ईमानदारी अभी खत्म नहीं हुई , रिक्शा चालक ने पुलिस को सौंपा खोया मोबाइल
तत्परता दिखाते हुए चौकी प्रभारी ने मोबाइल मालिक को सौंपा
लखनऊ। शराफत अली पुत्र मसरूर अली खान निवासी 106/81 फैजा प्लेस नजरबाग, थाना कैसरबाग जनपद लखनऊ जो आज दिनांक 13.04.2024 को किसी कार्य से गए थे जब वापस घर पहुंचे तो पता चला कि उनका मोबाइल जिसका नंबर 7408222378 वह मोबाइल रिक्शा में कहीं छूट गया।
शराफत अली बहुत परेशान हुए और मोबाइल को खोजने की कोशिश करने लगे।
शराफत अली का खोया मोबाइल रिक्शा चालक को मिला उसने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल को थाना अमीनाबाद तक पहुंचाया चौकी प्रभारी मौलवीगंज सुरेंद्र कुमार के द्वारा मोबाइल के मालिक की तलाश करते हुए उस मोबाइल को उसके मालिक शराफत अली के सुपुर्द किया गया।