सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज दिनांक 30 मई सन 2024 को स्थान सिविल कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय कच्छ में आवश्यक बैठक समिति के पदाधिकारी गण व सदस्य गण को को परिचय पत्र वितरित किए गए

आज दिनांक 30 मई सन 2024 को स्थान सिविल कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय कच्छ में आवश्यक बैठक समिति के पदाधिकारी गण व सदस्य गण को को परिचय पत्र वितरित किए गए तथा समिति के उद्देश्यों के बारे में बताया गया तथा समस्त उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों से समिति के उत्थान पर परिचर्चा की गई तथा समिति की सदस्यता बढ़ाने पर भी विचार किया गया तथा समाज के गरीब व्यक्तियों के उत्थान एवं अपराधी व्यक्तियों को अपराध न करने के लिए प्रेरित करने के सुझाव दिए गए   समिति में उपस्थित प्रांतीय प्रतिनिधि श्री कमलेश कुमार शुक्ला जी व वह जिला प्रभारी अरविंद मिश्रा व जिला विद संयोजक अनुराग वाजपेई जी व समिति के सचिव श्री सरोज कुमार मिश्रा जी वह डॉक्टर अनादि जौहरी जिला मीडिया सचिव व महिला उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता जी आज तमाम पदाधिकारी गण व सदस्य गण उपस्थित रहे। देशराज वर्मा एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अपराध निरोधक समिति लखीमपुर खीरी

इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू० एसोसिशन द्वारा जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियां पर एक सेमिनार का आयोजन किया।

इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू० एसोसिशन द्वारा जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियां पर एक सेमिनार का आयोजन किया।  आगरा। सेमिनार में जीएसटी कानून के विशेषज्ञ CA निखिल गुप्ता एवं Adv  मोनिल अग्रवाल द्वारा सर्च सर्वे एवं सीजर के संबंधित नियमों में आए बदलावों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता (अध्यक्ष नेशनल चैम्बर ) अमित मित्तल (अध्यक्ष एक्मा) नितिन गर्ग सचिव, विजय बंसल कोषाध्यक्ष संजय गोयल, चैयरमैन संजय गर्ग  मीडिया प्रभारी पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। अमित जैन मंच संचालक शलभ गर्ग ने किया । जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने अध्यक्ष से लेनदेन को लेकर  CA निखिल गुप्ता एवं अधिवक्ता मोनिल अग्रवाल से को लेकर अलग-अलग तरीके से सवाल जवाब की है। व्यापारियों ने लेनदेन को लेकर विस्तार से बात रखी आए दिन जीएसटी में व्यापारियों को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसको देखते हुए अमित  मित्तल ने बताया है कि हमें कोई भी व्यापारी से संबंधित समस्या होती है तो उसको लेकर सभी लोगों को बैठकर विस्तार से निस्तारण करना चाहिए और एक दूसरे से समस्या के बारे मे...

भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल आगरा में तापमान 49° के पार

  भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल आगरा में तापमान 49° के पार आगरा । पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है उत्तर प्रदेश के जनपद सभी जनपदों में भीषण गर्मी पड़ रही है पारा 44-45° के आस-पास है। गर्मी और उमस से आगरा वासियो को वर्तमान में काफी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों का भी गर्मी और उमस के साथ साथ गर्म हवा (लू ) के कारण बुरा हाल है लोग सूर्य अस्त के पहले घरों के बाहर नहीं निकल रहें जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के आज आगरा में तापमान 49 डिग्री सेलियस के आसपास दर्ज किया गया, मौसम विभाग के अनुसार अभी हाल फिलहाल आम जनमानस को इस गर्मी से राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं, वहीं अगर दूसरी तरफ इस उमस और गर्मी में भी विश्वविख्यात ताज महल के दीदार को आने वाले देशी विदेशी पर्यटको की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है.. एक तरह कहा जाये तो यह गलत नहीं होगा कि यह गर्मी भी सेलानियों के हौसलों को तोड़ने में नाकाम है। शायद इसीलिए आगरा को सिटी ऑफ़ लव कहा जाता है।

झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की हुई मौत

झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की हुई मौत क्लीनिक पर पहुंच परिजनों ने किया हंगामा, नाना के घर आया था कुलदीप बाराबंकी / सुबेहा। झोलाछाप के लिए इलाज से सोमवार को एक बालक की जान चली गई। मां का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर वह झोलाछाप के पास ले गए की थी, जहां पर झोलाछाप ने 5 मिनट में 4 न इंजेक्शन लगा दिए। देखते ही देखते बालक की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन जब तक इलाज के लिए कहीं और ले जाते बालक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा  किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  अमेठी जिले के कस्बा इन्हौना की रहने वाली रिंकी में अपने सात वर्षीय पुत्र कुलदीप के साथ एक सप्ताह पूर्व के अपने मायके कस्बा सुबेहा के वार्ड हसनपुर में पिता बच जियालाल गौतम के घर आई थी। शनिवार को बच्चों के नन साथ खेलते समय अचानक तबियत खराब होने पर मां और नाना इलाज के लिए कस्बा स्थित एक क्लीनिक पर ले गए थे। जहां पर इलाज किया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिलने पर सोमवार को एक बजे परिवारीजन दोबारा उसे लेकर इलाज के लिए पहुंचे।  नाना जियालाल का आरोप है कि झोलाछाप ने पांच मिनट ...

