दबंग की दबंगई से त्रस्त परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार पर लगाई गुहार
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड वरिष्ठ चीफ ब्यूरो भगवती प्रसाद सोनी
महोबा ग्राम लाड़पुर थाना कुलपहाड़ जहां पीडिता राजकुमारी पत्नी शिवराम विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया की पीड़िता की दो नाबालिक बच्चिया है और पीड़िता का पति महोबा मे मजदूरी करता है जब पीड़िता का पति मजदूरी करने चला जाता है तो पडोस मे रहने वाला दबंग देवीदीन पाल जो अकेला रहता है बच्चियो पर गलत नियत से उल्टे सीधे कमेंट एवं इसारे करता है जब बच्चियो ने विरोध किया तो गाली-गलौज करने लगा और चप्पलो से पीटा,जिसकी शिकायत पीड़िता के पति ने जानकारी होने पर थाना कुलपहाड़ जिला महोबा मे 21 तारीख को की किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे पीडिता हताश होकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर अपने परिवार और नाबालिक बच्चियो की सुरक्षा एवम॔ दबंग से भयमुक्ति के लिए न्याय की गुहार लगाई