जनपद सीतापुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 8 वांछित व वारंटी गिरफ्तार किए गए।
सीतापुर।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना सकरन, महमूदाबाद, रामपुर मथुरा, रामपुर कलां की पुलिस टीमों द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग/मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 8 वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है।
थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 52/23 में 03 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।
1. प्रकाश पुत्र मंगरे निवासी ग्राम मंगरेपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर
2. सम्बारी पुत्र चन्द्रभाल निवासी ग्राम मंगरेपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर
3. मुलायम पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम मंगरेपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित गिरफ्तार किए गए। थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 294/2024 धारा 85/80 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण
1. हरिशंकर सिंह पुत्र महेश्वर दयाल निवासी भीखमपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. महेश्वर दयाल पुत्र संतराम निवासी भीखमपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया- थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 222/05 में वारंटी तालुका
1. गुड़िया पुत्र शिवनाथ निवासी शैलाज जलालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी को किया गिरफ्तार- थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 52/23 में 03 वारण्टी
1. भानु प्रताप सिंह पुत्र रामदास
2. सुरेश पुत्र रामदास नि.गण मंदुरी थाना रामपुरकलां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।