घर से लापता बालिका को पत्रकार ने पहुंचाया घर
6 वर्षीय बालिका के मददगार बनें राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी विंध्याचल अभय कुमार त्रिपाठी
मिर्ज़ापुर
पडरी थाना क्षेत्र में एक बालिका जो चुनार थाना क्षेत्र के समसपुर गाँव की है वह रास्ता भटक गई और इधर-उधर रोते जा रही थी कि राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी की नज़र उस बालिका पर पड़ी और उसकी मददगार बनें।
मामला इस तरह से है कि पंडरी थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बालिका रोते हुए बदहाली की स्थिति में जा रही थी उसी समय राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी भी उसी रास्ते से निकले उन्होंने बालिका को देखा और उसके पास पहुंचे और रोने का कारण पूछा तो बालिका ने बताया कि उसका नाम साक्षी निषाद है वह दो महीने पूर्व समसपुर गाँव में अपने ननिहाल आयी थी रास्ता भटक गई है पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी ने पडरी पुलिस को सूचित किया और थाना पुलिस के माध्यम से बालिका को उसके घर पहुंचाया इस अति सराहनीय कार्य के लिए अभय कुमार त्रिपाठी की क्षेत्र में चर्चा हो रही हैं।
घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि 6 वर्षीय बालिका साक्षी निषाद दो महीने पूर्व समसपुर गाँव में अपने ननिहाल में नाना के घर आई थी बालिका के पिता लवकुश व माता रीता देवी आगरा में किसी प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं वह लोग पूरे परिवार सहित आगरा में ही निवास करते हैं उपरोक्त बालिका गांव से रास्ता भटक कर पडरी थाना क्षेत्र में आ गई थी और टेढ़ा गाँव के सामने हाइवे के किनारे खड़ी होकर रो रही थी इसी बीच पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी किसी समाचार के कवरेज हेतु डगमगपुर की ओर जा रहे थे तभी पत्रकार त्रिपाठी जी की नजर रो रही बालिका पर पड़ी तो वह उसके पास गए और रोने का कारण पूछा तो बालिका ने बताया की उसका ननिहाल समसपुर गाँव में है और वह भटक कर यहाँ आ गई है वह अपने नाना नानी के घर जाना चाहती हैं।
पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी ने अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना पडरी को दी पत्रकार की सूचना पर पडरी थाना पुलिस बालिका को थाने ले आयी तो उसने बताया कि वह कल से भूखी है जिसके बाद थाने में पत्रकार त्रिपाठी जी ने बिस्कुट, नमकीन व चकलेट आदि मंगवा कर बालिका को खाने के लिए दिया ।
बाद मे प्रभारी निरीचक वीरेंद्र सिंह ने समसपुर गाँव के प्रधान के माध्यम से बालिका के नाना झुल्लर व नानी पच्चो देवी को फोन से सूचना देकर थाने पर बुलवाया और पत्रकार अभय त्रिपाठी की मौजूदगी मे बालिका को उसके नाना - नानी को सौंप दिया। राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मंडल प्रभारी पत्रकार अभय कुमार त्रिपाठी के इस नेक कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त हो गई जिसने भी सुना वह पत्रकार की प्रशंसा कर रहा है।