160 पशुओं के साथ 8 पशु तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से पशु तस्करी में थे लिप्त।
सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र के सोमा के जंगल से पुलिस ने 160 पशुओ के साथ 8 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की सोमा गांव के पास जंगल में बड़ी संख्या में पशु तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने तत्काल अलग - अलग टीमों का गठन कर जंगल की घेरेबंदी करवा दी।
घना जंगल व सोमा की दुर्गम पहाड़ियों के बीच मांची थानाध्यक्ष रामदरश राम बर कोनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार पनौरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह अलग अलग रास्तों से घेरेबंदी शुरू कर दी।
कुछ समय बाद पशु तस्करों के वाहन पहाड़ी से निकलने लगें तभी पुलिस ने गाड़ियां रोकने का इशारा किया तो पशु तस्कर भागने लगे पुलिस टीम ने घेराव करते हुए चिकनी पहाड़ी के पास पशु और तस्कर गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच कुछ तस्कर घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले लेकिन आठ दबोच लिए गये। गणना करने पर 160 पशु निकले जिनमें 63 गाय, 22 बैल, 34 बछड़े, 41 बछिया निकली।
गिरफ्तार पशु तस्करों का नाम
1. राजकुमार यादव पुत्र बिगगन यादव ग्राम चिचलिक थाना माची सोनभद्र हाल पता करोदिया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र,
2. प्रमोद कुमार पुत्र रामनारायण गोड,
3. संतोष कुमार गोंड पुत्र रामनारायण गोड निवासीगढ़ ग्राम करौदिया टोला मडरहवा थाना रामपुर बड़कुनिया जनपद सोनभद्र,
4. निरंजन सिंह पुत्र राम सिंह गोड ग्राम करोदिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ,
5. जग प्रसाद गोड पुत्र स्वर्गीय बंसी गोड निवासी ग्राम करौंदिया थाना रामपुर बड़कुनिया जनपद सोनभद्र,
6. विनोद यादव पुत्र स्वर्गीय रामाधार यादव निवासी रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र,
7. श्रवण कुमार पुत्र शंकर पनिका निवासी बैजनाथ थाना रामपुर बरकुनिया जनपद सोनभद्र,
8. मुनेश्वर धागर पुत्र स्वर्गीय सूजा धागर निवासी सोम थाना माची जनपद सोनभद्र बताया गया।
संतोष कुमार धागर पुत्र परमेश्वर धागर निवासी ग्राम सोम थाना माची सोनभद्र व छविनाथ उर्फ छवि यादव पुत्र काशी उर्फ मुरहू निवासी थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र मौके से फरार हो गये।