अनाथालय में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस

अनाथालय में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस  जनपद महोबा बुन्देलखण्ड तहसील प्रभारी चरखारी हरिओम सोनी महोबा, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) का प्रथम स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक देवेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी आनन्द कुमार तिवारी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नायक के नेतृत्व में पत्रकार साथियों ने कस्बा स्थित बाल सेवा सदन अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर एवम मिठाई व फल वितरण कर बड़े ही हरसोल्लास के साथ घूम धाम से मनाया ।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पूरे भारत में कार्य करता है और सभी जिलों में इसका गठन किया जा चुका है राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक देवेन्द्र मिश्रा द्वारा इस एक वर्ष में पत्रकार हित में कई पत्र राज्यपाल व सरकार को भेजे जा चुके हैं जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही गई है। इस बार लखनऊ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में भी पत्रकारों के हितों में कई बिंदुओं पर लिखित पत्र दिए गए हैं। स्थापना दिवस पर आए हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर वरिष्ठ पत...

पहले बड़े मंगल को काकून सरकार पर उमड़ी भक्तों की भीड़

पहले बड़े मंगल को काकून सरकार पर उमड़ी भक्तों की भी ड़ जनपद महोबा बुन्देलखण्ड तहसील प्रभारी चरखारी हरिओम सोनी   बालाजी महाराज के दर पर भक्तों अपनी मनोकामना लेकर टेका मत्था।   बुंदेलखंड में प्रसिद्ध महोबा चरखारी ब्लॉक के ग्राम काकून सरकार के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओं की 1000की मात्रा में भीड़ दिखाई दी जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों पर मत्था टेका एवं यहां के महंत रमेश चंद्र गिरी जी ने बताया कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों पर मत्था टेकता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है एवं बताया कि यहां पर बालाजी महाराज की अलौकिक शक्ति एवं कई चमत्कारी रहस्य है यहां पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों में रखता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है एवं उन्होंने बताया की यहां पर कई चमत्कारी अलौकिक शक्तियां एवं चमत्कार से लेकर बालाजी महाराज के कई रहस्य है यह मंदिर कानून सरकार के नाम से पूरे बुंदेलखंड पर विख्यात है यहां पर जो भी मनोकामना लेकर आता है कुश्ती मनोकामना बालाजी महाराज पूरी...

मतगणना की तैयारी के संबंध में मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति

 मतगणना की तैयारी के संबंध में मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति  जिला संबाददाता दिनेश कुमार शर्मा संभल :कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों के संबंध में एवं मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति आदि बिंदुओं के संबंध में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संभल 08 से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।जिसमें जिलाधिकारी ने मतगणना से संबंधित नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सम्भल से संबंधित तीन विधानसभाओं संभल ,असमोली एवं चंदौसी की मतगणना उत्तर प्रदेश स्टेट वेयरहाउस बहजोई में 4 जून 2024 को की जाएगी जबकि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संभल से संबंधित कुंदरकी एवं बिलारी की मतगणना जनपद मुरादाबाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिवस में प्रातः 6:30 बजे प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा तथा प्रातः ...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई गो आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई गो आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में बैठक आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के गो आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं का भुगतान ससमय कराया जाये। विभागीय स्कीमों में प्रगति लेकर लक्ष्य को समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाये। पशुओं को गर्मी से बचाने के उपाय किये जाएं। पंचायती राज विभाग की ओर से गोवंश संरक्षण को लेकर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ली जाये। गौशाला में संरक्षित व सहभागिता योजना में दिए गए गोवंश का नियमित सत्यापन कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, पीडी गजेन्द्र तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे  जनपद हरदोई ब्यूरो चीफ कश्मीर सिंह यादव की रिपोर्ट

सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सरोजिनी नगर क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा

सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता  सरोजिनी नगर क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं का  हुआ खुलासा बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने वाले बाल अपचारी तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार,बैंक में सेंध लगाकर चोरी की घटना की सूचना से मचा हड़कंप डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सरोजिनी नगर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,चोरी की सूचना के मात्र 5 घंटे के अंदर ही किया खुलासा पकड़े गए अभियुक्तों में एक मऊ, एक प्रतापगढ़, एक लखनऊ का है निवासी चोरी किए गए पैसे से की जमकर खरीदारी दो एंड्रॉयड फोन सहित खरीदे महंगे कपड़े ,अभियुक्तो के पास से एक आदत पिस्टल, दो एंड्राइड मोबाइल फोन, ₹10000 नगद एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद ,डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने पुलिस टीम को ₹20,000 इनाम देने की घोषणा

प्रधानमंत्री जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र - परनीत कौर

प्रधानमंत्री जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र - परनीत कौर  पटियाला 27 मई  पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पटियाला की फतेह रैली दौरान पंजाब को विकसित बनाने का संकल्प लेने वाले प्रधाननंत्री नरिंदर मोदी जीरकपुर में अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को स्थापित कर विकसित पंजाब की नींव रखेंगे। ये जानकारी भाजपा नेता परनीत कौर ने लालड़ू, डेरा बस्सी और जीरकपुर में आयोजित चुनाव जनसभाओँ में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए दी।   भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए कम लेनदेन लागत, पंजी तक आसान पहुंच, योग्य श्रम शक्ति, राजनीतिक स्थिरता और गतिशील व्यापार को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि ये केंद्र भारतीय अर्थ व्यवस्था की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र और वैश्विक अर्थ व्यवस्था के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच के रूप में सेवा प्रदान करेगा। और अधिक आसान ...

