भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल आगरा में तापमान 49° के पार
आगरा । पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है उत्तर प्रदेश के जनपद सभी जनपदों में भीषण गर्मी पड़ रही है पारा 44-45° के आस-पास है।
गर्मी और उमस से आगरा वासियो को वर्तमान में काफी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों का भी गर्मी और उमस के साथ साथ गर्म हवा (लू ) के कारण बुरा हाल है लोग सूर्य अस्त के पहले घरों के बाहर नहीं निकल रहें जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के आज आगरा में तापमान 49 डिग्री सेलियस के आसपास दर्ज किया गया,
मौसम विभाग के अनुसार अभी हाल फिलहाल आम जनमानस को इस गर्मी से राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं, वहीं अगर दूसरी तरफ इस उमस और गर्मी में भी विश्वविख्यात ताज महल के दीदार को आने वाले देशी विदेशी पर्यटको की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है.. एक तरह कहा जाये तो यह गलत नहीं होगा कि यह गर्मी भी सेलानियों के हौसलों को तोड़ने में नाकाम है। शायद इसीलिए आगरा को सिटी ऑफ़ लव कहा जाता है।