सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकास संगठन के द्वारा "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

  विकास संगठन के द्वारा "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सोनभद्र आत्म शक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन के द्वारा रामलीला मैदान के सभागार में कुपोषण के विरुद्ध "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ पिछले 15 दिनों से सोनभद्र के दस ब्लॉक में किए गए कार्यशाला का विवरण साझा करना तथा 2023 के तीसरी तिमाही में आत्मशक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन के द्वारा किए गए । आंगनवाड़ी पर विस्तृत सर्वे का रिपोर्ट सोनभद्र के जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करना था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र के वरिष्ठ समाजसेवी अजय शेखर मौजूद थे, इसके अलावा सोनभद्र विकास संगठन के स्टेट एडवोकेसी ऑफिसर धम्मे धांकर और सोनभद्र विकास संगठन के जिला अध्यक्ष माहेश्वर चंद्रवंशी भी मौजूद थे, कार्यक्रम क़ी शुरुआत सोनभद्र विकास संगठन के जन साथी रामसूरत तथा युद्धेश बेमिसाल ने चेहरा तेरा उदास ही उनका विकास है, गाने के बोल के साथ शुरुआत किये। कार्यक्रम...

मुंबई कमाने गए व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, मृतक रामपुर ग्राम प्रधान का बड़ा भाई।

मुंबई कमाने गए व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, मृतक रामपुर ग्राम प्रधान का बड़ा भाई। सोनभद्र घर को पालने की उम्मीद लेकर निकला व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाएगा यह किसी ने कल्पना नहीं की थी, रामपुर बरकुनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत मुंबई में ट्रेन से गिरकर हो गई उसके साथ कई अन्य श्रमिक भी कार्य करने गए थे। मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव को साथ में गए लोगों को सपुर्द कर दिया है कल सुबह तक शव गांव पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।  बताया गया कि बरकुनिया थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम प्रधान शिव मूरत के बड़े भाई शिवकुमार पुत्र राम अवतार क्षेत्र के कई श्रमिकों के साथ एक ठेकेदार के माध्यम से मुंबई कमाने के लिए निकले थे। बताया गया कि की लोकल ट्रेन से उतरते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।  शव को सहयोगियों के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पुलिस के कार्यवाही पूर्ण होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया! ठेकेदार जो श्रमिकों को ले गया था उसका नाम वाहिद अली निवासी कम्हारी रावट्सगंज बताया जा रहा है, ठेकेदार द्वारा...

बांदा के ब्लॉक महुआ के ए.डी.ओ. पंचायत में कांवरियों का अनोखे तरीका से किया स्वागत

बांदा के ब्लॉक महुआ के ए.डी.ओ. पंचायत में कांवरियों का अनोखे तरीका से किया स्वागत बांदा  आज दिनांक 28-7-2024 को कावर लेकर जाने वाले कांवरियों के यात्रा के लिए अतर्रा के पास इन्जिनारिंग कालेज से विकास खण्ड महुआ की सीमा से ग्राम डिगवाही विकास खण्ड बडोखर खुर्द की सीमा तक मेन रोड में साफ़ सफाई करा कर कलई डाल कर कांवडियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर कांवरियों को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत व पूजन  वीरेंद्र द्विवेदी ए. डी. ओ. पंचायत महुआ ने किया । सावन के महीने में कांवरिया जल लेकर पैदल यात्रा करके शिव ज्योतिर्लिंगों में जल अभिषेक करने के लिए सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने कंधों में जल लेकर आस्था के प्रतीक है।  वीरेंद्र द्विवेदी  ए.डी.ओ  पंचायत विकासखंड महुआ जिला बांदा के द्वारा कांवरियों के लिए रास्ते में साफ सफाई कराई ताकि कांवरियों के पैरों में कंकर कांटे व कीचड में नहीं पड़े इसलिए साफ सफाई कराई तथा रास्ते में कलाई डलवा कर कांवरियों का माला पहनकर स्वागत कर पुष्प वर्षा करते हुए पूजन किया वीरेंद्र द्विवेदी ए.डी.ओ पंचायत वीरेंद्र द्विवेदी ए.डी.ओ. पंचायत मह...

