आस्था का प्रतीक प्राचीन पाताली शिव मंदिर गुन्नौर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से सजावट की गई।
आस्था का प्रतीक प्राचीन पाताली शिव मंदिर गुन्नौर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से सजावट की गई।
संभल
गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गुन्नौर मौहल्ला तार में पाताली शिव मंदिर गुन्नौर में मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से मंदिर प्रबंधक अखिलेश यादव , कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मेघसिंह यादव, उपा. यसपाल यादव, समाज सेवी विनीत माथुर, भूदेव सागर, अरविंद कुमार अजय कुमार आदि लोगो की व्यवस्था में महा शिव रात्रि के पर्व में कबाडियो के खान पान की व्यवस्था व उनके ठहरने की व्यवस्था में व विशेस रूप से मंदिर की व्यवस्था कराई गई है।