मुफलिसी में भी नही डिगे सुमित गुप्ता ने रचा इतिहास मेरठ कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर मिली पहली तैनाती
मुफलिसी में भी नही डिगे सुमित गुप्ता ने रचा इतिहास
मेरठ कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर मिली पहली तैनाती
परिवार में खुशी की लहर, लोगों ने घर जाकर दी बधाई
पीलीभीत
बिलसंडा।बेहद मध्ययम परिवार में जन्मे नगर निबासी सुमित गुप्ता ने अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत के दम पर वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नही की होगी।रबिबार को उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयनित होकर इस होनहार नौजवान ने बतौर उपनिरीक्षक पद पर मेरठ कोतवाली में कार्यभार ग्रहण किया तो परिवार सहित नगरवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी।
नगर के वार्ड संख्या पांच के रहने बाले स्व.रमेश गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता भाई बहनों में बड़े हैं।शुरुआत में ही पढ़ाई में अव्वल रहे।घर की माली हालत ठीक न होने पर इनका परिवार दो दशक पहले देहरादून चला गया।जहां पिछले वर्ष बीमार पिता की मौत से वह टूट गए लेकिन फिर भी उनका जज्बा कम नही हुआ।देहरादून में नौकरी कर रहे हैं मां-बाप के साथ रहकर नौकरी करते हुए उन्होंने पुलिस के लिए तैयारी की।पहले सिपाही के रूप में चयनित हुए,दो वर्षों में ही परीक्षा देकर उप निरीक्षक बनकर इतिहास रच दिया।
रबिबार को आखिरकार उनकी पहली ज्वाइनिंग उपनिरीक्षक पद पर मेरठ कोतवाली में हुई तो घर मे खुशी की लहर दौड़ गयी।दोपहर ही वह अपने गृह नगर पहुंचे और परिवार के साथ मिलकर खुशियां साझा कीं।
नगर पंचायत की सभासद शालिनी जायसवाल,अधिवक्ता आशीष सक्सेना,बैभव सक्सेना,संजीव गुप्ता,कुणाल गुप्ता सहित तमाम लोगों ने सुमित गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनकी हौंसलाफ़जाई करते हुए उन्हें पताका पहनाकर सम्मानित किया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।