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर की हुई पदोन्नत बने मीरजापुर अपर पुलिस अधीक्षक पद

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर की हुई पदोन्नत बने मीरजापुर अपर पुलिस अधीक्षक पद मीरजापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर को अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर, पद प्रतीक अशोक स्तम्भ लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। आज दिनांकः29.07.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्रीय कार्यालय मीरजापुर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर “नितेश सिंह” के साथ जनपद मीरजापुर में क्षेत्राधिकारी नगर के पद पर नियुक्त ‘मनोज कुमार गुप्ता’ को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पदोन्नत होने पर, पद प्रतीक अशोक स्तम्भ को कंधे पर लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी तथा अपने पदेन कर्तव्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

अमीनाबाद क्षेत्र में पी वी सी पैनल की दुकान में लगी आग

अमीनाबाद क्षेत्र में पी वी सी पैनल की दुकान में लगी आग  लखनऊ राजधानी में आग लगने का सिलसिला जारी। भानुमती चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित पाल भवन बिल्डिंग में सड़क की ओर नीचे की दुकान जिसमें वाल पेपर, पी वी सी पैनल का काम होता था उसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई । सूचना मिलती ही तत्काल पहुंची अमीनाबाद थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में लग गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। बिजली के तारों के मकड़जाल के कारण मार्केट की दुकानों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। दुकान के अन्दर बहुत समान जल गया दुकान दार के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है। अभी तक जन हानी की कोई सूचना नहीं मिली।

गुडंबा पुलिस टीम ने एक शातिर वांछित अभियुक्त को किया

 गुडंबा पुलिस टीम ने एक शातिर वांछित अभियुक्त को किया। लखनऊ  लखनऊ कमिश्नरेट थाना गुडंबा पुलिस टीम ने एक शातिर वांछित अभियुक्त को किया।  23/07/2024/ को वादनी मुकदमा द्वारा दर्ज किया गया लखनऊ कमिश्नरेट थाना गुडंबा में अभियुक्त फब्बास पुत्र अब्दुल्ला निवासी पिपरा राम लाल थाना पथरा ज़िला सिद्धार्थनगर उम्र 21 वर्ष की मु0 अ0स0,285/2024/ धारा 376/420/506/ भादवि व धारा 3/4/उ0 प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021/ पंजीकृत कराया गया था वहीं दिनांक 24/07/2024/को थाना गुडंबा के निरिक्षक भानू प्रताप सिंह हम राही और पुलिस बल के अभियुक्त फब्बास पुत्र अब्दुल्ला निवासी पिपरा राम लाल थाना पतरा ज़िला सिद्धार्थनगर का रहने वाला अभियुक्त हैं। वांछित वारंटी अभियुक्त को लखनऊ कमिश्नरेट थाना गुडंबा लखनऊ में मिश्रपुर सनातन कोल्ड स्टोर विरुद्ध अग्रिम विधि कार्यवाही कि जा रही है।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम चोरी की मोटर साइकिल के एक चोर को किया गिरफ्तार और भेजा सलाखों के पीछे।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम चोरी की मोटर साइकिल के एक चोर को किया गिरफ्तार और भेजा सलाखों के पीछे। लखनऊ  कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चौर जो खड़े हुए टू व्हीलर वाहनों पर करता था हाथ साफ वहीं आज थाना जानकीपुरम पुलिस टीम ने शातिर चोर के पास से एक टू व्हीलर वाहन यूपी 32 के एच 6615 को अभियुक्त के पास से किया बरामद वहीं 22/07/2024/ को शिकायत कर्ता अर्जुन अवस्थी पुत्र जगन्नाथ अवस्थी निवासी नौ वस्ता पुलिया मेला मैदान थाना मड़ियांव द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटर साइकिल नम्बर यूपी 32 के एच 6615 चोरी कर लिया गया है प्राथना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 223/2024/ धारा 303//2/ बीएन एस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना मुझ उप निरीक्षक को सुपुर्द हुईं मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में उप निरीक्षक टीम के साथ थे मुखबिर कि सूचना के आधार पर सलीम तिराहे से आने वाले रोड पर जहां पर कबाड़ ट्रक खड़े हैं । उसी के करीब एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ है सूचना के आधार पर हम पुलिस बल द्वारा आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी देकर इतमिनान करके बाइक से सैक्टर द...

