श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं 18 महापुराण यज्ञ स्थल श्री विदासन माता मंदिर पर
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी
मुख्यालय महोबा से 8 किलोमीटर दूर टीकमाऊ गांव में 25 से 31 तक एवं महाप्रसाद एवं भंडारा 1 दिन शनिवार को है कथा व्यास अरुण कृष्ण शास्त्री झांसी) एवं यज्ञचार्य नरेंद्र शास्त्री (वृंदावन )द्वारा हो रहा है सहयोगी टीकामऊ,डढहतमाफ, वरीपुरा, रतौली थाना, पसवारा,डहरा गुगौरा, काली पहाड़ी,किराड़ी एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी द्वारा तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है ,कथा व्यास जी द्वारा 26 को सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक राजा उत्तानपाद के सुरुचि एवं सुनीति दो रानियां थी सुनीति का पुत्र ध्रुव 5 वर्ष का बालक को पिता की गोद से सुरुचि ने हटा दिया क्योंकि वह अपने लड़के को भविष्य में राजा बनना चाहती थी इससे दुखी होकर ध्रुव जंगल की ओर चला गया बाद में उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान नारायण प्रकट हुए और वरदान दिया वही आगे चलकर 36 हजार वर्ष ध्रुव ने राज किया।।रात्रि में रासलीला का आयोजन रात्रि 9:00 बजे से होताहै,26 को माखन चोरी कृष्ण लीला का मंचन हुआ। मुख्य यजमान( राजा रानी) जैनेंद्र सिंह पटेल --श्रीमती कल्पना सिंह है जन सैलाब उमढ रहा है इस अवसर पर शिवकुमार गोस्वामी (पूर्व प्रधानाचार्य), कल्याण सिंह( पहारा) ,रामकिशोर सिंह, ऋषभ उपाध्याय अवधेश तिवारी अशोक शुक्ला सुनील अग्रवाल आदि गणमान नागरिक उपस्थित रहे।