अमीनाबाद पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्यवाही की तेज, ई रिक्शा चालकों में हड़कंप बचाव में उतरे सफेद पोश।
अमीनाबाद पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्यवाही की तेज, ई रिक्शा चालकों में हड़कंप बचाव में उतरे सफेद पोश।
लखनऊ
कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस ने पिछले एक हफ्ते से ई रिक्शा चालकों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगा दी है जिससे ई-रिक्शा चलाने वालों मे हड़कंप मच गया अचानक हुई कार्यवाही में कई ई रिक्शा व अन्य वाहनों के चालान काटे गए जो अमीनाबाद क्षेत्र में लग रहें जाम के जुम्मेदार हैं। साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों के चालान भी काटे गए जिनके कारण जाम लगता है। अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने बताया की कार्यवाही में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा यदि जाम लगाया तो चालान होगा साथ ही ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ई रिक्शा लेकर आने पर अब चालान तो कटेगा ही साथ में रिक्शा सीज कर दिया जाएगा।
पुलिस की कार्यवाही से एक ओर आम जनता अमीनाबाद में सुगमता से अपने वाहन से आने जाने लगी है तो वहीं कुछ ई रिक्शा चालकों के हिमायती सफेद पोश पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं कुछ तो इतने नाराज़ हैं कि कई सोशल मीडिया पर पुरानी व गुरुवार को लगी बाजार की फोटो डालकर बताने में जुड़े हैं की अमीनाबाद में जाम लगा है।
इस तरह से एक अच्छे कार्य को मजबूती प्रदान करने से रोक जा रहा है और अमीनाबाद पुलिस पर दबाव बनाया जा सके जिससे उनकी दलाली की दुकान चल सके।
आपको बताते चलें कि प्रत्येक गुरुवार को अमीनाबाद क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगती है जिसमें भीड़भाड़ हो जाती हैं जिसके कारण आज कुछ ज्यादा ही वाहन आ गए कुछ लोग जो अमीनाबाद पुलिस को लगातार षड्यंत्रपूर्वक बदनाम करने की फिराक में लगे हैं उनके लिए बढ़िया मौका था चार फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी पर ये लोगो ने वह फोटो क्यों नहीं डालते जब भीषण गर्मी में पुलिस घंटों जाम हटाती है।
प्रतिदिन शाम से लगाकर सुबह तक क्षेत्र में पैदल गश्त करती है इन्हें तो अपनी दलील की दुकान चलानी है तो पुलिस को आड़े हाथों लो और फिर मौज करों।
जहां एक तरफ मध्य ज़ोन की कमल संभाल रही DCP रवीना त्यागी जो की लखनऊ के सबसे व्यस्त क्षेत्र अमीनाबाद थाना प्रभारी के साथ जनता को जाम से कैसे निजात मिले इसपर योजना बना कर प्रभावशाली काम कर रही है वहीं पुलिस को बदनाम करने के लिए कुछ लोग झंडा बुलंद किए हैं।
आज भी अमीनाबाद क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों पर पुलिस ने अभिनय चलाकर चालान काटे और प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन नहीं लें जाने के लिए निर्देश दिए।