पूर्व संघ प्रचारक अजय मिश्रा 15 दिन बाद भी लापता, हत्या की आशंकाएं जताई जा रही है, पुलिस पता लगाने में नाकाम।

पूर्व संघ प्रचारक अजय मिश्रा 15 दिन बाद भी लापता, हत्या की आशंकाएं जताई जा रही है, पुलिस पता लगाने में नाकाम। घर में सोसाइड नोट मिला, बकाया भुगतान देने का आया था फोन उसके बाद से है लापता ,  अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में ज्वाइन्ट पुलिस कमिश्नर से मिला  लखनऊ। पूर्व संघ प्रचारक, तथा आजीवन अविवाहित रहने के संकल्पी,पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय मिश्रा का 11 जून को लिखा सोसाइड नोट 11जुलाई को मिलने के बाद पत्रकार एसोसिएशन सक्रिय हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने 11 जुलाई को ही पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला को अजय मिश्रा की गुमशुदगी अथवा हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही का निवेदन किया गया था परन्तु निरीक्षक बाजार खाला के आश्वासन के 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर आज अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने पदाधिकारियों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा से मिल तथा प्राथमिकी दर्ज कराकर अजय मिश्रा को जिंदा अथवा मुर्दा पता लगाने की मांग की है...

गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 1 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा बरामद, अनुमानित कीमत करीब तीस लाख रुपये 9 शातिर अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार।

गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 1 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा बरामद, अनुमानित कीमत करीब तीस लाख रुपये 9 शातिर अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार। सीतापुर   पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध मादक द्रव्य तस्करी, अवैध शस्त्र निर्माण एवम् शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।   उक्त निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से नाजायज गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। जिनसे मौके से तस्करी में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन क्रमश: टोयोटा इटियोस UP32KK4970 व हुंडई क्रेटा UP32JP9101 से अलग-अलग ...

लखनऊ के चौक फ़ूल मंडी पर चला बुलडोजर।

  लखनऊ के चौक फ़ूल मंडी पर चला बुलडोजर। लखनऊ चौक स्थित कंचन मार्केट के सामने हुसैनाबाद ट्रस्ट की ज़मीन पर लगने वाली अवैध फूलमंडी हटाई गयी। कई दशकों पुरानी है फूल मंडी। कई जिलों से किसान फूलों को बेचने आते थे।  फूल मंडी हटाने नगर निगम टीम सहित हुसैनाबाद ट्रस्ट के लोग भी मौके पर पहुंचे जे सी बी चला कर किया गया फूल मंडी को ध्वस्त किया गया। फूलमंडी को 29 सितम्बर 2019 को विभूति खंड , गोमती नगर स्थित किसान बाजार में किया जा चुका है स्थानांतरित। फूल व्यापारी कल्याण समिति द्वारा इस अवैध फूल मंडी को स्वयं हटाने के लिए समय मांगा था किंतु फूल मंडी स्वयं न हटाए जाने पर की गई कार्यवाही। मौके पर एस डी एम व एसी पी चौक थाना सहित भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में कार्यवाही की गई।

थाना कैसरबाग क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क के बीचोबीच खड़े वाहनों के काटे गये चालान

थाना कैसरबाग क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क के बीचोबीच खड़े वाहनों के काटे गये चालान। लखनऊ  अमीनाबाद और कैसरबाग में भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और कैसरबाग से लेकर लाटूश रोड तक बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे गये। थाना प्रभारी कैसरबाग अपने दलबल के साथ निकले और सड़क पर खड़े वाहनों को चिन्हित कर कटे चालान साथ ही दोबारा सड़क पर वाहनों को खड़ा नहीं करने की नसीहत दी।  राष्ट्र नमन समाचार इस विषय पर लगातार ख़बरें प्रकाशित कर रहा है जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन ने खबरों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र में बीच सड़क पर वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। सड़क के बीचों बीच खड़े वाहनों से अन्य आने जाने वाहनों का आवागमन बाधित होता था जिसके कारण भीषण जाम लगा रहता है। इस अवैध पार्किंग के चलते यातायात संचालन में होती थी बहुत  परेशानी । कैसरबाग थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र का जायज़ा लेते हुए अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों व बीच सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान।

