सहादतगंज पुलिस को मिली सफलता कुछ मिनटों में चोर को धरदबोचा
चोरी करने वाले शांतिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे
लखनऊ
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर सहादतगंज ब्रजेश सिंह और टीम को मिली कामयाबी। थाना सहादतगंज पुलिस टीम द्वारा मोबाइल, टैबलेट चोरी करने वाला एक शातिर चोर को मात्र 35 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। थाना सहादतगंज में चित्रांश सक्सेना पुत्र दिलीप सक्सेना निवासी लकड़मंडी ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें यासीन गंज निवासी साहिल पुत्र रईस ने मेरी कंपनी के ड्राइवर अमर सिंह का सैमसंग मोबाइल और टैबलेट चोरी कर लिया है। पुलिस में तत्काल मुखबीर की सूचना पर यासीन गंज से चोरी के माल सहित साहिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।