सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थाना अमीनाबाद पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिसमें एक महिला भी शामिल

थाना अमीनाबाद पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता लोगों के साथ ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिसमें एक महिला भी शामिल ठगी का शिकार हुए लोगों ने थाना अमीनाबाद में दर्ज कराया था मुकदमा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई गैंग के बाकी सदस्य फरार। करोड़ों का चूना लगा चुके हैं शातिर दिमाग अपराधी  लखनऊ ठगी करने शातिर दिमाग दो अभियुक्तों को थाना अमीनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें शानू आरफीन पत्नी अल्ताफ अहमद निवासी महानगर, सूर्या अपार्टमेंट छन्नी लाल चौराहे लखनऊ। इनका एक साथी अभी फरार है जो की शानू आरफीन का भाई है जिसका नाम इमरान निवासी महानगर, सूर्या अपार्टमेंट छन्नी लाल चौराहे लखनऊ। मामला इस तरह से है कि राजधानी लखनऊ में जालसाज़ महिला द्वारा लोगों को दो गुना पैसा करने के नाम पर गरीबों को ठगने का मामला प्रकाश में आया है।  मालूम हो कि दर्जनों लोगों का पैसा लेकर महिला ने किया फ्रॉड, अमीनाबाद पुलिस द्वारा महिला से की जा रही पूछताछ, पकड़ी गई महिला के खिलाफ लोग दे रहे शिकायती पत्र,  वही कुछ लोगों का यह भी कहना क...

उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट अमेठी में राहुल गांधी के लिए लगे पोस्टर "राहुल बिना अमेठी सूना"

उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट अमेठी में राहुल गांधी के लिए लगे पोस्टर   अमेठी। उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट अमेठी हैं यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता हैं राहुल गांधी यहां से तीन बार सांसद रहे हैं और इस सीट को कांग्रेस की सीट माना जाता था पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 2019 के चुनाव में लगभग 55 हजार वोटों से हराया था जिसके बाद 2024 के चुनाव में जो दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है लोग केवल कयास ही लगाए रहें हैं कि कौन स्मृति ईरानी को चुनौती देगा। चुनावी समीकरण के बीच क्षेत्र में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना है। क्षेत्र में राहुल बिना अमेठी सूना के पोस्टर देखें जा सकतें हैं। अब कांग्रेस को प्रत्याशी घोषित करने मे बहुत सोच विचार करना पड़ेगा। देखना ये है कि इन पोस्टरों का राजनैतिक समीकरण में क्या असर पड़ता है।

वीर संत हनुमंत के जन्म पर बन रहा है शुभ मंगलकारी योग संयोग।- ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री

वीर संत हनुमंत के जन्म पर बन रहा है शुभ मंगलकारी योग संयोग। -  ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री  इस बार त्रेता युग की तरह बन रहा है योग। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जायेगा। हनुमान जी श्रीराम के अनन्य भक्त थे और उन्हीं की भक्ति में लीन रहते थे। हनुमान जी की माता अंजना और पिता वानर राज केसरी थे इसलिए इन्हें अंजनी पुत्र और केसरी नंदन भी कहा जाता है। हनुमान जी को भगवान शिव का 11 वां अंश भी कहा जाता है।इसी शुभ दिन पर हनुमान जी का जन्म माता अंजनी की कोख से हुआ था। हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती की बजाय जन्मोत्सव कहना उचित होगा, क्योंकि बजरंगबली अमर हैं, और जयंती का प्रयोग उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अब इस दुनिया में जीवित नहीं है। हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिन्हें अगर सच्चे मन से याद किया जाए तो वे हर संकट में भक्तों की रक्षा करते हैं, इसलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है। आपको बता दें कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं खास यह है कि इस बार त्रेता युग की ...

हमारे राघव से सीखें पिता की आज्ञा का पालन करना - आचार्य करण शास्त्री

हमारे राघव से सीखें पिता की आज्ञा का पालन करना  - आचार्य करण शास्त्री  विरार। पिता श्री की आज्ञा का पालन कैसे करना चाहिए श्री राम से सीख लेनी चाहिए। अपने पिता दशरथ की आज्ञा के पालन हेतु भगवान श्री राम ने राजपाठ छोड़कर तपस्वी का भेष बनाकर चौदह वर्ष वन में रहने के लिए चले गए। जीवदानी माता के निकट, सहकर नगर, विरार पूर्व में चल रही श्री राम कथा का रसपान कराते हुए यह बातें अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य करण शास्त्री महाराज जी ने अपने मधुर मुखारविंद से कही। द जानकी फाउंडेशन एवं बहुजन विकास आघाड़ी महिला स्लमसेल द्वारा आयोजित श्री रामकथा के छठे दिवस पर शास्त्री जी ने राम बनवास, केवट प्रसंग का बहुत ही सुंदर गुडगान किया। सैकड़ों की तादात में आए रामभक्त संगीतमय कथा से झूम उठे।  यज्ञाचार्य अर्जुन शास्त्री जी द्वारा पूजन विधि किया जा रहा है।मुख्य यजमान उपेन्द्र सिंह है। महाराज करन शास्त्री ने संदेश दिया कि जिस तरह वायुमंडल में हवा रहती है परंतु हमें एहसास तो होती है पर दिखाई नहीं देती और जब गर्मियों में पंखा चलाते हैं तो हमें ठंडक का अधिक एहसास होता है। ठीक उसी तरह हर जगह भगवान का...

रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, डीजे नहीं बजेगा, जुलूस से नासमझ बच्चों को दूर रखने की अपील, शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश।

रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, डीजे नहीं बजेगा, जुलूस से नासमझ बच्चों को दूर रखने की अपील, शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश।  रोहतास / चेनारी रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी विनीत कुमार, डीडीसी, सासाराम नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, नगर पूजा समिति एवं राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में डीएम-एसपी ने सभी से सद्भावनापूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. साथ ही गृह विभाग के गाइडलाइन एवं चुनाव आचार संहिता के आलोक में जूलूस निकालने की अपील की गई।  डीएम-एसपी ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका अनुपालन हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जिले के विभिन्न धार्मिक स्थल, चिह्नित क्षेत्रों पर सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है. डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और हर बि...

मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के इकबालपुर, रूड़की एवम् हरिद्वार स्टेशन का निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के इकबालपुर, रूड़की एवम् हरिद्वार स्टेशन का निरीक्षण किया। आज दिनांक 15.04.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के इकवालपुर, रूड़की एवम् हरिद्वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक ( सामान्य ) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (फ्रेट) श्रीमती ऋचा शर्मा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवम दूरसंचार अभियन्ता ( समन्वय ) अक्षय कुमार, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियन्ता ( कैरिज एवम् वैगन) रॉबिन बंसल, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता ( प्रथम ) पीयूष पाठक सहित मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। मण्डल रेल प्रबन्धक ने इकवालपुर में अल्ट्राटेक द्वारा विकसित किए जा रहे गति शक्ति टर्मिनल के कार्य प्रगति का निरीक्षण का निरीक्षण किया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण के लिए अल्ट्राटेक के वरिष्ठ अधिकारियों से गहन चर्चा की।  मण्डल रेल प्रबन्धक ने रूड़की रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए समय से उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।  मण्डल रेल प्रबंधक ...

आपसी विवाद में पत्नी ने पति का धारदार हथियार से रेता गला, फिर हुई फरार

आपसी विवाद में पत्नी ने पति का धारदार हथियार से रेता गला, फिर हुई फरार रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी गांव में एक पत्नी ने अपने ही पति का धारदार हथियार से गला रेत दिया. घटना के बाद गांव वालों द्वारा गंभीर रूप से घायल सोनू चौधरी को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी घर से फरार है।  फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.बताया जाता है कि तिलौथू स्थित उत्तर पट्टी गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू कुमार चौधरी उसकी पत्नी सोनी देवी अक्सर लड़ाई झगड़ा करते थे. पास पड़ोस के लोगों द्वारा समझाकर झगड़े को खत्म कर दिया जाता था. इसी दौरान दोनों में फिर से झगड़ा हो गया. दोनों के बीच तू तू मैं मैं होते-होते हाथापाई तक जा पहुंची. उसके बाद पत्नी ने घर में रखा हुआ धारदार हथियार से अपने पति सोनू चौधरी की गला रेत डाली और घटना के बाद पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई है। मुहल्ले के लोगों ने जब शोर सुना तो दौर कर घर के अंदर पहुंचे. जहां देखा कि सोनू खून से लथपत था तथा फर्श पर छटपटा रहा है. जिसके बाद लोगों ने उसे...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कसी कमर, सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान ई रिक्शा चालक पर भी हुई सख्ती।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कसी कमर, सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान ई रिक्शा चालक पर भी हुई सख्ती। कल हमारे समाचार पत्र ने लखनऊ के अति व्यस्त अमीनाबाद में जाम की समस्या पर चलाई थी खबर आज हुआ पुलिस का एक्शन  अमीनाबाद पुलिस के द्वारा क्षेत्र में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के प्रयासों पर पानी फेर रहें ई रिक्शा व व्यापारी पर हुई कार्यवाही  लखनऊ राष्ट्र नमन समाचार पत्र आम जनता की समस्या को सबसे पहले प्रकाशित करता है और शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करता है इसी क्रम में कल एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि अमीनाबाद में लग रहें जाम पर कैसे काबू किया जाए। जिसका अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने संज्ञान में लेते हुए आज अभियान चलाया और   सड़क पर इधर-उधर खड़ा करके सवारियां बैठाने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की और जो दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण किए थे उनको चेतावनी दी गई।  सामान खरीदने आए ग्राहकों को बताया गया कि सड़क पर वाहनों को नहीं खड़ा करें अन्यथा चालान किया जाएगा  और व्यापारीयों को भी इस...