बारादरी गार्डन में बीबी जयइंद्र कौर ने लोगों से मांगे भाजपा के लिए वोट

बारादरी गार्डन में बीबी जयइंद्र कौर ने लोगों से मांगे भाजपा के लिए  -मार्निंग वॉक करने वाले लोगों ने कमल के फूल पर मोहर लगाने का दिया भरोसा  पटियाला 25 मई 2024 पंजाब भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष बीबा जयइंद्र कौर और भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने शनिवार सुबह करीब छह बजे बारादरी गार्डन में पहुंचकर मॉनिंग वॉक के लिए आए लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। इस दौरान बारादरी गार्डन में सैर के लिए आए वाले शहरवासियों ने वायदा किया कि शहर के सुनहरी भविष्य और मौजूदा रूके विकास कार्यों को रफ्तार दिलाने के लिए इस बार वे कमल के फूल ही विश्वास जताएँगे।    भाजपा नेता बीबा जयइंद्र कौर ने शहरवासियों से बातचीत दौरान पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी परनीत कौर के पक्ष में वोट देने की बात कहते हुए बताया कि एमपी लैंड फंड का प्रयोग करने वाले पहले दस सांसदों में महारानी परनीत कौर का नाम है। पटियाला के विकास के लिए महारानी परनीत कौर ने एमपी लैंड फंड से 57.03 करोड़ रुपये के काम करवाए, जिनकी सूची सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री राहत फंड में से मरीजो...

पटियाला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन गैंग के 2 पेशेवर बदमाशों को 3 अवैध हथियारों और 16 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.

 पटियाला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन गैंग के 2 पेशेवर बदमाशों को 3 अवैध हथियारों और 16 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.  माननीय एसएसपी साहिब पटियाला श्री वरुण शर्मा आईपीएस श्री योगेश शर्मा पीपीएस, एसपी (आईएनवी) पटियाला के निर्देशन में, श्री विक्रमजीत सिंह बराड़ पीपीएस डीएसपी राजपुरा की देखरेख में और श्री अवतार सिंह पीपीएस डीएसपी (डी) इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय प्रभारी स्पेशल मेल गतयुग के मार्गदर्शन में धुलिम भवती हाले भुवर्भा खत 46 भिड़ी 27-05-2024 /पी 384,473,148,149 आईपीसी 25/54/59 (6) (7) संशोधित 2019) आर्म्स एक्ट)पटियाला में 2 आरोपी 1. हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र अवतार सिंह निवासी बनूड़ 2 शुभीर सिंह उर्फ शुभी पुत्र गुरदास सिंह निवासी गांव नाभा साहिब जीरकपुर ने 3 अवैध हथियारों और 16 जिंदा कारतूसों के साथ एक नकली कार ब्रांड स्विफ्ट डिजायर बनाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा इनके दो साथी 1. पवन वासी फोकल प्वाइंट राजपुरा 2. विपन कुमार उर्फ करण वासी बनूड़ को गिरफ्तार करना बाकी है। घटना का विवरण एवं गिरफ्तारी/गिरफ्तारी:- मुखबिर ने सूचना दी ...

स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा लोकसभा 47-हमीरपुर/महोबा संसदीय क्षेत्र के लिये महोबा में बनाये गये स्ट्रांगरुम एवं मतगणना स्थल- राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज का भ्रमण कर स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना के दौरान जनसमूह को नियन्त्रित करने के लिये सम्बन्धित को बैरिकेटिंग कर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रांगरूम में सुरक्षात्मक उपायो के संबंध में बारीकी से समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें निरीक्षण के दौरान मानचित्र के माध्यम से स्ट्रांगरूम में आने जाने वाले रास्तो एवं मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों, यातायात एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में मानक के अनुसार प्रभावी पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम्, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राय, प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा  जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी   महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा लोकसभा 47-हमीरपुर/महोबा संसदीय क्षेत्र के लिये महोबा में बनाये गये स्ट्रांगरुम एवं मतगणना स्थल- राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज का भ्रमण कर स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना के दौरान जनसमूह को नियन्त्रित करने के लिये सम्बन्धित को बैरिकेटिंग कर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रांगरूम में सुरक्षात्मक उपायो के संबंध में बारीकी से समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें निरीक्षण के दौरान मानचित्र के माध्यम से स्ट्रांगरूम में आने जाने वाले रास्तो एवं मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों, यातायात एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में मानक के अनुसार प्रभ...

दबंग की दबंगई से त्रस्त परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार पर

दबंग की दबंगई से त्रस्त परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार पर लगाई गुहार जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी महोबा ग्राम लाड़पुर थाना कुलपहाड़ जहां पीडिता राजकुमारी पत्नी शिवराम विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया की पीड़िता की दो नाबालिक बच्चिया है और पीड़िता का पति महोबा मे मजदूरी करता है जब पीड़िता का पति मजदूरी करने चला जाता है तो पडोस मे रहने वाला दबंग देवीदीन पाल जो अकेला रहता है बच्चियो पर गलत नियत से उल्टे सीधे कमेंट एवं इसारे करता है जब बच्चियो ने विरोध किया तो गाली-गलौज करने लगा और चप्पलो से पीटा,जिसकी शिकायत पीड़िता के पति ने जानकारी होने पर थाना कुलपहाड़ जिला महोबा मे 21 तारीख को की किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे पीडिता हताश होकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर अपने परिवार और नाबालिक बच्चियो की सुरक्षा एवम॔ दबंग से भयमुक्ति के लिए न्याय की गुहार लगाई

