नगर निगम लखनऊ वित्तीय वर्ष 2024 कर जमा करने के लिए अलग-अलग जगह लगाया जा रहे काउंटर सार्वजनिक अवकाश के दिन भी गृहकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
नगर निगम लखनऊ वित्तीय वर्ष 2024 कर जमा करने के लिए अलग-अलग जगह लगाया जा रहे काउंटर
सार्वजनिक अवकाश के दिन भी गृहकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
लखनऊ
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति का अंतिम माह चल रहा है। इस अवधि में करदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में गृहकर जमा करने की सम्भावना है। साथ ही विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की पूर्ति हेतु वर्तमान माह में विशेष प्रयास किए जाने है।
गृहकरदाताओं की सुविधा तथा नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मार्च माह सार्वजनिक अवकाश दिनांक 08, 09 व 10 मार्च, 2023 को समस्त जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर सामान्य दिवसो की भाँति गृहकर संबंधित कार्यो हेतु खुले रहेगें।
अतः गृहकरदाताओं से अपील की जाती है कि इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक की संख्या में गृहकर जमा कराये।