जुलूस बीबी रणजीत कौर कल्ला के नेतृत्व में शंभू बॉर्डर फ्रंट के लिए रवाना हुआ। पटियाला   आज दिनांक 7, 3, 24 को किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब जॉन शहीद बाबा ब्लॉका सिंह जी, जॉन खडूर साहिब, जॉन श्री गुरु अंगद देव जी की शोभा यात्रा बीबी रणजीत कौर कल्ला के नेतृत्व में ऐतिहासिक शहर खडूर साहिब से रवाना हुई।  इस अवसर पर बीबी रणजीत कौर कल्ला ने कहा कि इस जत्थे को आगे बढ़कर राज्य जत्थे में शामिल होना चाहिए, आज रात को गुरुद्वारा श्री ज्योति सरूप साहिब श्री फतेहगढ़ साहिब में रुकेगी और सुबह सबसे आगे छोटे साहिबजादों का अभिनंदन व हाजिरी लगाई जाएगी .  इस मौके पर प्रेस सचिव भूपिंदर सिंह भिंडा खडूर साहिब और प्रधान नवतेज सिंह एकलगड्डा ने कहा कि 8 मार्च महिला दिवस और शंभू बॉर्डर पर हुए किसान मोर्चे के समर्थन में हर जिले और जोना से बिबिया तक की महिलाएं किसान बनाने के लिए आई हैं मोर्चा सफल।इस मौके पर जोन अध्यक्ष इकबाल सिंह वारिंग, पाखर सिंह लालपुर और मुख्तियार सिंह बिहारीपुर बड़े कारवां के साथ रवाना हुए।  इस मौके पर कंवलजीत सिंह दीनेवाल, चमकौर सि...

नगर निगम लखनऊ वित्तीय वर्ष 2024 कर जमा करने के लिए अलग-अलग जगह लगाया जा रहे काउंटर सार्वजनिक अवकाश के दिन भी गृहकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

नगर निगम लखनऊ वित्तीय वर्ष 2024 कर जमा करने के लिए अलग-अलग जगह लगाया जा रहे काउंटर सार्वजनिक अवकाश के दिन भी गृहकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लखनऊ  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति का अंतिम माह चल रहा है। इस अवधि में करदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में गृहकर जमा करने की सम्भावना है। साथ ही विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की पूर्ति हेतु वर्तमान माह में विशेष प्रयास किए जाने है। गृहकरदाताओं की सुविधा तथा नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मार्च माह सार्वजनिक अवकाश दिनांक 08, 09 व 10 मार्च, 2023 को समस्त जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर सामान्य दिवसो की भाँति गृहकर संबंधित कार्यो हेतु खुले रहेगें।  अतः गृहकरदाताओं से अपील की जाती है कि इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक की संख्या में गृहकर जमा कराये।

दो दिवसीय जगद्गुरु विश्वाराध्य जयन्ती का शुभारम्भ किया गया

 दो दिवसीय जगद्गुरु विश्वाराध्य जयन्ती का शुभारम्भ किया गया वाराणसी  जंगमबाडी स्थित जंगनबाडी मठ में संस्थापक जगद्गुरु विश्वाराध्य का जयन्ती महोत्सव प्रात: ९ बजे जगद्गुरु १००८ डॉ. चन्द्रशेखर ● शिवाचार्य महास्वामी एवं १००८ हों. मल्लिकार्जुन विश्वाराध्य महास्वामी के करकमलों से पंचाचार्य ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के दूसरी श्रृंखला में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला जगद्गुरु विश्वाराध्य विश्वभारती पुरस्कार इस वर्ष आचार्य राजाराम शुक्ल को प्रदान किया। इसी प्रकार दुसरा कोडीमठ संस्कृत साहित्य पुरस्कार सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय के डॉ. द्विव्यचेतन ब्रह्मचारी को तथा इस वर्ष का आचार्य व्रजवल्लभद्विवेदी शैव भारती पुरस्कार डॉ. रमाकान्त पाण्डेय को प्रदान किया गया तथा लि. सौ.सिन्धु सुभाष म्हमाने मातृशक्ति पुरस्कार काशीहिन्दू विश्वविद्यालय की प्रो. स्वरवन्दना शर्मा को एवं जयदेव हिन्दी साहित्य पुरस्कार ख्यातिलब्ध लेखक आलोक पराडकर को तथा पं चाचार्य पंचसूत्राणि गौरव पुरस्कार प्रो. वागीश दिनकर हापुड़ उ.प्र. को प्रदान किया गया। शिवार्पण की श्रृंखला में जगद्गुरु १००८ डॉ. चन्द्रशेखर शिवाचार्य महास...

