लोकसभा चुनाव में सपा - भाजपा प्रत्याशियों की हार जीत की शर्त लगाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
संभल
पुलिस ने हार जीत की शर्त लगाने वाले दो लोगों पर दर्ज की एफआईआर आपको बताते चलें
विजेंद्र सिंह यादव एवं नीरेश के खिलाफ पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत दर्ज किया मुकदमा लोकसभा
बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य तथा सपा प्रत्याशी आदित्य यादव की हार जीत पर दोनों ने लगाई थी शर्त.
दस हजार के शपथ पत्र पर लगाई थी दो लाख तीस हजार रुपए की शर्त.
रजपुरा थाना के गांव पतेई नासिर का है पूरा मामला जहां शर्त लगाने वाले दो लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही। पहले और भी कुछ लोग इसी तरह लगा चुके है शर्त।