सीतापुर जनपद के आसपास की तहसीलों से 6 वांछित व वारण्टी गिरफ्तार किए गए।
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण थाना पिसावां, थानगांव, महमूदाबाद, हरगांव व तंबौर की पुलिस टीमों द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वाद तथा पंजीकृत अभियोगों से संबंधित कुल 06 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-
थाना पिसावां पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार- थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 14/95 में वारण्टी सुशील पुत्र जगदेव नि.ढरकुआ थाना पिसावां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना थानगांव पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार- थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 209 / 2019 में वारण्टी आसाराम पुत्र बाबूराम निवासी घूमनी मजरा घेवडा थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार- थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 88/1992 धारा 420/379 भादवि में वारण्टी अशोक कुमार पुत्र रामसेवक नि0 मोहल्ला रमुवापुर कस्बा व थाना महमूदाबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना हरगांव पुलिस द्वारा वांछित गिरफ्तार- थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 347/2024 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अरविन्द पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम कटेसर थाना हरगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना तंबौर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 11/06 में वारंटी 1.भज्जू पुत्र मिश्री 2.ठेके पुत्र मिश्री नि.गण गोडियनपुरवा थाना तंबौर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।