शाम से रमाबाई मैदान के पास ट्रैफिक बदला रहेगा, लखनऊ में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है।
लखनऊ
ईवीएम को पोलिंग बूथों से रमाबाई मैदान में जमा किया जायेगा
सोमवार शाम से मध्य रात्रि तक वाहनों का डायवर्जन रहेगा
लखनऊ के चार स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा
उतरेटिया शहीद पथ अंडरपास चौराहा से रहेगा रूट डायवर्ट
रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रूट डायवर्ट
अंबेडकर वि अंडरपास से रमाबाई की तरफ डायवर्ट रहेगा
रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा
बिजनौर शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेंगे
बिजनौर शहीद पथ अंडरपास चौराहे के पास रहेगा रूट डायवर्ट