योगीराज में नहीं थम रहा पुलिस का तांडव , रिश्वत की रकम न मिलने पर अधिवक्ता से सिपाही ने कि अभद्रता

  योगीराज में नहीं थम रहा पुलिस का तांडव, रिश्वत की रकम न मिलने पर अधिवक्ता से सिपाही ने  कि अभद्रता  सुलतानपुर उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा पुलिस का तांडव एक ओर जहां मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बातें करते हैं वहीं कुछ पुलिस कर्मियों ने रिश्वतखोरी की सारी हदें पार कर दी है एक नया मामला सामने आया है जनपद सुल्तानपुर का में रकम न मिलने पर अधिवक्ता से की सिपाही ने अभद्रता की सूचना पाकर सैकड़ो अधिवक्ताओं ने कोतवाली घेरी बवाल देख मौके पर पहुँचे एएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।  कोतवाली नगर में तैनात सिपाही शुभम यादव ने घूस की रकम न मिलने पर अधिवक्ता से कि अभद्रता सूचना पाकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शारदा प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने कोतवाली नगर पहुंचकर दोषी सिपाही को सस्पेंड करने की मांग की अधिवक्ताओं के गुस्से को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे कोतवाली नगर उन्होंने पहली नजर में सिपाही को दोषी मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच की बात कही तब जाकर अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ मंगलवार को सिविल कोर्ट सुलतानपुर में प्रेक्टिस करन...

सीतापुर जनपद के आसपास की तहसीलों से 6 वांछित व वारण्टी गिरफ्तार किए गए।

सीतापुर जनपद के आसपास की तहसीलों से 6 वांछित व वारण्टी गिरफ्तार किए गए। सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में  संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण थाना पिसावां, थानगांव, महमूदाबाद, हरगांव व तंबौर की पुलिस टीमों द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वाद तथा पंजीकृत अभियोगों से संबंधित कुल 06 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया  है। विवरण निम्नवत है- थाना पिसावां पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार-  थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 14/95 में वारण्टी सुशील पुत्र जगदेव नि.ढरकुआ थाना पिसावां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना थानगांव पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार-  थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 209 / 2019 में वारण्टी आसाराम पुत्र बाबूराम निवासी घूमनी मजरा घेवडा थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना महमूदाबा...

जनपद सीतापुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 8 वांछित व वारंटी गिरफ्तार किए गए।

जनपद सीतापुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 8 वांछित व वारंटी गिरफ्तार किए गए। सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में  संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।   उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना सकरन, महमूदाबाद, रामपुर मथुरा, रामपुर कलां की पुलिस टीमों द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग/मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 8 वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया  है। विवरण निम्नवत है। थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 52/23 में 03 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।  1. प्रकाश पुत्र मंगरे निवासी ग्राम मंगरेपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर  2. सम्बारी पुत्र चन्द्रभाल निवासी ग्राम मंगरेपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर  3. मुलायम पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम मंगरेपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित गिरफ्त...

आत्मधाम बारवा में भामाशाह समाज बंधु धूमधाम से गुरु पुर्णिमा उत्सव मनाएंगे।

आत्मधाम बारवा में भामाशाह समाज बंधु धूमधाम से गुरु पुर्णिमा उत्सव मनाएंगे। जालोर  श्री आत्मधाम सेवा समिति अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी मुख्य संरक्षक गोरधन सिंह पावा पुखराज सिंह मोहराई  सचिव कैलाश सिंह रेल्वे बारवा कोषाध्यक्ष अशोक सिंह विंगरला फाउण्डर सदस्य भरत सिंह, शिव तलाव, भवानी सिंह सेसली, इंदर सिह, शिव तलाव,  गुलाब सिंह, बारवा-सुमेरपुर एवं मोहनसिंह भायाजी परिवार बारवा के सानिध्न मैं राजपुरोहित समाज मैं शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी संत स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज के जन्म स्थली स्थित गुरु मंदिर महातीर्थ श्री आत्मधाम बारवा पर 21 जुलाई को गुरु पुर्णिमा महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाएगा श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा एवं नन्दु सिंह पी बारवा ने संयुक्त जानकारी देते बताया कि गुरु पुर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या 20 जुलाई को विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे शुरू होगा।  भजन संध्या एवं अखण्ड ज्योत के लाभार्थी पुखराज सिंह, गजराज सिंह, बाबुसिंह पुत्र मोहन सिंह सेवड़ परिवार मोहराई होगें वही 21 जुलाई को गुरु मंदिर में महाआरती एवं च...

