अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी पुनर्गठन की बैठक सम्पन्न
लखनऊ । अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ऐशबाग नील पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ शहर व देहात क्षेत्र से तमाम पत्रकारों ने कार्यकारिणी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बैठक अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा ने संरक्षण में बैठक सन्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन के उपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को चौक स्थित मेडिकल कालेज चौराहे पर होली मिलन व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ जिला कार्यकर्णी में सर्वसम्मति से लखनऊ जि० अध्यक्ष पद पर संजय सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार, महासचिव पद पर जितेश श्रीवास्तव, जीतेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र शर्मा ,एल एन गौतम ,अंबिका मिश्रा ,हरिशंकर मिश्रा ,सचिव पद पर विजय पिंटू फोटोग्राफर रामप्रकाश लोधी, अजय मिश्रा , रिजवान अहमद , आशुतोष जायसवाल ,पीयूष जायसवाल , संजय कनौजिया,संगठन मंत्री संजय रस्तोगी ,कोषाध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी ,कानून सलाहकार स्वतंत्र प्रिया गुप्ता अजय श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया l बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को चौक स्थित मेडिकल कालेज चौराहे पर होली मिलन व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।