विकास संगठन के द्वारा "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सोनभद्र आत्म शक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन के द्वारा रामलीला मैदान के सभागार में कुपोषण के विरुद्ध "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ पिछले 15 दिनों से सोनभद्र के दस ब्लॉक में किए गए कार्यशाला का विवरण साझा करना तथा 2023 के तीसरी तिमाही में आत्मशक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन के द्वारा किए गए । आंगनवाड़ी पर विस्तृत सर्वे का रिपोर्ट सोनभद्र के जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करना था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र के वरिष्ठ समाजसेवी अजय शेखर मौजूद थे, इसके अलावा सोनभद्र विकास संगठन के स्टेट एडवोकेसी ऑफिसर धम्मे धांकर और सोनभद्र विकास संगठन के जिला अध्यक्ष माहेश्वर चंद्रवंशी भी मौजूद थे, कार्यक्रम क़ी शुरुआत सोनभद्र विकास संगठन के जन साथी रामसूरत तथा युद्धेश बेमिसाल ने चेहरा तेरा उदास ही उनका विकास है, गाने के बोल के साथ शुरुआत किये। कार्यक्रम...