स्वामी आत्मानंद जी जन्म स्थली गांव बारवा में गुरु पुर्णिमा महोत्सव कि तैयारी शुरू, क्षेत्रवासियों में उत्साह

  स्वामी आत्मानंद जी जन्म स्थली गांव बारवा में गुरु पुर्णिमा महोत्सव कि तैयारी शुरू, क्षेत्रवासियों में उत्साह  जालोर, राजस्थान पश्चिम राजस्थान में शिक्षा सारथी के नाम से विख्यात संत पुज्य स्वामी श्री आत्मानंद जी सरस्वती की जन्म स्थली गाँव- बारवा (बाली) स्थित श्री आत्मधाम गुरू मंदिर पर श्री गुरू पुर्णिमा उत्सव दण्डी स्वामी श्री देवानंद जी महाराज के कृपापात्र शिष्य, पर्यावरण प्रेमी, गौ भक्त संत श्री दयानंदजी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्व संध्या दिनांक २० जुलाई रात्रि में स्थानीय कलाकार भजन गायक भैरूसिंह, मादा एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी और दिनांक २१ जुलाई को सवेरे ८ बजे से दोपहर दो बजे तक गुरू पूजन, ध्वजारोहण, महा प्रसाद, आम सभा आदि का आयोजन होगा । इस अवसर पर देश भर से सैंकडों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है । इस पूरे कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही है । श्री आत्मधाम सेवा समिति एवं बारवा के निवासियों में भारी उत्साह है।

थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

  थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद। लखनऊ। थाना सैरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में 17 जुलाई 2024 को युवक से लूटे गये पर्स व रुपयों को बरामद करते हुए 2 शातिर लूटेरों को घटना के 48 घंटे के अन्दर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए किया गया गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया। मामला इस तरह से है कि आज दिनांक 19/07/2024 को उप निरीक्षक कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लूट वाले मुकदमे से सम्बन्धित व्यक्ति रैथा-सत्पुर रोड़ पर अमौली लॉन के पास मौजूद हैं और योजना बनाकर किसान पथ पर रैथा अन्डर पास के पास कही जाने की फिराक में खड़े है। मुखबिर कि सूचना पर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर को लेकर रैथा अन्डर पास की ओर अपने प्राईवेट वाहन से जाकर संदिग्धों को धरदबोचा।  पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम (1) दानिश उर्फ हसनैन पुत्र युसुफ खान आयु करीब 22 वर्ष निवासी धर्मशाला रोड़ गौरीनगर पूर्वी बैरा सौदागर स्...

चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

  चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार सीतापुर।  पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवम् चोरी व नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए इसमें संलिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये। थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोक गया दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। थाना नैमिषारण्य पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धरदबोचा दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने  चोरी की घटनाओं में लिप्त होने की बात स्वीकार की। दोनों ने पूछताछ में अपने नाम 1.आकाश पटेल पुत्र विजय कुमार 2. अनुभव पटेल पुत्र श्याम सुन्दर निवासीगण मोहिद्दीनपुर पपनिया थाना मल्लावां जनपद हरदोई बताया। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों को राजघाट बन्धा के निकट रेलवे पटरी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से चोरी गयी 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल HF DELUXE के चोरी होने के संबंध में थाना नैमिषारण्य पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 303(2)/317 (2) भ...

