थाना ठाकुरगंज पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद।
थाना ठाकुरगंज पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद।
लखनऊ
थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों गिरफ्तार करने में सफलता मिली उसके कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद किया गया।
श्री एस०बी०शिरडकर पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा चोरी की घटनाओ का अनावरण किये जाने तथा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घरो से रुपये व कीमती जेवरात चोरी करने वाले 4 अभियुक्तो 01-श्याम तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी नि0-वृदावन कालोनी बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष 02-आशीष गौतम पुत्र चंदी लाल नि०- मुन्नालाल प्रधान के घर के पास पुराना दुर्गापुर मंदिर के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र-19 वर्ष, 3-मो0 इकबाल उर्फ भूरे पुत्र स्व० सलीमुल्ला आजाद नि0-हरीमजार के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष, 04-अनूप सैनी पुत्र श्यामलाल सैनी नि0-हसन क्लीनिक के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र-26 वर्ष को गिट्टी प्लॉट सर्विस रोड फरीदीपुर थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से दिनाँक 04.06.2024 को गिरफ्तार कर संबंधित मु0अ0सं0-235/24 धारा 457, 380 भादवि थाना ठाकुरगंज लखनऊ का सफल अनावरण करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद माल की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
पुलिस उपायुक्त (प0) के द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
पूरा मामला इस तरह से है कि दिनाँक 03.06.2024 को वादी श्री अब्दुल तौहिद पुत्र अब्दुल हबीब नि०-कृष्णावती कॉलोनी फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से लाखो रुपये के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ली गयी है जिसके आधार पर मु0अ0सं0-235/24 धारा 457,380 IPC पंजीकृत किया गया। पुलिस तत्काल हरकत में आयी और करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तथा सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए सूचना के 24 घंटे के अंदर ही सरगना समेत पूरे गिरोह को लाखो के जेवरात व नगदी सहित पकड़ लिया गया। उपरोक्त मुकदमे मे गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा-411 IPC की बढोत्तरी की गयी।
अपराध का तरीका-
गैंग का सरगना श्याम तिवारी जो पूर्व मे थाना पारा पंजीकृत मु0अ0स0-150/24 धारा 392/411 आईपीसी मे चेन स्नेचिंग मे जेल जा चुका है, जो मुहल्ले मे घुमकर रैकी करता है तथा ऐसे घर जिसमे ताले लगे है उसको चिन्हित करता है और अपने साथिओ के साथ चोरी की घटना के अंजाम देता है। घर के अंदर सरगना श्याम तिवारी व मो० इकबाल घुसते है तथा आशीष व अनूप घर के बाहर लोगो पर नजर रखते है और माल ठिकाने लगाते है।
अभियुक्तगण-
1-श्याम तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी नि0-वृदावन कालोनी बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष
2-आशीष गौतम पुत्र चंदी लाल नि०- मुन्नालाल प्रधान के घर के पास पुराना दुर्गापुर मंदिर के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र-19 वर्ष
3-मो0 इकबाल उर्फ भूरे पुत्र स्व० सलीमुल्ला आजाद नि०- हरीमजार के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष
4-अनूप सैनी पुत्र श्यामलाल सैनी नि०-हसन क्लीनिक के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र-26 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1 हार (पीली धातु)
5 चाँदी के सिक्के (सफेद धातु)
2 चैन (पीली धातु)
2 शोक बंद (सफेद धातु)
2 कंगन (पीली धातु)
6 पायल (सफेद धातु)
1 अंगूठी (पीली धातु)
1 कमरबंद चाबी का गुच्छा
1 जोडी कान के झुमके (पीली धातु)
1 छपका (सफेद धातु)
1 नाक की कील (पीली धातु)
1 बिछिया (सफेद धातु) कीमत करीब 10 लाख रुपये
13- नकद 35000/- रूपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय थाना ठाकुरगंज लखनऊ
2- अति०निरीक्षक शहिन्शाह हुसैन थाना ठाकुरगंज लखनऊ
3- उप निरीक्षक शुभम कुमार चौकी प्रभारी भूहर थाना ठाकुरगंज लखनऊ
4- उप निरीक्षक अनिल कुमार थाना ठाकुरगंज लखनऊ
5- रि0उ0नि0 श्री रोहित वाचा थाना ठाकुरगंज लखनऊ
6- कांस्टेबल शिवम सिंह थाना ठाकुरगंज लखनऊ
7- कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव थाना ठाकुरगंज लखनऊ
8- कांस्टेबल दीप नारायण थाना ठाकुरगंज लखनऊ