सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सरोजिनी नगर क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा
बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने वाले बाल अपचारी तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार,बैंक में सेंध लगाकर चोरी की घटना की सूचना से मचा हड़कंप डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सरोजिनी नगर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,चोरी की सूचना के मात्र 5 घंटे के अंदर ही किया खुलासा पकड़े गए अभियुक्तों में एक मऊ, एक प्रतापगढ़, एक लखनऊ का है निवासी चोरी किए गए पैसे से की जमकर खरीदारी दो एंड्रॉयड फोन सहित खरीदे महंगे कपड़े ,अभियुक्तो के पास से एक आदत पिस्टल, दो एंड्राइड मोबाइल फोन, ₹10000 नगद एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद ,डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने पुलिस टीम को ₹20,000 इनाम देने की घोषणा