विधायक कुलजीत रंधावा ने पंजाब विधानसभा की विशेष अधिकार समिति की भूमिका और प्रभाव पर चर्चा की।। ।।ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਦੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਅਧਿਕਾਰ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਭੂਮਿਕਾ ਅਤੇ ਪ੍ਰਭਾਵ ਤੇ ਕੀਤੀ ਚਰਚਾ

विधायक कुलजीत रंधावा ने पंजाब विधानसभा की विशेष अधिकार समिति की भूमिका और प्रभाव पर चर्चा की लालरू, 18 जुलाई  पंजाब विधानसभा में गुरुवार को हुई विशेषाधिकार समिति की बैठक में विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, चेयरमैन और अन्य विधायक शामिल हुए.  यह बैठक पंजाब में समिति की भूमिका और प्रभाव पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान विधायक रंधावा ने विशेषाधिकार समिति के महत्व और सरकार में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका पर जोर दिया।  उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को समिति से डरना चाहिए और इसके फैसलों का पूरे पंजाब में महत्वपूर्ण प्रभाव होना चाहिए। विशेषाधिकार समिति किसी व्यक्ति या निकाय द्वारा विशेषाधिकार के उल्लंघन या सदन की अवमानना ​​की शिकायतों की जांच करने के लिए जिम्मेदार है।  इसमें गवाहों को बुलाने और मामले से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने की भी शक्ति है। समिति विधान सभा की अखंडता और कार्यप्रणाली को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विधायक रंधावा ने कहा कि समिति के फैसलों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए...

रिलेशन मैनेजर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में तीन सह कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार

  रिलेशन मैनेजर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में तीन सह कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार  नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सेस बैंक Support की रिलेशन मैनेजर शिवानी त्यागी ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपने साथ बैंक में काम करने वाले 3 कर्मचारियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुल साकिब को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। सुसाइड नोट मिला है इस 5 पेज के सुसाइड नोट में शिवानी ने लिखा " यह तीनो लोग उसकी बॉडी शेम को लेकर भद्दे कमेंट करते थे। जिसकी शिकायत उसने अपने सीनियर से की। अधिकारियो ने कार्यवाही के बजाय उसे ही बर्खास्त कर दिया" जिससे आहत होकर उसने जान दे दी।

इटौंजा पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार ।

इटौंजा पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार । लखनऊ    । अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  थाना इटौंजा पुलिस टीम ने एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार करके भेजा सलाखों के पीछे । इटौंजा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 472/19/302/34/ भादवि थाना इटौंजा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जनपद लखनऊ द्वारा जारी एन बी डब्लू सम्बन्धित वाद संख्या 472/19/अ0स091/19/धारा 302/34/ थाना इटौंजा से सम्बंधित अभियुक्त मो0 शमीम पुत्र स्व मो0 सलीम निवासी वार्ड 6 कटरा मोहल्ला नगर पंचायत महोना थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 32/ वर्ष। वारंटी एन बी डब्लू के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के खास मुखबिर की सूचना पर उसके घर से माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत अभियुक्त को गिरफ्तार किया उक्त अभियुक्त ओर उसके परिवार को अधिपत्र दिखाते हुए दिनांक 15/07/2024/ को हिरासत में लेकर भेजा सलाखों के पीछे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन थाना इटौंजा लखनऊ व कांस्टेबल हिमांशू कुमार थाना इटौंजा लखनऊ, रहे।

गोंडा ट्रेन हादसा :हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए।

गोंडा ट्रेन हादसा: हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। गोंडा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957400965 लखनऊ के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957409292 सीवान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9026624251 छपरा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8303979217 देवरिया के लिए हेल्पलाइन नंबर 8303098950 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया। 15653 गुवाहाटी-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया।  मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रहीं ट्रेनें।

किसानों की भलाई के लिए ब्यूरो क्रेसी को और अधिक सक्रिय होना चाहिए: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ।। ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਬਿਹਤਰੀ ਲਈ ਅਫ਼ਸਰਸ਼ਾਹੀ ਹੋਵੇ ਹੋਰ ਸਰਗਰਮ: ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ।

कि सानों की भलाई के लिए ब्यूरो क्रेसी को और अधिक सक्रिय होना चाहिए: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा   केसर फसल की उचित खेती हेतु जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर। शिविर के दौरान विधायक ने प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। मोहाली। डेराबसी, 17 जुलाई, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य की नहरों का पानी टेल तक पहुंचे और आप सरकार के गठन के बाद से, एक बार भी किसानों को मंडियों में परेशान नहीं होने दिया गया। ये विचार डेराबस्सी हलके के विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा ने किसान विकास चैंबर में केसर की फसल की उचित खेती पर जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते हुए व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद एक किसान हैं और वह खेती की नब्ज जानते हैं और खेती की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित नई-नई तकनीकें आ रही हैं और उनकी प्रदर्शनी इस शिविर में लगाई गई है, जिसका किसानों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। किसान मेले...

