पोस्टमार्टम हाउस में नया कारनामा पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी ही बदल गई डेड बॉडी बदलने से परेशान हुए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
पोस्टमार्टम हाउस में नया कारनामा पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी ही बदल गई
डेड बॉडी बदलने से परेशान हुए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
लखनऊ
पोस्टमार्टम हाउस इस समय लगातार चर्चा में हैं कभी आएं हुए परिजनों से पोस्टमार्टम के बदले पैसे लेने के आरोप या जल्दी पोस्टमार्टम कराने के बदले रुपए लेने व कर्मचारियों के खराब व्यवहार के आरोप रोज लगाएं जाते हैं पर इस बार तो लापरवाही की हद ही पार हो गई अब नया मामला यह है कि शव ही बदल दिया।
संध्या नामक युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था पर पोस्टमार्टम के बाद किसी अन्य युवती का शव परिजनों को कर्मचारियों ने सौंपा दिया पहचान होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया।
डेड बॉडी बदलने की बात पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने कही, जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में हड़कंप मच गया
संध्या प्रजापति नामक युवती की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए गई थी और पोस्टमार्टम के बाद उसकी जगह किसी और की डेड बॉडी दें दी गई।
परिजनों के हंगामा देखकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में ले लिया ।
संध्या की डेड बॉडी की जगह किसी अन्य मृतका की डेड बॉडी थमाई
संध्या के शव को लेकर गुल्लाला घाट अंतिम संस्कार के लिए पहुची तो परिजनों को डेड बॉडी बदलने का पता चला ।