सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बारादरी गार्डन में बीबी जयइंद्र कौर ने लोगों से मांगे भाजपा के लिए वोट

बारादरी गार्डन में बीबी जयइंद्र कौर ने लोगों से मांगे भाजपा के लिए 



-मार्निंग वॉक करने वाले लोगों ने कमल के फूल पर मोहर लगाने का दिया भरोसा 

पटियाला 25 मई 2024

पंजाब भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष बीबा जयइंद्र कौर और भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने शनिवार सुबह करीब छह बजे बारादरी गार्डन में पहुंचकर मॉनिंग वॉक के लिए आए लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। इस दौरान बारादरी गार्डन में सैर के लिए आए वाले शहरवासियों ने वायदा किया कि शहर के सुनहरी भविष्य और मौजूदा रूके विकास कार्यों को रफ्तार दिलाने के लिए इस बार वे कमल के फूल ही विश्वास जताएँगे। 

  भाजपा नेता बीबा जयइंद्र कौर ने शहरवासियों से बातचीत दौरान पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी परनीत कौर के पक्ष में वोट देने की बात कहते हुए बताया कि एमपी लैंड फंड का प्रयोग करने वाले पहले दस सांसदों में महारानी परनीत कौर का नाम है। पटियाला के विकास के लिए महारानी परनीत कौर ने एमपी लैंड फंड से 57.03 करोड़ रुपये के काम करवाए, जिनकी सूची सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री राहत फंड में से मरीजों के उपचार के लिए करोड़ो रुपये के फंल लाए, ब्रिटिश गैस कंपनी से राजिंदरा अस्पताल को दो करोड़ रुपये की कीमत वाली मशीने दान करवाई, 150 करोड़ रुपये की लाहत से सरकारी मेडिकल और राजिंदरा अस्पताल की मल्टी सुपर स्पैशेलेटी अस्पताल का निर्माण करवाया, 92 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी मेडिकल कालेज की मरम्मत का काम पूरा करवाया, 1.77 करोड़ रुपये की लागत से टीबी अस्पताल की हालत सुधारी, कोबिड महामारी दौरान छह आक्सीजन प्लांट पटियाला में स्थापित करवाए, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ को 1000 करोड़ रुपये में, जगत गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ रुपये में, महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 504 करोड़ रुपये में, फुटलवीयर एंव डिजाइन इँस्टीच्यूट बनूड़ में 500 करोड़ रुपये से से स्थापित करवाया।  

   उधर भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने बारादरी गार्डन में सैर करने आए लोगों से बातचीत दौरान कहा कि महारानी परनीत कौर ने 400 से अधिक गांवों को साफ पानी मुहैया करवाने को लेकर 475 करोड़ रुपये, भाखड़ा से 20 क्यूसिक पानी लेकर घनौर हलके के गांव मंडोली में प्रोजेक्ट स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करवाए। इसके अलावा बसेरा स्कीम तहत लोगें को जमीन का मालिकाना अधिकार दिलाया, 40 करोड़ रुपये की लागत से शहर को सिंगल वायर सिस्टम से जुड़वाया, 49.5 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला रेलवे स्टेशन का नवीनिकरण, पटियाला को तीन फ्लाई ओवर ब्रिज, 22 नंबर, 21 नंबर और डीएमडब्ल्यू दिए, राजपुरा-बठिंडा रेलवे ट्रैक को डबल करवाया, जीरकपुर और डेराबस्सी में फ्लाई ओवर का निर्माण, पटियाला रेलवे स्टेशन के बाहर अंडर ब्रिज, छोटी और बड़ी नदी के सौंदर्यकरण के लिए 206 करोड़ रुपये, पटियाला-सरहिंद रोड पर उत्तरी बाईपास का निर्माण करवाने को लेकर 752 करोड़ का फंड मंजूर करवा टेंडर जारी करवाने जैसे महत्वपूर्ण काम पटियाला के लिए किए हैं। इसके अल्वा पातड़ा और घनौर के लोगों की समस्या को देखते हुए दोनों स्थानों पर सब-डिविजन तहसील को स्थापित करवाई। उधर लालड़ू में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण और गुरू रविदास नगर पटियाला में कम्यूनिटी सेंटर आज लोगों के दुख-सुख में सहयोगी बना हुआ है।  

  भाजपा नेता संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि बेशक आज किसान अपनी मांगों को लेकर धरने दे रहे हैं, जो उनका संविधानिक अधिकार है, लेकिन महारानी परनीत कौर के सहयोग से पटियाला जिले के 19 हजार 465 किसान लाभपात्रियों को 113 करोड़ 36 लाख रुपये के कर्ज माफ करवाने में विशेष भूमिका निभाई गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...