जिला अपराध निरोधक समिति लखीमपुर खीरी ने दिया ज्ञापन

जिला अपराध निरोधक समिति लखीमपुर खीरी ने दिया ज्ञापन ग्राम महेवा म० ओदरहना व ग्राम सफीपुर परगना श्रीनगर तहसील लखीमपुर जिला खीरी की जनता द्वारा समिति गाटा सं. 910 के सम्पूर्ण भाग पर अबैध रूप से प्लाटिंग कर विक्रय कर मोटी रकम प्राप्त की है तथा ग्रामवसियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम तीर पर श्रीनगर जिला 20 सभा सफीपुर में स्थिति चकमार्ग सं० 371 पर दोनो तरफ लेखपाल व प्रधान द्वारा मिलकर वहां पर कटुईपुरवा नामक बस्ती सरकारी उक्त चकमार्ग पर अबैध रूप से बसाकर उनसे मोटी धनराशि प्राप्त किया है तथा शासन के नियमो व सुप्रीम कोर्ट से दिशानिर्देशों का उलंघन कर अबैध कब्जा व अबैध निर्माण कर गांव सभा/सरकार की सम्पत्ति को क्षति पहुँचाई है। जिसकी जांच कराया जाना आवश्यक है तथा दोषी लेखपाल व ग्राम प्रधान के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावे तथ उक्त चकमार्ग व नवीन परती की भूमि कब्जा मुक्त करायी जावे।

श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं 18 महापुराण यज्ञ स्थल श्री विदासन माता मंदिर पर

श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं 18 महापुराण यज्ञ स्थल श्री विदासन माता मंदिर पर जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी  मुख्यालय महोबा से 8 किलोमीटर दूर टीकमाऊ गांव में 25 से 31 तक एवं महाप्रसाद एवं भंडारा 1 दिन शनिवार को है कथा व्यास अरुण कृष्ण शास्त्री झांसी) एवं यज्ञचार्य नरेंद्र शास्त्री (वृंदावन )द्वारा हो रहा है सहयोगी टीकामऊ,डढहतमाफ, वरीपुरा, रतौली थाना, पसवारा,डहरा गुगौरा, काली पहाड़ी,किराड़ी एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी द्वारा तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है , कथा व्यास जी द्वारा 26 को सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक राजा उत्तानपाद के सुरुचि एवं सुनीति दो रानियां थी सुनीति का पुत्र ध्रुव 5 वर्ष का बालक को पिता की गोद से सुरुचि ने हटा दिया क्योंकि वह अपने लड़के को भविष्य में राजा बनना चाहती थी इससे दुखी होकर ध्रुव जंगल की ओर चला गया बाद में उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान नारायण प्रकट हुए और वरदान दिया वही आगे चलकर 36 हजार वर्ष ध्रुव ने राज किया।।रात्रि में रासलीला का आयोजन रात्रि 9:00 बजे से होताहै, 26 को माखन चोरी कृष्ण लीला का मंचन ह...

गर्मी के दिनों में अग्निकांड से बचाव के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारी ने दिए टिप्स

गर्मी के दिनों में अग्निकांड से बचाव के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारी ने दिए टिप्स जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी  महोबा तेजी से बढ़ रही गर्मी के दृष्टिगत संभावित अग्नि काण्डों से बचाव को लेकर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनसामान्य को बचाव के टिप्स देते हुए सचेत किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अग्निकाण्ड की घटनाएं भी प्रारम्भ हो गई हैं। गर्मी के दिनों में जब तेज पछुआ हवा चलती है तो गांवों में अग्निकांड की घटनाएं बड़े पैमाने पर घटित होती हैं जिसके फलस्वरूप हमारे घर, खेत, खलिहान एवं जान-माल को भारी क्षति पहुंचती है। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण इन घटनाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।           जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में बताया कि बहुत छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर हम अग्निकांड की घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में लगने वाली आग से गांव अत्यधिक प्रभावित होते हैं। ऐसे में रसोई घर यदि घास फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य लगा ...

मां रोहिणी माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मां रोहिणी माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जालोर  एक शाम मां रोहिणी माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन था उसमें जो टेंट की व्यवस्था पहले हमारे भाइयों द्वारा कालूराम प्रजापत लुणावा को 2,31,000 मैं मैं तय किया था उसके लिए 31000 रुपए साईं का दिया था। फिर गांव से कोई बड़े बुजुर्ग ने सलाह दी कि हमारे भाई मोहन जी टेंट वाले जो बरसों से इनका यही कार्य है और यह टेंट की व्यवस्था करने के लिए एक बार उनसे संपर्क किया जाए तो सज्जन मिलकर मोहन जी से संपर्क किया और विशाल प्रोग्राम के बारे में चर्चा की और उनसे कहा गया कि यह सब टेंट की व्यवस्था आपको करनी है तो भाई साहब ने बिना देर लग पूरी व्यवस्था करने का कहा और उसके लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं लेने की बात कहीं पर रोहिणी युवा मंडल के सभी सदस्य उन्होंने कहा कालूराम 2,31000 ले रहा है।  तो आपको हमारी खुशी से रुपए 1,11,000 दे रहे हैं सो आपको लेने पड़ेंगे मोहन जी ने तो बिल्कुल मना कर दिया लेकिन जबरदस्ती से उनको 111000 पूरी टेंट की व्यवस्था करने के लिए स्टेज और लाइट डेकोरेशन की पूरी व्यवस्था मोहन जी द्वारा की गई और उसके लिए यह राशि ...

लखनऊ के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी से लूट होने की सूचना!!

लखनऊ के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी से लूट होने की सूचना। लखनऊ। पीड़ित के अनुसार लाखों की लूट होने की सूचना थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत का मामला स्कूटी से जा रहे व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में किराना व्यपारी से 3.50 लाख की लूट की सनसनीखेज़ वारदात हुई है।   बाइक से आये 4 बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।   किराना व्यापारी हरिद्वारी लाल वर्मा देर रात रुपये से भरा बैग दुकान बंद कर भाई मुरारी लाल वर्मा के साथ घर लौट रहे थे शास्त्री नगर चौराहे के पास  स्कूटी पर बैठे व्यापारी हरिद्वारी लाल वर्मा को धक्का देकर स्कूटी से गिराया गया और स्कूटी से गिरने के बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए  व्यापारी से सारे राह लाखों की  लूट करके बदमाश फरार हो गए जिसकी सूचना वजीरगंज थाना पुलिस को दी गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम तत्काल  मौके पर पहुंची देर रात घटनास्थल का मौका-मुआईना किया क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही हैं। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच...

