एसी मरम्मत कार्य के दौरान एसी का सिलेंडर फटा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
लखनऊ
अमीनाबाद इलाके के मौलवीगंज में देर रात 2:30 बजे फैजान के घर एसी की मरम्मत का काम किया जा रहा था। अलीम और शरीफ छत पर मरम्मत का कार्य कर ही रहे थे एसी में गैस कम थी इसलिए सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी कि अचानक एसी का सिलेंडर फट गया जिसके पास में बैठे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ।
तेज धमाके की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घर के लोग जब छत पर पहुंचे तो देखा कि अलीम, फैजान और शरीफ गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी अमीनाबाद थाने में दी गई। सूचना मिलते ही अमीनाबाद कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार आजाद व नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज निगम कांस्टेबल मोहित यादव व दान सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ड्रामा सेंटर पहुंचाया।
देर रात 2:30 बजे एसी सिलेंडर फटने का मामला हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का घुटनों से पैर उड़ गया। बाकी तीनों गंभीर रूप से घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।