संजय अग्रवाल आत्महत्या कांड़ में आरोपी को अमीनाबाद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार।
संजय अग्रवाल आत्महत्या कांड़ में आरोपी को अमीनाबाद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार।
चप्पे चप्पे पर थाना अमीनाबाद के इंचार्ज सुनील कुमार आजाद की नजर, लगातार अपराधियों की कर रहे हैं धड़पकड़।
लखनऊ । थाना अमीनाबाद क्षेत्र के मांडल हाउस में संजय अग्रवाल नामक व्यक्ति ने 1.07.2024 को आत्महत्या कर ली थी पुलिस को प्राप्त सुसाइड नोट में ध्रुव साहू को जुम्मेदार बताया था। अमीनाबाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद 10 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
लखनऊ में अपराधियों की धड़पकड़ लगातार तेज होती जा रही है जिसमें अमीनाबाद थाना पुलिस मेहनत करती नजर आ रही हैं। अमीनाबाद थाने के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद अपराधियों पर लगाम कसने में को कोताही नहीं बरतते, अपराध पर नियंत्रण के लिए उनकी टीम हमेशा तत्पर रहती है।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद को मिली बड़ी सफलता आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले ध्रुव साहू नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर कमिश्नरेट द्वारा अपराध की रोक थाम व पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मध्य श्रीमती रवीना त्यागी के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त मध्य श्रीमती मनीषा सिंह व सहायक पुलिस एसी पी कैसरबाग रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अमीनाबाद के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद के कुशल नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0 48/2024/धारा 108/बी.एन.एस. में वांछित अभियुक्त ध्रुव साहू पुत्र अजय कुमार साहू निवासी दुर्गा खस्ता कार्नर लाटूश रोड स्थाई पता 63/ बैरूनी खन्दक थाना अमीनाबाद मांडल हाउस लखनऊ का रहने वाला है। दिनांक 01.07.2024 को सुनील कुमार आजाद ने टीम के साथ आरोपी ध्रुव साहू को चन्द घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया।
01.07.2024 को वादी यश अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल निवासी 109/164/ मांडल हाउस के थाना अमीनाबाद के निवासी द्वारा अपने पिता संजय अग्रवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेना व मृतक संजय अग्रवाल पुत्र स्व वासुदेव प्रसाद अग्रवाल को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अभियुक्त ध्रुव साहू पुत्र अजय कुमार साहू के विरुद्ध थाना अमीनाबाद लखनऊ पर मुकदमा पंजीकृत मु0अ0स0 48/2024/ अन्तर्गत धारा 108/ भारतीय न्याय संहिता 2023/ बी.एन.एस. में पंजीकृत कराया गया। मृतक संजय अग्रवाल ने फांसी लगाकर जान दी थी और सुसाइड नोट में ध्रुव साहू पर ब्लैकमेल करने व रुपए नहीं देने की बात लिखी थी जिसके आधार पर मृतक के पुत्र ने आरोपी ध्रुव साहू के खिलाफ थाना अमीनाबाद में नामजद वाद प्रस्तुत किया था।
जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रमेश कुमार सोनकर द्वारा की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में नामित अभियुक्त ध्रुव साहू पुत्र अजय कुमार साहू दुर्गा खस्ता कार्नर लाटूश रोड 63/ बैरूनी खन्दक माडल हाउस थाना अमीनाबाद।
वहीं उप निरीक्षक रमेश कुमार सोनकर द्वारा थाने पर पूछ ताछ की की तो अभियुक्त के ऊपर लगाए गए आरोप सही पाए गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रमेश कुमार सोनकर थाना अमीनाबाद लखनऊ, प्रभारी उप निरीक्षक रजत सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ, कांस्टेबल 188/ अश्वनी राठौर थाना अमीनाबाद लखनऊ।