मैहर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब तस्कर
मैहर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मैहर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकने के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में व कोतवाली मैहर पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में भण्डारण की गई अवैध शराब।
पुलिस को सूचना मिली कि हरनाम पुर में एक घर में अवैध शराब भंडारण कर बेचने हेतु रखी है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। जिस पर थाना स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे तो आशीष चौरसिया के पान गुमड़ी के बने घर के पास एक व्यक्ति मिला जिससे पूछा गया तो अपना नाम अफसर खान बताया उसको लेकर बन्द कमरा खुलवाया गया तो कमरे के अंदर 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव 180 ml के कुल 666 लीटर कीमती 444000 रुपये भरी कब्जे में रखी पाई गई उक्त शराब के रखने के संबंध में कागजात मांगे गए कोई कागजात होना नहीं बताया उक्त अवैध शराब के भंडारण के संबंध में पूछताछ की गई तो आशीष चौरसिया और गोलू सेगर के साथ शराब बेचने का काम मिलकर करने का बताया उक्त तीनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत दंडनीय पाए जाने से जब्त माल सील बंद किया गया।
आरोपी अफसर खान को मौके से गिरफ्तार किया जाकर कोतवाली मैंहर में अपराध संख्या 529/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपी आशीष चौरसिया व गोलू सेंगर की तलाश हेतु अलग-अलग संभावित स्थानों पर टीम रवाना की गई जिस पर आरोपी गोलू सेगर को रामपुर बघेलान जिला सतना से गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा जप्त शुदा माल को देना स्वीकार किया एवं फरार आरोपी आशीष चौरसिया की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम व पता
1. अफसर खान पिता मो. शहीद खान उम्र 32 वर्ष निवासी कटरा बाजार मैहर
2. गोलू सेंगर ऊर्फ बीर सिंह पिता गजेन्द्रत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरेया उ.प्र. हाल रामपुर बघेलान चंदेल टेलर्स जिला सतना
फरार आरोपी का नाम व पता- आशीष चौरसिया पिता दुलीचंद चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मैहर
बरामद शराब - 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 666 लीटर कीमती 444000 रूपये
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका इंचार्ज थाना प्रभारी उनि महेन्द्र गौतम, सउनि रोहिणी तिवारी, प्रआर. विपीन सोधियां, अनिल सिंह, आर. संजय तिवारी, रावेन्द्र मिश्रा, रविकान्त यादव, जय बागरी, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह, अनूप तिवारी, सायबर सेल मेंहर की रही।