कोतवाली दुबग्गा पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज असलहे व 1 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
लखनऊ
पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर कमिश्ररेट लखनऊ के निर्देशानुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व आकाश कुलहरि, तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डा० दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, विश्वजीत श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली दुबग्गा लखनऊ टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति जो गश्त कर रही पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास कर रहा था उसे पकड़ा गया और तलाशी में उसके पास से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामद हुआ ।
पूछताछ में उसने अपना नाम गनेश कुमार पुत्र रामकुमार रावत निवासी 602/459 सीते बिहार कालोनी थाना दुबग्गा लखनऊ का बताया जिसको गिरफ्तार कर अभियोग अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
घटना इस तरह से है कि 19.03.2024 को दोपहर लगभग 12 बजे उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, हेट कांस्टेबल रंजीत कुमार के थाना क्षेत्र से कानपुर बाईपास दुबग्गा पर गश्त कर रहे थे कि पालिगान के कांस्टेबल अरुण कुमार व कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव मिले जिनके साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए सीते बिहार कालोनी पहुँचा कि ट्रान्सफार्मर के पास खडे एक व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर भागने लगा पुलिस टीम ने भागने वाले व्यक्ति को पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम गनेश कुमार पुत्र रामकुमार रावत निवासी 602/459 सीते बिहार कालोनी थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष बताया तथा तलाशी ली गयी जिसके कब्जे से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
अभियुक्त गनेश कुमार को गिरफ्तार कर थाने पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह कोतवाली दुबग्गा लखनऊ के साथ हेट कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव कोतवाली दुबग्गा लखनऊ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थे।