चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
सीतापुर।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवम् चोरी व नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए इसमें संलिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये।
थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोक गया दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। थाना नैमिषारण्य पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धरदबोचा दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने
चोरी की घटनाओं में लिप्त होने की बात स्वीकार की। दोनों ने पूछताछ में अपने नाम 1.आकाश पटेल पुत्र विजय कुमार 2. अनुभव पटेल पुत्र श्याम सुन्दर निवासीगण मोहिद्दीनपुर पपनिया थाना मल्लावां जनपद हरदोई बताया। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों को राजघाट बन्धा के निकट रेलवे पटरी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से चोरी गयी 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल HF DELUXE के चोरी होने के संबंध में थाना नैमिषारण्य पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 303(2)/317 (2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत है। अभियुक्तगण द्वारा बरामद मोटरसाइकिल HF DELUXE, सत्कार होटल के निकट चक्रतीर्थ के पास से चोरी की गई थी तथा एक अन्य मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस, जनपद लखनऊ से चोरी की गई है। दोनों को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया।