थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।
थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।
लखनऊ।
थाना सैरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में 17 जुलाई 2024 को युवक से लूटे गये पर्स व रुपयों को बरामद करते हुए 2 शातिर लूटेरों को घटना के 48 घंटे के अन्दर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए किया गया गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।
मामला इस तरह से है कि आज दिनांक 19/07/2024 को उप निरीक्षक कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लूट वाले मुकदमे से सम्बन्धित व्यक्ति रैथा-सत्पुर रोड़ पर अमौली लॉन के पास मौजूद हैं और योजना बनाकर किसान पथ पर रैथा अन्डर पास के पास कही जाने की फिराक में खड़े है। मुखबिर कि सूचना पर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर को लेकर रैथा अन्डर पास की ओर अपने प्राईवेट वाहन से जाकर संदिग्धों को धरदबोचा।
पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम (1) दानिश उर्फ हसनैन पुत्र युसुफ खान आयु करीब 22 वर्ष निवासी धर्मशाला रोड़ गौरीनगर पूर्वी बैरा सौदागर स्कूल के पास थाना शहर कोतवाली जिला हरदोई तथा दूसरे ने अपना नाम रवि गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता आयु करीब 19 वर्ष निवासी बिलग्राम चुंगी राधानगर थाना शहर कोतवाली जनपद हरदोई बताया।
जब पकड़े गए लोगों से सख्ती से पूछताछ कि गई तो उन्होंने बताया कि हम दोनो द्वारा इसी अपाचे मोटर साईकिल नं0- UP34 BV 4958 से छठामील बियर शॉप से पहले एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन व पर्स छिना था इस दौरान हमारे व उस व्यक्ति के बीच मारपीट भी हुई थी। जिसमें हम लोगो को एवं उस व्यक्ति को भी चोट आयी थी तथा मोबाइल व पर्स छीन कर हम लोग मोटरसाइकिल से भाग गये थे। पकड़े गए लोगों की तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से 2120/-रूपये व एक ड्राईविंग लाईसेंस व आधार कार्ड थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा वादी अमित मिश्रा पुत्र राजेश कुमार बरामद हुआ। उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए समय करीब 13.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।