सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, भारतीय टीम पर लगाए बेबुनियाद आरोप

 टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, भारतीय टीम पर लगाए बेबुनियाद आरोप।

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभी तक का सफर बहुत शानदार रहा हैं। टीम इंडिया बहुत संतुलित लग रही हैं बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी गज़ब की हो रही है भारत ने इस टी20 विश्व कप में जब से पाकिस्तान को 125 का स्कोर नहीं बनाने दिया और एक बार फिर धूल चटाई उसके बाद से ही पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है और बेबुनियाद आरोप लगाने लगे हैं।

अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक मनगढ़ंत आरोप टीम इंडिया को लेकर लगाया है।

इंजमाम उल हक ने इस बार भारतीय टीम के गेंदबाजों पर लगाए झूठे आरोप लगाया है।

 में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर 8 राउंड तक अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस बेहद शानदार प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ हो रही है तो वहीं पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को लेकर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

 टी20 विश्व कप में अब तक टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स सभी ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है कुछ मैच जो लगता था कि टीम इंडिया हार जाएंगी उन मैचों को अपनी धारदार गेंदबाजी से जीत लिया जैसे पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया वाले मैच।

अब गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक को पच नहीं रहा है इसको लेकर उन्होंने काफी विवादास्पद बयान दें दिया है।

इंजमाम ने भारतीय टीम पर बॉल-टेम्परिंग के मनगढ़ंत आरोप लगाया है।

दरअसल पाकिस्तान की टीम जहां इस टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है तो वहीं भारतीय टीम का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसको लेकर अब पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे जिसमें एक बड़ा नाम उनके पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का भी शामिल हो गया है। इंजमाम ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इंजमाम ने अपने बयान में कहा कि मैच के 15वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग कराना असंभव है जिससे पता चलता है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ हुई है।

इंजमाम ने आगे कहा कि अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर फेंक रहे थे, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को इन सभी चीजों पर नजर रखनी चाहिए। अगर पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा करते तो ये एक बड़ा मुद्दा होता। हम रिवर्स स्विंग को अच्छी तरह से जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर गेंद को रिवर्स करना शुरू कर सकते हैं तो इससे साफ पता चलता है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है।

मैच के बाद रेफरी व अम्पायरों ने किसी को भी गेंद में कोई खराबी या छेड़छाड़ की बात नहीं दिखाई दी और तो और मैदान पर अब 20 - 30 कैमरे लगाए जाते हैं कुछ कैमरे तो केवल गेंद पर ही फोकस करने के लिए होते हैं उसमें भी कोई इस तरह की बात पकड़ में नहीं आई।

 आपको याद दिला दें कि इससे पहले साल 2023 में जब वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे तो उनके शानदार प्रदर्शन पर उस समय भी ऐसे आरोपों की बौछार पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर की ओर से देखने को मिले थे। पाकिस्तान के कई पूर्व प्लेयर्स की तरफ से कहा गया था कि टीम इंडिया को कोई अलग तरह की गेंद गेंदबाजी के लिए दी जा रही है और तो और कुछ ने तो गेंद में चिप लगे होने के निराधार आरोप लगाएं थे। भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। 

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ियों की ओर से इस तरह के मनगढ़ंत आरोप भारतीय टीम को लेकर बार बार लगाए जा हैं क्योंकि वह हमारे खिलाड़ियों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे उन्हें डर सता रहा है कि कहीं पाकिस्तान में सर तन से जुदा का फतवा जारी हो गया तो क्या होगा।

बात एक बार फिर पूर्व एक दिवसीय विश्व कप 2023 की जब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज विकेट पर विकेट चटका रहे थे उस समय भी इन्हीं पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सीने में सांप लोटने लगे थे और उल जलूल बयान देने लगें थे कई तो टीवी पर बैठ कर बताते थे की भारतीय क्रिकेट टीम को जो गेंद दी जाती है उसमें चिप लगी है जिससे टीम इंडिया के गेंदबाजों को मदद मिलती है और गेंद स्विंग हो रही हैं तो कुछ का कहना था कि टीम इंडिया को अलग तरह की गेंद दी जाती है।

अब इसमें मैं इनको दोष नहीं दूंगा पाकिस्तान में शिक्षा का स्तर ही कुछ ऐसा है कि वो आज भी धरती चपटी है जैसी बातें करते हैं। आप ये सोचें 140-145 की रफ्तार से गेंद पहले पिच पर गिरेगी फिर बल्ले से टकरायेगी तो उस पर कितनी जोर का प्रहार होगा । बेहद मजबूत हेलमेट पर गेंद लगने के बाद क्या होता है ये तो देखा ही होगा तो चिप की क्या औकात अब दूसरी बात भी समझें 6 अम्पायरों की टीम एक टिब्बा गेंद लेते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पास वह टिब्बा जाता है उससे दो गेंदों का चुनाव गेंदबाजी करने वाली टीम करती हैं और दोनों गेंदों को अलग कर दिया जाता है उसके बाद वही टिब्बा बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के पास जाता हैं वह भी दो गेंदों का चुनाव करता है फिर गेंद मैच रेफरी को दिखाई जाती है। उसके जब गेंदबाजी शुरू होती है तो जो टीम ने दो गेंद चुनीं थी उसमें कोई एक गेंद दी जाती है और यह सब 20 लोगों की उपस्थिति में व चार पांच कैमरे के आगे होता है। समझें ये किस प्रकार के खिलाड़ी रहे होंगे और कैसी होगी इनकी खेल भावना जिसका ये नाम लेकर भारत से मैच खेलने के लिए पाकिस्तान बुलाने के लिए मारे जा रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...