अमीनाबाद पुलिस के द्वारा क्षेत्र में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के सभी प्रयासों पर पानी फेर रहें हैं ई रिक्शा व व्यापारी

अमीनाबाद पुलिस के द्वारा क्षेत्र में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के सभी प्रयासों पर पानी फेर रहें हैं ई रिक्शा व व्यापारी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त हुई तेज लखनऊ राजधानी लखनऊ के अतिव्यस्त क्षेत्र अमीनाबाद में जाम का सबसे बड़ा कारण ई रिक्शा चालक जो जहां तहां ई रिक्शा खड़ा कर सवारियां बैठाने लगाते हैं और उसके बाद रही सही कसर यहां के दुकानदारों पूरी कर देते हैं जो भी उनके यहां सामान खरीदने आता है उसके वाहनों को सड़क पर खड़ा करा देते हैं जिससे आधी पर वाहन खड़े होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और व्यापारी इस ओर किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं करते। जबकि लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी है और एडिश्नल इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव, बीट इंचार्ज मनोज, महिला उपनिरीक्षक रसना शंखवार , मौलवीगंज चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम, दरोगा धीरज यादव, सुरसुरी शुक्ला व पुलिस व अन्य कर्मीयों की एक टीम बनाकर अमीनाबाद क्षेत्र में पैदल गश्त करने व लोगों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभिया...

ईमानदारी अभी खत्म नहीं हुई , रिक्शा चालक ने पुलिस को सौंपा खोया मोबाइल

ईमानदारी अभी खत्म नहीं हुई , रिक्शा चालक ने पुलिस को सौंपा खोया मोबाइल  तत्परता दिखाते हुए चौकी प्रभारी ने मोबाइल मालिक को सौंपा लखनऊ । शराफत अली पुत्र मसरूर अली खान निवासी 106/81 फैजा प्लेस नजरबाग, थाना कैसरबाग जनपद लखनऊ जो आज दिनांक 13.04.2024 को किसी कार्य से गए थे जब वापस घर पहुंचे तो पता चला कि उनका मोबाइल जिसका नंबर 7408222378 वह मोबाइल रिक्शा में कहीं छूट गया। शराफत अली बहुत परेशान हुए और मोबाइल को खोजने की कोशिश करने लगे।  शराफत अली का खोया मोबाइल रिक्शा चालक को मिला उसने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल को थाना अमीनाबाद तक पहुंचाया चौकी प्रभारी मौलवीगंज सुरेंद्र कुमार के द्वारा मोबाइल के मालिक की तलाश करते हुए उस मोबाइल को उसके मालिक शराफत अली के सुपुर्द किया गया।

अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी पुनर्गठन की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की  कार्यकारिणी  पुनर्गठन की बैठक सम्पन्न लखनऊ । अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ऐशबाग नील पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ शहर व देहात क्षेत्र से तमाम पत्रकारों ने कार्यकारिणी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक  अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा ने संरक्षण में बैठक सन्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन के उपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को चौक स्थित मेडिकल कालेज चौराहे पर होली मिलन व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।  अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ जिला कार्यकर्णी में सर्वसम्मति से लखनऊ जि० अध्यक्ष पद पर संजय सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार, महासचिव पद पर जितेश श्रीवास्तव, जीतेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र शर्मा ,एल एन गौतम ,अंबिका मिश्रा ,हरिशंकर मिश्रा ,सचिव पद पर विजय पिंटू फोटोग्राफर रामप्रकाश लोधी, अजय मिश्रा , रिजवान अहमद , आशुतोष जायसवाल ,पीयूष जायसवाल , संजय कनौजिया,संगठन मंत्री संजय रस्तोगी ,कोष...

तीन माह से पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन नगवां ब्लाक क्षेत्र के सरईगाढ के सूगउवानार गांव का मामला

  तीन माह से पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन नगवां ब्लाक क्षेत्र के सरईगाढ के सूगउवानार गांव का मामला सोनभद्र। जनपद के खलियारी में हर घर जल नल योजना के तहत तीन महीने से पानी सप्लाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों ने अपने घर पर लगे जल नल के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया है, और साथ ही उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। तत्काल पानी सप्लाई कराने की मांग भी किया है। मिली जानकारी अनुसार नगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ के सूगउवानार गांव में करीब तीन माह से ही पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है और ग्रामीणों को पानी के लिए पहले की तरह ही इस समय भी समस्या हो रही है। ग्रामीण देवनारायण, अमरावती,रमेश भारती,गुलवासी देवी, मुन्ना बिन्द, चन्द्रावती देवी ने बताया कि हम सब गांव में करीब तीन माह से जल नल योजना के तहत पाइप लाइन का काम पूरा हो गया है।चार दिन पानी सप्लाई किया गया।इसके बाद करीब तीन माह से पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है। हम सभी ने सम्बन्धित कार्यरत कर्मचारियों से कहा तो कहा जाता है कि बहुत ही जल्द पानी सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक पानी सप्लाई ...