लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कसी कमर, सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान ई रिक्शा चालक पर भी हुई सख्ती।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कसी कमर, सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान ई रिक्शा चालक पर भी हुई सख्ती।
कल हमारे समाचार पत्र ने लखनऊ के अति व्यस्त अमीनाबाद में जाम की समस्या पर चलाई थी खबर आज हुआ पुलिस का एक्शन
अमीनाबाद पुलिस के द्वारा क्षेत्र में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के प्रयासों पर पानी फेर रहें ई रिक्शा व व्यापारी पर हुई कार्यवाही
लखनऊ
राष्ट्र नमन समाचार पत्र आम जनता की समस्या को सबसे पहले प्रकाशित करता है और शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करता है इसी क्रम में कल एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि अमीनाबाद में लग रहें जाम पर कैसे काबू किया जाए।
जिसका अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने संज्ञान में लेते हुए आज अभियान चलाया और सड़क पर इधर-उधर खड़ा करके सवारियां बैठाने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की और जो दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण किए थे उनको चेतावनी दी गई। सामान खरीदने आए ग्राहकों को बताया गया कि सड़क पर वाहनों को नहीं खड़ा करें अन्यथा चालान किया जाएगा और व्यापारीयों को भी इस ओर ध्यान देना के लिए कहां गया।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और एडिश्नल इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव, बीट इंचार्ज मनोज,महिला उपनिरीक्षक रसना शंखवार, मौलवीगंज चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम, दरोगा धीरज यादव, सुरसुरी शुक्ला व पुलिस व अन्य कर्मियों की टीम ने अमीनाबाद क्षेत्र में पैदल गश्त की व चेकिंग अभियान चलाया कुछ लोग जो मना करने के बाद भी अपने वाहन इधर-उधर खड़ा कर रहे थे उनके चालान काटे ।
क्षेत्र में पुलिस टीम लगातार पैदल गश्त कर रही है और सड़क पर पर खड़े हुए वाहन का चलान कर रही है साथ ही सड़क पर लगने वाले ठेलो को नगर निगम के द्वारा निर्धारित सफेद पट्टी के अंदर रखने की नसीहत दे रही है और जो भी ठेले बाहर लगे हैं उनके चालान काटे जाने की चेतावनी दी।
पर सबसे ज्यादा जमा लगने का कारण टुंडे कवाबी हैं उनके यहां जो लोग कवाब पराठा लेने आते हैं वह सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिस पर आज भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है लगता है जल्द ही उनपर भी कार्यवाही होगी और पुलिस टीम के द्वारा की जा रही मेहनत अमीनाबाद को विकराल हो चुके जमा से छुटकारा मिलेगा ये तो समय ही बताएगा।