लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर राजधानी पुलिस हुई सक्रिय आने जाने वालों लोगों पर रखी जा रही है पैनी नजर
लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर राजधानी पुलिस हुई सक्रिय आने जाने वालों लोगों पर रखी जा रही है पैनी नजर
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव 24 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं यहां पर 20 मई को मतदान होना है। कमिश्नरेट पुलिस चुनाव को देखते हुए लगातार सक्रिय है राजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। लखनऊ के शहरी क्षेत्र में हजरतगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, चौक, बाजार खाला, वजीरगंज, चारबाग, आलमबाग, कैन्ट, तालकटोरा, पारा, अलीगंज, गोमती नगर, आशियाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ियांव, मलिहाबाद, चिनहट, बख्शी का तालाब, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, इटौंजा, सरोजिनी नगर सहित सभी थानों की पुलिस व खुफिया विभाग आने जाने वालों व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है वह आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है राजधानी के अंदर भी लगातार वाहनों की चेकिंग व संदिग्ध दिखाई दे रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है जिससे लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा सके लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने रात्रि गश्त तेज कर दी है राजधानी में लगातार विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों का आना-जाना बना हुआ है जिसके कारण यहां की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ा काम है तथा राजधानी में शांति व्यवस्था भी कायम करना कमिश्नरेट पुलिस की ही जिम्मेदारी है।
चुनाव के देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद व एडिशनल इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने एक टीम बनाई जो कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार चेकिंग व गश्त कर रही है जिसमें मौलवीगंज चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम, मोहित व थाने की टीम को को रखा गया है जिससे क्षेत्र वासियों को सुरक्षा का एहसास हो सके दर्शन अमीनाबाद एक अति व्यस्त क्षेत्र है तथा या अति संवेदनशील क्षेत्र भी गिना जाता है इसलिए यहां की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
इसलिए थाना पुलिस दिन में पैदल गश्त करती है तथा आने जाने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखती है यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो उसकी तलाशी ली जाती है संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की जाती है वहीं रात्रि में क्षेत्र के सभी गलियों में वह सड़कों पर पुलिस लगातार ग्रस्त करती रहती है आने जाने वालों पूछताछ करती है जिससे किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा में कोई चूक ना हो सके वैसे भी लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का क्षेत्र है वह पिछले 10 वर्षों से लखनऊ से ही सांसद चुने गए हैं इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए लखनऊ अति महत्वपूर्ण सीट है अब देखना यह है की पुलिस की यह मेहनत किस तरह से रंग लाती है।