मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर । मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित गए।
मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर।
मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित गए।
बाराबंकी
जनपद बाराबंकी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 04.06.2024 को नवीन मण्डी स्थल, (एन0एच0 927) में मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रातः 05:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की पार्किंग हेतु निम्न स्थल निर्धारित किए गए हैं-
1. मतगणना अभिकर्ता जो मसौली रोड से आएंगे उनके वाहन फ्लाई ओवर से पहले ही बांए ओर बने लाला रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के खाली पड़े प्लाट में पार्क किए जाएंगे।
2. चौपुला की तरफ से पुराना बहराइच बाइपास की तरफ से आने वाले अभिकर्ताओं के वाहन पुराना बस अड्डा में पार्क किए जाएंगे।
3. पटेल तिराहा, नाका सतरिख, पल्हरी चौराहा की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन रामनगर तिराहा के पहले स्थित न्यू टैम्पो स्टैण्ड पर पार्क किए जाएंगे।
मतगणना अभिकर्ता/मतगणना कर्मी एवं अन्य विशिष्ट ड्यूटियों हेतु जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए अनुमन्य पास धारक के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन मण्डी स्थल के 200 मीटर दायरे में पूर्णतयः प्रतिबन्धित हैं।