20 वर्षी युवक की रेलवे लाइन के किनारे मिली लाश

20 वर्षी युवक की रेलवे लाइन के किनारे मिली लाश गोरखपुर।  चिलूवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत जगतबेला स्टेशन के पोल सख्या 515/12 पर अज्ञात 20 वर्षो युवक का शव  मिला। बताया जा रहा है कि जगतबेला स्टेशन के आउटर पर ट्रेन ड्राइवर को सर कटी हुई लाश दिखाई दी ड्राइवर ने आउटर गेट पर गेटमैन को तत्काल सूचना दी गेटमैन द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दिया सर कटी लाश मिलने की सूचना पर तत्काल मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गए थे लेकिन  मामला जगत बेला स्टेशन आउटर के अंदर का था इसलिए जीआरपी सर कटी अज्ञात युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टिया युवक कहीं बाहर से ट्रेन द्वारा यात्रा कर कर आ रहा था ट्रेन कुछ धीमी हुई होगी ट्रेन से उतरने के चक्कर में पहिए के नीचे आ गया होगा जिसका सर कट गया होगा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की युवक का सर ट्रेन के पहिए से कटा है या किसी के द्वारा काटकर पटरी के किनारे  रख दिया गया है बरहाल जीआरपी पोस्टमार्टम करा रही है अगर किसी भी व्यक्ति को युवक की लाश पहचान में आ रही है तो उसके परिजन जीआर...

जब सब कुछ है ऑनलाइन तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों - पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक बांदा

  जब सब कुछ है ऑनलाइन तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों - पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक बांदा बांदा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि शासन बेसिक शिक्षा परिषद में समस्त पंजिकाओं को डिजिटल करने के साथ-साथ समस्त शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी चाहता है, तो फिर प्रतिमाह होने वाली संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों? पंकज सिंह ने बताया कि इस ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक को विद्यालय समय के उपरांत 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच रखा जाता है जिससे शिक्षक विद्यालय समय के बाद भी दूर दराज के विद्यालयों में 4:00 बजे तक फंसा रहता है। जबकि विभाग द्वारा लगभग समस्त प्रशिक्षण, बैठके आदि ऑनलाइन माध्यम से की जा रही हैं,फिर भी विद्यालय के शिक्षकों की इस बैठक को ऑफलाइन क्यों रखा गया ?इससे प्रतीत होता है कि शासन एक तरफ ऑनलाइन हाजिरी एवं दूसरी तरफ विद्यालय समय के बाद ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक रखकर शिक्षक को मात्र प्रताड़ित करना चाहता है। जब समस्त पंजिकाएं डिजिटल कराई जा रही हैं, समस्त प्रशिक्षण एवं शासन स्तर की बैठके ऑनलाइन हो रही हैं तो फिर इस एकमात्र संकुल शिक्षक की बैठक को ऑफलाइन र...

160 पशुओं के साथ 8 पशु तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से पशु तस्करी में थे लिप्त

160 पशुओं के साथ 8 पशु तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से पशु तस्करी में थे लिप्त। सोनभद्र   जनपद सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र के सोमा के जंगल से पुलिस ने 160 पशुओ के साथ 8 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की सोमा गांव के पास जंगल में बड़ी संख्या में पशु तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने तत्काल अलग - अलग टीमों का गठन कर जंगल की घेरेबंदी करवा दी। घना जंगल व सोमा की दुर्गम पहाड़ियों के बीच मांची थानाध्यक्ष रामदरश राम बर कोनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार पनौरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह अलग अलग रास्तों से घेरेबंदी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पशु तस्करों के वाहन पहाड़ी से निकलने लगें तभी पुलिस ने गाड़ियां रोकने का इशारा किया तो पशु तस्कर भागने लगे पुलिस टीम ने घेराव करते हुए चिकनी पहाड़ी के पास पशु और तस्कर गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच कुछ तस्कर घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले लेकिन आठ दबोच लिए गये। गणना करने पर 160 पशु निकले जिनमें 63 गाय, 22 बैल, 34 बछड़े, 41 बछिया निकली।  गिरफ्तार प...

