जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर काम कर रही कतिपय थानों और चौकियों की पुलिस।
उप जिलाधिकारी के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन!
सरकार की छवि खराब करने में जुटे थाना व चौकी के पुलिस अधिकारी
सोनभद्र
जनपद में एक तरफ जहां पुलिस कप्तान अपनी तेज तर्रार छवि को लेकर पुलिस महकमें की कार्य प्रणाली सुधारना चाहते हैं वही कतिपय पुलिसकर्मी अपने लाभ के लिए दबंगों का साथ दे रहे हैं, यहां तक की गरीबों के प्रार्थना पत्रों पर दिए गए उपजिलाधिकारी के आदेश व निर्देशों का पालन भी नहीं हो रहा है।
रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ पुलिसचौकी क्षेत्र अंतर्गत गोटीबांध ग्राम पंचायत के डुमरिया गांव में मुसहर- बनवासी जाति के लोगों की जमीन पर दबंग लोग मकान बना रहे हैं और पीड़ित पुलिस चौकी से लेकर थाने का चक्कर लगा रहा है, इसमें सरईगढ़ चौकी इंचार्ज की भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है! डुमरिया गांव निवासी छटंकी, चीघु आदि ने बताया कि हम लोगों की जमीन में ग्राम प्रधान संदीप जयसवाल की सह पर रामचंद्र जायसवाल मकान का निर्माण कर रहे हैं, हम लोगों ने एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया था उस प्रार्थना पत्र को लाकर हम लोग चौकी पर दिए चौकी प्रभारी हम लोगों को ही धमका रहे हैं हम लोग इतने गरीब हैं कि ₹50 के लिए सोचना पड़ता है पुलिस और दबंग लोग जानते हैं कि जब मकान का निर्माण हो जाएगा तो इन मुसहर के बस की बात नहीं की कब्जा बेदखल करा दें इसी के चलते चौकी इंचार्ज दबंगों का साथ दे रहे हैं। जब हम लोग काम रुकवाने जाते हैं प्रधान और उनके सहयोगी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए महिलाओं तक को धक्का देकर भगा देते हैं इस मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका भी पुलिस की तरह न होकर दबंगों के सहयोगी के रूप में देखी जा रही है।
इसी तरह पिछले शनिवार को थाना दिवस पर रामपुर बरकुनिया थाना क्षेत्र के सिल्थम गांव निवासी श्याम धागर ने ग्राम प्रधान द्वारा जबरिया अपने जमीन में खड़ंजा लगाए जाने की शिकायत की थी उन्होंने उप जिलाधिकारी को पत्र दिया था जिस पर उन्होंने राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया था, श्याम द्वारा वह प्रार्थना पत्र थाना दिवस में थाने पर दिया गया श्याम धागर ने बताया कि आज एक सप्ताह हो जाने के बाद भी अभी तक थाने से ना तो कोई आया और ना ही छेत्रीय लेखपाल भी! इसी तरह तमाम थाने व चौकियों पर जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर पुलिस कार्य कर रही है।