हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे राज्य के लिए 4200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे राज्य के लिए 4200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की
फरीदाबाद
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश के लिए 4200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की. वहीं, सूबे के सभी 22 केंद्रों पर 938 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 392 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही 2684 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 679 परियोजनाओं की सूची भी जारी की गई.
सीएम ने फरीदाबाद में 214 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ मोहना रोड पर PWD की परियोजना का शिलान्यास किया.
पंचकुला पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने पंचकुला की जनता को कई सौगातें भी दी हैं। पिछले 10 वर्षों में पंचकुला में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज पंचकुला विकसित हो चुका है, पंचकुला में 5000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हो चुकी हैं।
स्पीकर ने कहा कि कालका में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में वृद्धि हो रही है। आज पंचकूला में परिवहन भवन का शिलान्यास हुआ है। 10 वर्षों में जो विकास हुआ, वह 50 वर्षों में नहीं हुआ।
सीएम के चीफ मीडिया कोआर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने बताया कि करनाल में 127 करोड़ की लागत से बनने वाले खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक के फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। 114 करोड़ की लागत से तैयार हुई महेंद्रगढ़ में सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। 112 करोड़ की लागत से चरखी दादरी में शुरू की गई सिंचाई योजना का भी उद्घाटन किया।
100 करोड़ की लागत से बनने वाली फतेहाबाद जेल और पंचकूला में 87 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन की आधारशिला रखी।हरियाणा में 1 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के सदस्य रोडवेज की सामान्य बसों में 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला से की। इसमें 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को फायदा होगा। पहले चरण में 50 लाख कार्ड बनेंगे, जो गरीबों को दिए जाएंगे। बस में यात्रा करते वक्त कंडक्टर कार्ड को स्वाइप करके लौटा देगा और उसके बाद टिकट देगा।