आस्था का प्रतीक प्राचीन पाताली शिव मंदिर गुन्नौर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से सजावट की गई।

आस्था का प्रतीक प्राचीन पाताली शिव मंदिर गुन्नौर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से सजावट की गई। संभल गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गुन्नौर मौहल्ला तार में पाताली शिव मंदिर गुन्नौर में मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से मंदिर प्रबंधक अखिलेश यादव , कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मेघसिंह यादव, उपा. यसपाल यादव, समाज सेवी विनीत माथुर, भूदेव सागर, अरविंद कुमार अजय कुमार आदि लोगो की व्यवस्था में महा शिव रात्रि के पर्व में कबाडियो के खान पान की व्यवस्था व उनके ठहरने की व्यवस्था में व विशेस रूप से मंदिर की व्यवस्था कराई गई है।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने जिलाधिकारी मीरजापुर को माँ विन्ध्यवासिनी का स्मृति चिन्ह सेवा पथ दर्पण स्मारिका 2024 प्रदान किया।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने जिलाधिकारी मीरजापुर को माँ विन्ध्यवासिनी का स्मृति चिन्ह सेवा पथ दर्पण स्मारिका 2024 प्रदान किया। मिर्ज़ापुर  उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जोन सचिव संजय श्रीवास्तव एवं जिला सचिव विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मीरजापुर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन को माँ विन्ध्यवासिनी का स्मृति चिन्ह सेवा पथ दर्पण स्मारिका 2024 प्रदान किया गया एवं जेल अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी को सेवा पथ दर्पण स्मारिका 2024 प्रदान किया गया जिसमें जोन सचिव ने जिलाधिकारी को समिति के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह संस्था जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है और यह प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित है इसके मुख्य संरक्षक माननीय राज्यपाल उ० प्र० एवं अध्यक्ष समाज कल्याण मंत्री  अरूण असीम हैं। जिलाधिकारी ने संस्था को हर सम्भव मदद का अश्वासन दिया। इस अवसर पर मयंक कुमार (कोषाध्यक्ष) , सागर कसेरा (सहसचिव) विकास शर्मा (संगठन सचिव) जय कुमार विश्वकर्मा (विधिक सलाहकार ) , सुमित गुप्ता (सह संगठन सचिव) अभय त्रिपाठी (मीडिया प...

घर से लापता बालिका को पत्रकार ने पहुंचाया घर

घर से लापता बालिका को पत्रकार ने पहुंचाया घर 6 वर्षीय बालिका के मददगार बनें राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी विंध्याचल अभय कुमार त्रिपाठी  मिर्ज़ापुर  पडरी थाना क्षेत्र में एक बालिका जो चुनार थाना क्षेत्र के समसपुर गाँव की है वह रास्ता भटक गई और इधर-उधर रोते जा रही थी कि राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी की नज़र उस बालिका पर पड़ी और उसकी मददगार बनें। मामला इस तरह से है कि पंडरी थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बालिका रोते हुए बदहाली की स्थिति में जा रही थी उसी समय राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी भी उसी रास्ते से निकले उन्होंने बालिका को देखा और उसके पास पहुंचे और रोने का कारण पूछा तो बालिका ने बताया कि उसका नाम साक्षी निषाद है वह दो महीने पूर्व समसपुर गाँव में अपने ननिहाल आयी थी रास्ता भटक गई है पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी ने पडरी पुलिस को सूचित किया और थाना पुलिस के माध्यम से बालिका को उसके घर पहुंचाया इस अति सराहनीय कार्य के लिए अभय कुमार त्रिपाठी की क्षेत्र में चर्चा हो रही हैं।  घटना के संबंध में स्...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल द्वारा आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल द्वारा आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। संभल  आज दिनाँक 07.03.2024 को जिलाधिकारी जनपद सम्भल मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आगामी त्यौहारों तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद सम्भल में अपराध नियन्त्रण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद के धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी । गोष्ठी में सभी से उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से मनाने हेतु जागरुक किया गया।जिला अधिकारी ने कहा अगर कोई अराजक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।  बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनायें । जिससे समाज में सद्भाव और शांति कायम रखी जा सके । जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस/डायल-112 लगातार भ्रमणशी...

जिंदल स्टील एंड पावर के चैनल पार्टनर और वितरक कार्तिक स्टील्स ने वार्षिक डीलर मीट 2024 का आयोजन किया।

जिंदल स्टील एंड पावर के चैनल पार्टनर और वितरक कार्तिक स्टील्स ने वार्षिक डीलर मीट 2024 का आयोजन किया। वाराणसी  जिंदल स्टील एंड पावर के चैनल पार्टनर और प्रतिष्ठित वितरक कार्तिक स्टील्स ने 6 मार्च को होटल रमाडा में अपनी पंथर एक्स वार्षिक डीलर मीट 2024 का आयोजन किया। इस बैठक में जिंदल स्टील्स एंड पावर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 150 अधिकृत डीलरों ने भाग लिया। दीपक जयसवाल और सुभाष जयसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। एस. के प्रधान (सीएमओ), पारस शर्मा (उत्तर प्रमुख), अमित गुप्ता (बिजनेस प्रमुख), प्रभाव सिंह (शाखा प्रमुख), कपिल देव शर्मा जेडएसएम) ने डोलर्स मीट का उ‌द्घाटन किया और इस अवसर को संचोधित किया। डीलर्स मीट के बाद पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया। पुरस्कार अमित गुप्ता द्वारा वितरित किए गए, मीट का समापन प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका मिस रचना चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत लाइव न्यूजिकल शो के साथ हुआ। सुभाष जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया

