लखनऊ कमिश्नरेट के थाना अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पाक्सो एक्ट में फरार एक आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ
कुछ दिन पूर्व थाना अमीनाबाद पुलिस थाने में नाबालिंग लड़की से शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज किया गया था उस केस में पांच आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए थे आज अमीनाबाद थाना पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद के कुशल नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पुलिस टीम ने पास्को एक्ट के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार मुखबिर व खुफिया तंत्र लगाया गया था। जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई फरार चल रहे अमिनूददीन कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने एक टीम गठित की जिसमें नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम के साथ थाने के कई सिपाहियों थे।
कई दिनों की मेहनत रंग लाई और आरोपी को खोज निकाला। पोस्को एक्ट वांछित आरोपी सैय्यद मोहम्मद अमीनुद्दीन पुत्र स्व० सैयद मोहम्मद हसीनुद्दीन पता 133/66 छत्ते वाली गली नजीराबाद थाना अमीनाबाद लखनऊ उम्र 55 वर्ष को आज दिनांक 23.05.24 को समय 12.35 बजे पाकीजा जूस की दुकान मौलवीगंज अमीनाबाद के सामने से गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 323/376D (B)/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
घटना इस तरह से है कि थाना अमीनाबाद पर नाबालिंग लड़की उम्र 15 वर्ष को प्रतिवादीगण द्वारा 6 वर्ष की उम्र से लगातार षडयंत्रपूर्वक शारीरिक शोषण करने पर जिसका पीडिता द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करना व वादी एवं पीडिता को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 25/2024 धारा 120B/323/376D/377/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम 6 लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद थाना अमीनाबाद द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. सैय्यद मोहम्मद अमीनुद्दीन पुत्र स्व० सैयद मोहम्मद हसीनुद्दीन पता 133/66 छत्ते वाली गली नजीराबाद थाना अमीनाबाद लखनऊ उम्र 55 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद थाना अमीनाबाद लखनऊ।
2- नजीराबाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार निगम
3- कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ।
4- कांस्टेबल सतेन्द्र बाजपेई थाना अमीनाबाद लखनऊ।