एसी मरम्मत कार्य के दौरान एसी का सिलेंडर फटा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

  एसी मरम्मत कार्य के दौरान एसी का सिलेंडर फटा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल  लखनऊ अमीनाबाद इलाके के मौलवीगंज में देर रात 2:30 बजे फैजान के घर एसी की मरम्मत का काम किया जा रहा था। अलीम और शरीफ छत पर मरम्मत का कार्य कर ही रहे थे एसी में गैस कम थी इसलिए सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी कि अचानक एसी का सिलेंडर फट गया जिसके पास में बैठे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ।  तेज धमाके की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घर के लोग जब छत पर पहुंचे तो देखा कि अलीम, फैजान और शरीफ गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी अमीनाबाद थाने में दी गई। सूचना मिलते ही अमीनाबाद कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार आजाद व नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज निगम कांस्टेबल मोहित यादव व दान सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ड्रामा सेंटर पहुंचाया। देर रात 2:30 बजे एसी सिलेंडर फटने का मामला हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का घुटनों से पैर उड़ गया। बाकी तीनों गंभीर रूप से घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।

INDIA गठबंधन देश के लुटेरे की जमात है, हर हाल में कोई भी ताकत मोदी को सरकार बनाने से नहीं रोक सकती, राजग गठबंधन के साथ देश की जनता

  INDIA गठबंधन देश के लुटेरे की जमात है, हर हाल में कोई भी ताकत मोदी को सरकार बनाने से नहीं रोक सकती,  राजग गठबंधन के साथ देश की जनता सोनभद्र रावर्टसगंज सुरक्षित संसदीय सीट के राजग गठबंधन के प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में शनिवार को चिलचिलाती धूप में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने हुंकार भरते हुए विपक्ष को जोरदार चुनौती दी नगवा विकासखंड के कोहरवल गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने अपना दल एस प्रत्याशी रिकी कोल को कप प्लेट के निशान ई वी एम की बटन दबाकर विजय दिलाने की अपील की उन्होंने कहा कि रावर्टसगंज संसदीय सुरक्षित सीट की जनता पूरी तरह इंडि गठबंधन के प्रत्याशी को नकार चुकी है और मोदी  के नेतृत्व में पुनः एक बार देश का नेतृत्व सौंपने जा रही है उन्होंने कहा कि मतदाताओं की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है इंडिया गठबंधन में देश के लुटेरों की पूरी जमात इकट्ठा हुई है देश को लूटने वाले पुनः एक बार देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं बिहार झारखंड दिल्ली आदि प्रान्त के बड़े नेता जमानत पर है  अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में तीसरी बार मोद...

चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है - समाजवादी पार्टी

चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है - समाजवादी पार्टी काशी, 23  मई 24 को होटल रिजेंसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हताश एवम निराश हो चुकी है और हताशा में ऊल जूलूल बाते कर रही है जबकि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के चलते पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की है और आने वाले चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है  नंदा ने आगे कहा की इस देश के नौजवान, किसान, मजदूर , महिलाएं एवम व्यापारी आदि पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के सरकार से खिलाफ है नंदा ने आगे कहा की खासकर  नौजवान ,छात्र, इस सरकार से पूरी तरह से नाखुश है क्यो की एक तो नौकरी मिल नहीं रही है ऊपर से लगातार  सरकार द्वारा पेपर लीक कराया जा रहा है ताकि नौकरी ,तथा आरक्षण न देना पड़े इन्डिया गठबंधन के गारंटी जिसमें महिलाओं को 8500 रुपया प्रतिमाह और , गरीब जनता को 10 kg राशन ,300यूनिट घरेलू बिजली फ्री,25 लाख का मुफ्त हेल्थ कवर देने की गारंटी दी  पत्रकार वार्ता में इंडिया गठबंधन वारा...

थाना अमीनाबाद पुलिस ने नाबालिग से रेप मामले में छठे आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट के थाना अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  पाक्सो एक्ट में फरार एक आरोपी को किया गिरफ्तार लखनऊ कुछ दिन पूर्व थाना अमीनाबाद पुलिस थाने में नाबालिंग लड़की से शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज किया गया था उस केस में पांच आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए थे आज अमीनाबाद थाना पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।  पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद के कुशल नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पुलिस टीम ने पास्को एक्ट के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार मुखबिर व खुफिया तंत्र लगाया गया था। जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई फरार चल रहे अमिनूददीन कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने एक टीम गठित की जिसमें नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम के साथ थाने के कई सिपाहियों थे। कई दिनों की मेहनत रंग लाई और आरोपी को खोज निकाला। पोस्को एक्ट वांछित आरोपी सैय्यद मोहम्मद अमीनुद्दीन पुत्र स्व० सैयद मोहम्मद हसीनुद्दीन पता 133/66 छत्ते वाली गली नजीराबाद थाना अमीनाबाद लखनऊ उ...