अमीनाबाद थाना परिसर में त्योंहार को शान्ति पूर्वक कराने के लिए पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई सम्पन्न।

अमीनाबाद थाना परिसर में त्योंहार को शान्ति पूर्वक कराने के लिए पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई सम्पन्न। लखनऊ लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में त्योंहार को शान्ति पूर्वक कराने के लिए अमीनाबाद थाने में पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ थान प्रभारी सुनील कुमार आजाद व थाना कैसरबाग ए. सी. पी. रत्नेश सिंह तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग व व्यापारी नेताओं पहुंचे।  आए हुए सभी सम्मानित लोगों ने शिवरात्रि, होली, रमजान एवं ईद के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाने को लेकर चर्चा कि गई। त्योंहारों को लेकर सबको बताया गया कि किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं उत्पन्न होनी चाहिए जिससे माहौल बिगाड़ें और जिला प्रशासन द्वारा जो भी आदेश दिया जाएगा उन आदेशों का पालन किया जाएगा हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रक्खी जाए किसी प्रकार के नारे बाजी लगाने वालो पर तत्काल शिकंजा कसा जाएगा और उसपर तत्काल कार्यवाही होगी।  यदि किसी तरह कि कोई घटना घटित होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के थाना चौकी पर सम्पर्क करें तत्काल कार्यवाही की जाएगी वहीं थान प्रभारी सुनील कुमार आजाद न...

राहुल गांधी इस बार भी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव

राहुल गांधी इस बार भी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव लखनऊ कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी खबर मिली है कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे जिसकी घोषणा पार्टी द्वारा जल्द ही की जाएगी यह जानकारी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दी है।  कांग्रेस अपनी पारिवारिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगी अमेठी और रायबरेली से नेहरू गांधी परिवार का सदस्य लोकसभा का चुनाव लड़ता है जो इस चुनाव में भी देखने को मिलेगा। लोकसभा 2024 का चुनाव अमेठी सीट से लड़ेंगे राहुल 2004, 2009 और 2014 में तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं राहुल 2019 में स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे राहुल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी है अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार जल्द ही दिल्ली से उत्तर प्रदेश आएगी कांग्रेस की एक टीम। प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दी जानकारी BJP और कांग्रेस का अमेठी सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे राज्य के लिए 4200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की

  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे राज्य के लिए 4200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की फरीदाबाद  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश के लिए 4200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की.  वहीं, सूबे के सभी 22 केंद्रों पर 938 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 392 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही 2684 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 679 परियोजनाओं की सूची भी जारी की गई. सीएम ने फरीदाबाद में 214 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ मोहना रोड पर PWD की परियोजना का शिलान्यास किया. पंचकुला पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने पंचकुला की जनता को कई सौगातें भी दी हैं। पिछले 10 वर्षों में पंचकुला में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज पंचकुला विकसित हो चुका है, पंचकुला में 5000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हो चुकी हैं। स्पीकर ने कहा कि कालका में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में वृद्धि हो रही है। आज पंचकूला में परिवहन भवन का शिलान्यास हुआ है। 10 वर्षों म...

पोस्टमार्टम हाउस में नया कारनामा पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी ही बदल गई डेड बॉडी बदलने से परेशान हुए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

पोस्टमार्टम हाउस में नया कारनामा पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी ही बदल गई डेड बॉडी बदलने से परेशान हुए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा लखनऊ पोस्टमार्टम हाउस इस समय लगातार चर्चा में हैं कभी आएं हुए परिजनों से पोस्टमार्टम के बदले पैसे लेने के आरोप या जल्दी पोस्टमार्टम कराने के बदले रुपए लेने व कर्मचारियों के खराब व्यवहार के आरोप रोज लगाएं जाते हैं पर इस बार तो लापरवाही की हद ही पार हो गई अब नया मामला यह है कि शव ही बदल दिया। संध्या नामक युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था पर पोस्टमार्टम के बाद किसी अन्य युवती का शव परिजनों को कर्मचारियों ने सौंपा दिया पहचान होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। डेड बॉडी बदलने की बात पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने कही, जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में हड़कंप मच गया  संध्या प्रजापति नामक युवती की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए गई थी और पोस्टमार्टम के बाद उसकी जगह किसी और की डेड बॉडी दें दी गई। परिजनों के हंगामा देखकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में ले लिया । संध्या की डेड बॉडी की जगह किसी अन्य मृतका की डेड बॉडी थमाई संध्या के शव ...