लखनऊ के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी से लूट होने की सूचना।
लखनऊ। पीड़ित के अनुसार लाखों की लूट होने की सूचना थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत का मामला स्कूटी से जा रहे व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में किराना व्यपारी से 3.50 लाख की लूट की सनसनीखेज़ वारदात हुई है। बाइक से आये 4 बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। किराना व्यापारी हरिद्वारी लाल वर्मा देर रात रुपये से भरा बैग दुकान बंद कर भाई मुरारी लाल वर्मा के साथ घर लौट रहे थे शास्त्री नगर चौराहे के पास स्कूटी पर बैठे व्यापारी हरिद्वारी लाल वर्मा को धक्का देकर स्कूटी से गिराया गया और स्कूटी से गिरने के बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए
व्यापारी से सारे राह लाखों की लूट करके बदमाश फरार हो गए जिसकी सूचना वजीरगंज थाना पुलिस को दी गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची देर रात घटनास्थल का मौका-मुआईना किया क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही हैं।
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस घटना जांच में लगी है।