भारतीय संगीतालय द्वारा गुरुवर संगीत समारोह हुआ।
आगरा
भारतीय संगीतालय द्वारा गुरुवर संगीत समारोह का भव्य आयोजन जेपी सभागार खनदारी कैंपस आगरा विश्वविद्यालय में हुआ जिसमें देश के प्रख्यात शास्त्रीय गायक कलाकारों और संगीतज्ञों ने भाग लिया और अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें तबला वादक सितार वादक आदि कलाकार रहे स्वर्गीय पंडित जी एल गुणे द्वारा स्थापित 1944 भारतीय संगीतालय आगरा की प्राचीन संस्था है जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने संगीत की शिक्षा ग्रहण की है और देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है।
वर्तमान में संस्था के प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह चौहान जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं उनके सानिध्य में विद्यार्थी संगीत में प्रभाकर प्रवीण कर रहे हैं विजय राघवाचार्य अशोक कर्मकार, पंडित रविंद्र तालेगांवकर, प्रवीण शर्मा और इसके अलावा छात्र-छात्राएं वरिष्ठ लीना, वंदना वरुण, श्रेया शर्मा, सागर शर्मा अनेक छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तुत की कार्यक्रम में सभी का स्वागत और माल्यार्पण प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह चौहान ने किया और सभी का धन्यवाद किया