शातिर दिमाग महिला को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, फर्जी कागजात बनवाकर कर रही थी धोखाधडी

शातिर दिमाग महिला को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, फर्जी कागजात बनवाकर कर रही थी धोखाधडी लखनऊ   कमिश्नरेट थाना गाजीपुर लखनऊ धोखाधड़ी व‌ फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए वादी का जाली हस्ताक्षर बनाकर विधिक अधिकार प्राप्त करने  हेतू फर्जी इकरारनामा और एन. ओ. सी. प्रमाण पत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाली एक शातिर वांछित महिला को थाना गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। लखनऊ कमिश्नरेट थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0/ 022/2024/धारा 420/468/468/471/506/504/120बी/ अमेठी थाना गोसाईगंज, लखनऊ उम्र 34 वर्ष गौसिया मालिक पत्नी अजीजुल रहमान निवासी 96/6/पटवन टोला दिनांक 16/01/2024/ को वादी मुकदमा हरीश मिश्रा पुत्र एवं पी. मिश्रा निवासी 631/136/ मुलायम नगर थाना गाजीपुर लखनऊ की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तों द्वारा वादी से गीतांजलि काम्प्लेक्स मुलायम नगर में एक दुकान किराए हेतु लेना व वर्ष 2021/में षड्यंत्र करते हुए धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज उपरोक्त लोगों द्वारा तैयार करना व वादी का जाली हस्ताक्षर बनाकर विधिक अधिकार प्राप्त करने हेतु एक कारनामा और एक अनापत्त...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना खाला बजार पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे

लखनऊ कमिश्नरेट थाना खाला बजार पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे  लखनऊ  जहां एक ओर महिलाओं बच्चियों के हक़ में सख्त कानून बने हैं, तो वहीं बच्चियों महिलाओं के साथ ज्यादती करके कई शैतान किस्म के लोग उन कानूनो की धज्जियां उड़ाते भी नज़र आते हैं। थाना खाला बाजार क्षेत्र में पुराना हैदरगंज निवासी एक महिला ने थाना खाला बाज़ार में मेराज उर्फ बब्लू नामक व्यक्ति के खिलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज़ कराई, जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को पुराना हैदर गंज निवासी मेराज उर्फ बब्लू पुत्र राहत हुसैन ने बहला फुसला कर एकान्त में ले जाकर उस बच्ची के साथ (जबरदस्ती) गलत काम किया  बच्ची के बताने पर उसकी मां ने थाने में सूचना दी, अपनी ड्यूटी के प्रति गम्भीर थाना प्रभारी खालाबाजार संतोष कुमार आर्य ने रिपोर्ट दर्ज़ करके तत्परता दिखाते हुए, एक टीम को मेराज की तलाश में लगा दिया,12 घण्टे के अन्दर ही बलात्कारी मेराज उर्फ बब्लू को, सब इंस्पेक्टर देवभूषण पाण्डे व कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, ज्ञानेन्द्र कुमार, शैलेंद्र यादव, तथा देवनारायण ने गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पास्को एक्ट के तहत का...

नगर निगम की लापरवाही के कारण गई व्यक्ति की जान। जुम्मेदार मौन, लोगों की जान जोखिम में डालकर नगर निगम आंखें बंद किए हैं।

नगर निगम की लापरवाही के कारण गई व्यक्ति की जान। जुम्मेदार मौन, लोगों की जान जोखिम में डालकर नगर निगम आंखें बंद किए हैं। लखनऊ  नगर निगम की लापरवाही के कारण फिर एक व्यक्ति की जान चली गई, थाना सहादतगंज के अंतर्गत आज़ाद नगर क्षेत्र में कल रात एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है, रात के अंधेरे में खुले गहरे नाले में गिर गया, नाले में गिरने से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई, आज सुबह जब परिवार वाले उसे ढूंढने निकले तो नाले के किनारे मरने वाली की चप्पल दिखाई दी। तो उनको लगा कि शायद नाले में गिर गए है, नाले में खोजबीन शुरू कर दी नाला इतना गहरा था किसी ने थाना सहादतगंज पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को लोगों की सहायता से निकाला गया मृतक के चार पुत्र है चारों पुत्रों ने जब अपने पिता के शव को देखा तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया परिजनों को किसी तरह हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय नागरिकों की मानें तो यहां पर इस तरह की घटनाएं आये दिन हुआ करती है। लोगों ने बताया कि नाला बहुत गहरा है कई बार नगर निगम को बताया जा ...

भारतीय संगीतालय द्वारा गुरुवर संगीत समारोह हुआ

  भारतीय संगीतालय द्वारा गुरुवर संगीत समारोह हुआ। आगरा  भा रतीय संगीतालय द्वारा गुरुवर संगीत समारोह का भव्य आयोजन जेपी सभागार खनदारी कैंपस आगरा विश्वविद्यालय में हुआ जिसमें देश के प्रख्यात शास्त्रीय गायक कलाकारों और संगीतज्ञों ने भाग लिया और अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें तबला वादक सितार वादक आदि कलाकार रहे स्वर्गीय पंडित जी एल गुणे द्वारा स्थापित 1944 भारतीय संगीतालय आगरा की प्राचीन संस्था है जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने संगीत की शिक्षा ग्रहण की है और देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है। वर्तमान में संस्था के प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह चौहान जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं उनके सानिध्य में विद्यार्थी संगीत में प्रभाकर प्रवीण कर रहे हैं विजय राघवाचार्य अशोक कर्मकार, पंडित रविंद्र तालेगांवकर, प्रवीण शर्मा और इसके अलावा छात्र-छात्राएं वरिष्ठ लीना, वंदना वरुण, श्रेया शर्मा, सागर शर्मा अनेक छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तुत की कार्यक्रम में सभी का स्वागत और माल्यार्पण प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह चौहान ने किया और सभी का धन्यवाद क...

