लखनऊ में लोक सभा चुनाव 24 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस मुस्तैद
जगह जगह पर किया गया पैदल गश्त, रक्खी जा रही है आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर, सभी थानों की पुलिस टीम कर रही है पैदल गश्त।
लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 लखनऊ में सोमवार 20 मई को मतदान होना है जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद और सतर्क है। राजधानी के सभी थानें हाइ एलर्ट पर है 20 मई को सुबह 6 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक चलेगा।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के निर्देशन पर एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह और एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह ने अमीनाबाद थाने के प्रभारी सुनील कुमार आजाद, बृजेश कुमार यादव और थाने की पूरी टीम और कैसरबाग प्रभारी सुनील कुमार सिंह, सुधाकर सिंह की पूरी टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों थानों की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं और फ्लैट मार्च किया। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए प्रशासन सभी प्रयास कर रहा है। अमीनाबाद थाने व कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में दोनों थानों की पुलिस टीम ने विशेष तैयारी की है जिससे शान्ति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो।
देर रात अमीनाबाद थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया जो नजीराबाद चौकी से शुरू होकर लाटूश रोड होते हुए कैसरबाग चौराहा से लेकर ओडियन सिनेमा बॉलिंगटन चौराहा, हुसैनगंज तक किया गया।