अमीनाबाद में प्रसिद्ध न्यू शुक्ला बुक डिपो में लगी भीषण आग

  अमीनाबाद में प्रसिद्ध न्यू शुक्ला बुक डिपो में लगी भीषण आग  लखनऊ। अमीनाबाद स्थित न्यू शुक्ला बुक डिपो में देर रात करीब 1:30 बजे शर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों द्वारा आग लगने की सूचना अमीनाबाद पुलिस को दी गई अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद, मौलवीगंज चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मैं फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आग की गंभीरता को समझते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर अमीनाबाद थाने के कांस्टेबल अमित गौतम व कांस्टेबल सोनू बिना समय गंवाए दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन अंदर कापी - किताबें होने के कारण आग बढ़ती ही जा रही थी। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगे बड़ी मेहनत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सुबह 4:30 पर आग बुझाने में सफल हुए। दरसल अमीनाबाद थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ये जानते थे कि कागज में आग तेजी से फैलती है इसलिए कहीं कोई चिंगारी रह गई तो आग फिर भड़क जाएगी इसलिए आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और सुनिश्चित कर लिया गया की कहीं कोई चिंगार...

सत्संग बदला शमशान में अब तक 121 लोगों की मौत हजारों घायल

सत्संग बदला शमशान में अब तक 121 लोगों की मौत हजारों घायल हथरस/आगरा। इस आखिर कौन है इन भयंकर  मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है इन घायलों का जिम्मेदार और कौन है यह भोले बाबा यह भोले बाबा जिनका पूरा नाम है सूरजपाल नारायण यह जिला एटा के रहने वाले हैं और आगरा पूरे मंडल में इनका कई वर्षों से दलित समाज को लेकर सत्संग शुरू से करवाते रहते हैं चेहरे से बिल्कुल अंग्रेज चिकनी चुपड़े सफेद कोट पेंट टाई और महंगी कारों में घूमने महंगे आभूषणों का पहनना यह किसी भगवान या सत्संग बाबा की वेशभूषा नहीं हो सकती परंतु भोले बाबा अपने भक्तों को रिझाने के लिए वह ऐसे ही रहते हैं  हाथरस के पास भोले बाबा सत्संग मंडल में हुई भगदड़ मैं हजारों घायल हो गए और डेढ़ सौ से ज्यादा मौतें हो गई विशेष रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस और सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था केवल भोले बाबा सत्संग के जो सहयोगी थे वही इंतजाम में लगे हुए थे लेकिन अचानक हुई भगदड़ से हजारों लोग कुचलना लगे और ठीक हैं पुकार आने लगी लोग भागते हुए एक दूसरे को कुचल रहे थे जिससे कई लोगों के दम घुट गया और बूढ़े बच्चे मरने  लगे कई घंटे बाद देखा गया तो लाशों ...

संजय अग्रवाल आत्महत्या कांड़ में आरोपी को अमीनाबाद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार।

संजय अग्रवाल आत्महत्या कांड़ में आरोपी को अमीनाबाद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार। चप्पे चप्पे पर थाना अमीनाबाद के इंचार्ज सुनील कुमार आजाद की नजर, लगातार अपराधियों की कर रहे हैं धड़पकड़। लखनऊ  । थाना अमीनाबाद क्षेत्र के मांडल हाउस में संजय अग्रवाल नामक व्यक्ति ने 1.07.2024 को आत्महत्या कर ली थी पुलिस को प्राप्त सुसाइड नोट में ध्रुव साहू को जुम्मेदार बताया था। अमीनाबाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद 10 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। लखनऊ में अपराधियों की धड़पकड़ लगातार तेज होती जा रही है जिसमें अमीनाबाद थाना पुलिस मेहनत करती नजर आ रही हैं। अमीनाबाद थाने के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद अपराधियों पर लगाम कसने में को कोताही नहीं बरतते, अपराध पर नियंत्रण के लिए उनकी टीम हमेशा तत्पर रहती है। लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद को मिली बड़ी सफलता आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले  ध्रुव साहू नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर कमिश्नरेट द्वारा अपराध की रोक...