लखनऊ पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता सुनार की दूकान में लूट करने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे।
लखनऊ
शातिराना अंदाज़ में ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन और ब्रेसलेट उड़ाने वाला धरा गया
डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
कानपुर से लखनऊ बहन को दिलाने आया था परीक्षा, यहां कर बैठा कांड भूतनाथ मार्केट स्थित सुनार की दुकान पर ज्वैलरी देखते देखते ज्वैलरी लेकर अभियुक्त पैदल ही हो गया था फरार
फिर कुछ ही देर में ओला करके घटना स्थल के करीब आया उठाने अपनी कार
सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त फ़हीम को उसके घर किदवई नगर कानपुर से किया गिरफ्तार
दो पीली धातु की चेन, दो ब्रेसलेट और घटना में प्रयुक्त काले रंग की हुंडई क्रेटा कार बरामद गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक थाना गाजीपुर विकास राय, डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम व भूतनाथ चौकी प्रभारी भरत पाठक, उपनिरीक्षक धनपाल, नितिन कुमार और इनके सहयोगियों की रही भूमिका।