मकदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन और अम्बर फाउंडेशन लखनऊ की बैठक हुई संपन्न । अम्बर फाउंडेशन लखनऊ, जनता
मकदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन और अम्बर फाउंडेशन लखनऊ की बैठक हुई संपन्न ।
अम्बर फाउंडेशन लखनऊ, जनता का अपार बरसता प्यार,
लखनऊ
मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास स्थित मकदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा है।
मखदूम शाह मीना शाह दरगाह फाउंडेशन पीर जादा रूफी बाबा ने सभी सम्मानित लोगों को बुलाकर की होने वाले 20/5/2024 लोक सभा चुनाव को लेकर एक बैठक की । बैठक में अम्बर फाउंडेशन के वफ़ा अब्बास ने अपनी बात रखते हुए लोगों को सन्देश दिया की इस लोक सभा के चुनाव में आप सभी को जिम्मेदारी से अपने व अपने परिवार को लेकर जाएं और वोट दे अपना वोट खराब न करें वही पीर जादा रूफी बाबा ने लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने कहा कि सबके हित की बात होनी चाहिए, हम सब एक हैं एक रहेंगे आज हम सबके घरों पर हर त्योहार में जाते जिससे हमारा अपनापन और एक रिश्ता बन रहता है इसी रिश्तों को भाई चारे को बरकरार रक्खे यह हमारी जुम्मेदारी हैं हमें किसी के बहकावे में आकर भाई चारा और रिश्तों में दरार न आने दें ये आज हिन्दू मुस्लिम करके रिश्तों में कुछ लोग दरार डालने का काम कर रहे हैं पर ये सोचने की बात याद किसी मरीज को ब्लड की जरुरत होती है तो वो अपने मरीज के लिए ब्लड का इंतजाम करता क्या कभी किसी ने ब्लड बैक के डाक्टर से पूछा के ये हिन्दू का है या मुस्लिम का नहीं पूछा तो जब हम ये नहीं पूछते हैं और ब्लड चढ़ जाता है तब वो मरीज ठीक होकर दुबारा ज़िन्दगी पाता है और यही उपर वाले से दुआ और प्रार्थना करता है आज अगर ब्लड का इंतजाम न होता तो शायद आज हमारा मरीज नहीं जीवित होता तो आज मेरे भाई एकता बनाकर है किसी कि बात पर किसी के बहकावें में नहीं आना है।
वही वफा अब्बास आज गरीब परिवार के लिए अपने फाउंडेशन को तरफ से फ्री नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण व मोतियाबिंद का आपरेशन बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राइमरी स्कूल बेटियों को निशुल्क आई. ए. एस./पी.सी.एस कोचिंग की भी व्यवस्था करा रहा हैं अम्बर फाउंडेशन वफ़ा अब्बास।
वफ़ा अब्बास ने कहा कि "मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई है कि अम्बर फाउंडेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश, द्वारा लखनऊ में विगत कई वर्षों से किए जा रहे स्वास्थ व शिक्षा सम्बन्धी कार्यों को जनता के समकक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक वार्षिक डायरी में वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की जा रही है।"
इस वार्षिक डायरी में लखनऊ के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है कि "मुझे ज्ञात हुआ है की इस फाउंडेशन का उद्देश्य सरकार के साथ मिलकर और उसके सहयोग से लखनऊ शहर भर में पूरे देश में एक आदर्श शहर बनाना है। अम्बर फाउंडेशन द्वारा समाज के गरीब परिवार और जरूरत मंदों को किए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों को वार्षिक डायरी के रूप में जनता के समकक्ष प्रस्तुत करना निश्चित रूप से एक सराहनीय प्रयास।"