लखनऊ कमिश्नरेट थाना खाला बजार पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे
लखनऊ
जहां एक ओर महिलाओं बच्चियों के हक़ में सख्त कानून बने हैं, तो वहीं बच्चियों महिलाओं के साथ ज्यादती करके कई शैतान किस्म के लोग उन कानूनो की धज्जियां उड़ाते भी नज़र आते हैं।
थाना खाला बाजार क्षेत्र में पुराना हैदरगंज निवासी एक महिला ने थाना खाला बाज़ार में मेराज उर्फ बब्लू नामक व्यक्ति के खिलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज़ कराई, जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को पुराना हैदर गंज निवासी मेराज उर्फ बब्लू पुत्र राहत हुसैन ने बहला फुसला कर एकान्त में ले जाकर उस बच्ची के साथ (जबरदस्ती) गलत काम किया
बच्ची के बताने पर उसकी मां ने थाने में सूचना दी, अपनी ड्यूटी के प्रति गम्भीर थाना प्रभारी खालाबाजार संतोष कुमार आर्य ने रिपोर्ट दर्ज़ करके तत्परता दिखाते हुए, एक टीम को मेराज की तलाश में लगा दिया,12 घण्टे के अन्दर ही बलात्कारी मेराज उर्फ बब्लू को, सब इंस्पेक्टर देवभूषण पाण्डे व कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, ज्ञानेन्द्र कुमार, शैलेंद्र यादव, तथा देवनारायण ने गिरफ्तार कर लिया।
जिस पर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, उसको न्यायालय भेज कर विधिक कारवाही की गई।