किसकी लापरवाही के कारण लोग नहीं कर सके अपने मत का उपयोग।

किसकी लापरवाही के कारण लोग नहीं कर सके अपने मत का उपयोग। राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने से चूके मतदाताओं में रोष लखनऊ।   लोकसभा चुनाव का दिन 20/05/2024/ के दिन बड़ी संख्या में लोगो ने निभाई अपनी ज़िम्मेदारी सुबह से लाइन में लगकर वोट डाले पर कुछ लोगों को यह मौका नहीं मिला क्योंकि उनका नाम लिस्ट से गायब था नये वोटर जिनका नाम शामिल होना था उनमें से भी बहुत से बच्चे वोटर नहीं डाल सके क्योंकि उनका नाम अभी में नहीं आया था।  हर बार कि तरह इस बार भी लोगों के परिवार के परिवार वालों के नाम लिस्ट से गायब थे और जिन लोगों का निधन हो चुका है उनके नाम वोटर लिस्ट में हैं। वहीं लोगों का कहना है हम लोग सुबह से कड़ी धूम में खड़े हुए हैं जब नम्बर आता है तो पता ये चलते हैं के लिस्ट में नाम नहीं है घर में दस लोग हैं तो चार लोगों के नाम है 6 लोगों के नाम लिस्ट में से गायब जबकि सरकार की ओर से बयान दिया गया था कि अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए मतदान जरूर करें और अपना वोट डालने जाए अपना वोट खराब नहीं करें ।  फिर क्या था लोगों में मतदान करने का जोश भर गया और लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने मतदान ...

राजनाथ सिंह को लोकसभा चुनाव में मिला उत्तर प्रदेश स्क्रैप व्यापार मंडल साथ, कल होगा मतदान

राजनाथ सिंह को लोकसभा चुनाव में मिला उत्तर प्रदेश स्क्रैप व्यापार मंडल साथ, कल होगा मतदान  लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन लिए विशाल जनसभा का आयोजन मड़ियांव में किया गया जहां उत्तर प्रदेश स्क्रैप व्यापर मंडल तथा अखिल भारतीय कमला पुरी वैश्य महासभा लखनऊ की ओर से इस जनसभा को सफल बनाने हेतु एवम् राजनाथ सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में विजयी बनाने हेतु सैकड़ो की तादाद में क्षेत्रवासी  उपस्थित होकर जनसभा को सफल बनाने का कार्य किया तथा दोनो संगठन के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया की अबकी बार 400 पार वाले मिशन में उनके संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्ण आशीर्वाद दिया जाएगा।  साथ ही भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ के सांसद व देश के रक्षा राजनाथ सिंह को इस चुनाव में भी भारी मतों से विजयी बनाने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा। कल होने वाले मतदान में भारी संख्या में वोटिंग करने का निर्णय लिया गया।

जनपद बांदा चित्रकूट 48 लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित

जनपद बांदा चित्रकूट 48 लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित बांदा  बांदा के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बांदा में कहां की यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है समाजवादी पार्टी 70 साल का राम मंदिर की मूर्ति को लटकते रही समाजवादी में राम भक्तों पर गोली चलवा कर सरयू नदी को खून से लाल है कर दिया पूरी दुनिया राम महोत्सव में अखिलेश बाबू डिंपल भाभी सोनिया जी सबको निमंत्रण भेजा था राम मंदिर की प्रार्थना में मालूम है आपको राम मंदिर में राहुल गांधी सोनिया गांधी और अखिलेश यादव इसलिए नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं वह उनके वोट भगवाधारी नहीं है उनके वोट बैंक घुसपैठिए। इंडिया गठबंधन वालों से पूछना चाहता हूं कि 4 तारीख को तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ही बनने वाली इंडिया गठबंधन मिल गया तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा। जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो उन्होंने कहा की 5 साल बारी-बारी बन जाएंगे यह चूर्ण की दुकान नहीं है एक बड़ा देश है चाहिए 56 इंच के ...

शाम से रमाबाई मैदान के पास ट्रैफिक बदला रहेगा, लखनऊ में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है।

शाम से रमाबाई मैदान के पास ट्रैफिक बदला रहेगा, लखनऊ में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। लखनऊ  ई वीएम को पोलिंग बूथों से रमाबाई मैदान में जमा किया जायेगा सोमवार शाम से मध्य रात्रि तक वाहनों का डायवर्जन रहेगा लखनऊ के चार स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा उतरेटिया शहीद पथ अंडरपास चौराहा से रहेगा रूट डायवर्ट  रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रूट डायवर्ट  अंबेडकर वि अंडरपास से रमाबाई की तरफ डायवर्ट रहेगा रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा  बिजनौर शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेंगे बिजनौर शहीद पथ अंडरपास चौराहे के पास रहेगा रूट डायवर्ट

लखनऊ में लोक सभा चुनाव 24 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस मुस्तैद

लखनऊ में लोक सभा चुनाव 24 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस मुस्तैद  जगह जगह पर किया गया पैदल गश्त, रक्खी जा रही है आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर, सभी थानों की पुलिस टीम कर रही है पैदल गश्त। लखनऊ  लोकसभा चुनाव 2024 लखनऊ में सोमवार 20 मई को मतदान होना है जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद और सतर्क है। राजधानी के सभी थानें हाइ एलर्ट पर है 20 मई को सुबह 6 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक चलेगा।    डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के निर्देशन पर एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह और एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह ने अमीनाबाद थाने के प्रभारी सुनील कुमार आजाद, बृजेश कुमार यादव और थाने की पूरी टीम और कैसरबाग प्रभारी सुनील कुमार सिंह, सुधाकर सिंह की पूरी टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों थानों की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं और फ्लैट मार्च किया। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए प्रशासन सभी प्रयास कर रहा है। अमीनाबाद थाने व कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर शांति...

सहादतगंज पुलिस को मिली सफलता कुछ मिनटों में चोर को धरदबोचा

 सहादतगंज पुलिस को मिली सफलता कुछ मिनटों में चोर को धरदबोचा  चोरी करने वाले  शांतिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे  लखनऊ  लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर सहादतगंज ब्रजेश सिंह और टीम को मिली कामयाबी। थाना सहादतगंज पुलिस टीम द्वारा मोबाइल, टैबलेट चोरी करने वाला एक शातिर चोर को मात्र 35 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। थाना सहादतगंज में चित्रांश सक्सेना पुत्र दिलीप सक्सेना निवासी लकड़मंडी ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें यासीन गंज निवासी साहिल पुत्र रईस ने मेरी कंपनी के ड्राइवर अमर सिंह का सैमसंग मोबाइल और टैबलेट चोरी कर लिया है। पुलिस में तत्काल मुखबीर की सूचना पर यासीन गंज से चोरी के माल सहित साहिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर राजधानी पुलिस हुई सक्रिय आने जाने वालों लोगों पर रखी जा रही है पैनी नजर

  लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर राजधानी पुलिस हुई सक्रिय आने जाने वालों लोगों पर रखी जा रही है पैनी नजर लखनऊ  राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव 24 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं यहां पर 20 मई को मतदान होना है। कमिश्नरेट पुलिस चुनाव को देखते हुए लगातार सक्रिय है राजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। लखनऊ के शहरी क्षेत्र में हजरतगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, चौक, बाजार खाला, वजीरगंज, चारबाग, आलमबाग, कैन्ट, तालकटोरा, पारा, अलीगंज, गोमती नगर, आशियाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ियांव, मलिहाबाद, चिनहट, बख्शी का तालाब, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, इटौंजा, सरोजिनी नगर सहित सभी थानों की पुलिस व खुफिया विभाग आने जाने वालों व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं।  पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है वह आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है राजधानी के अंदर भी लगातार वाहनों की चेकिंग व संदिग्ध दिखाई दे रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है जिससे लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा सके लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने रात्रि गश्त तेज कर दी है राजधान...

लोकसभा चुनाव में सपा - भाजपा प्रत्याशियों की हार जीत की शर्त लगाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

लोकसभा चुनाव में सपा - भाजपा प्रत्याशियों की हार जीत की शर्त लगाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। संभल पुलिस ने हार जीत की शर्त लगाने वाले दो लोगों पर दर्ज की एफआईआर आपको बताते चलें  विजेंद्र सिंह यादव एवं नीरेश के खिलाफ पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत दर्ज किया मुकदमा लोकसभा  बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य तथा सपा प्रत्याशी आदित्य यादव की हार जीत पर दोनों ने लगाई थी शर्त. दस हजार के शपथ पत्र पर लगाई थी दो लाख तीस हजार रुपए की शर्त. रजपुरा थाना के गांव पतेई नासिर का है पूरा मामला जहां शर्त लगाने वाले दो लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही। पहले और भी कुछ लोग इसी तरह लगा चुके है शर्त।

मकदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन और अम्बर फाउंडेशन लखनऊ की बैठक हुई संपन्न । अम्बर फाउंडेशन लखनऊ, जनता

मकदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन और अम्बर फाउंडेशन लखनऊ की बैठक हुई संपन्न । अम्बर फाउंडेशन लखनऊ, जनता का अपार बरसता प्यार, लखनऊ  मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास स्थित मकदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा है। मखदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन पीर जादा रूफी बाबा ने सभी सम्मानित लोगों को बुलाकर की होने वाले 20/5/2024 लोक सभा चुनाव को लेकर एक बैठक की । बैठक में अम्बर फाउंडेशन के वफ़ा अब्बास ने अपनी बात रखते हुए लोगों को सन्देश दिया की इस लोक सभा के चुनाव में आप सभी को जिम्मेदारी से अपने व अपने परिवार को लेकर जाएं और वोट दे अपना वोट खराब न करें वही पीर जादा रूफी बाबा ने लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने कहा कि सबके हित की बात होनी चाहिए, हम सब एक हैं एक रहेंगे आज हम सबके घरों पर हर त्योहार में जाते जिससे हमारा अपनापन और एक रिश्ता बन रहता है इसी रिश्तों को भाई चारे को बरकरार रक्खे यह हमारी जुम्मेदारी हैं हमें किसी के बहकावे में आकर भाई चारा और रिश्तों में दरार न...

राजधानी लखनऊ में सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमीनाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया

राजधानी लखनऊ में सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमीनाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया । लखनऊ  अमीनाबाद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लखनऊ के लोकप्रिय सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि  अब तक जितनी भी सीटों पर चुनाव हुए हैं उन चुनाव परिणाम के माध्यम से जो हम सबको रिपोर्ट प्राप्त हो रही है उसे हम लोग पूरी तरह से आश्वास्त है कि भारतीय जनता पार्टी ने 400 से अधिक सीटों का जो लक्ष्य निर्धारित किया उस लक्ष्य को हम लोग निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे यह पक्का विश्वास है।  भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की सबसे विश्वसनीय पार्टी है भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो वह कहती है वह करती है । आपने देखा 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत के साथ हमारी केंद्र में सरकार बनी हमने जो भी वादे किए अक्षरशः वादों को पूरा किया हमने धारा 370 को समाप्त किया। जम्मू कश्मीर का आज तेजी से विकास हो रहा है हिंदुस्तान का शायद ही कोई ऐसा राज्य बचा हो जहां कोई आतंकवादी घटना हो रही हो जब से हमारी सरकार आई है मै डंके की चोट पर कह सकता हूं कि कश्मीर मे...