अमीनाबाद में प्रसिद्ध न्यू शुक्ला बुक डिपो में लगी भीषण आग
लखनऊ। अमीनाबाद स्थित न्यू शुक्ला बुक डिपो में देर रात करीब 1:30 बजे शर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों द्वारा आग लगने की सूचना अमीनाबाद पुलिस को दी गई अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद, मौलवीगंज चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मैं फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आग की गंभीरता को समझते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर अमीनाबाद थाने के कांस्टेबल अमित गौतम व कांस्टेबल सोनू बिना समय गंवाए दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन अंदर कापी - किताबें होने के कारण आग बढ़ती ही जा रही थी।
तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगे बड़ी मेहनत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सुबह 4:30 पर आग बुझाने में सफल हुए। दरसल अमीनाबाद थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ये जानते थे कि कागज में आग तेजी से फैलती है इसलिए कहीं कोई चिंगारी रह गई तो आग फिर भड़क जाएगी इसलिए आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और सुनिश्चित कर लिया गया की कहीं कोई चिंगारी नहीं है तभी वापस लौटे। राष्ट्र नमन संवाददाता ने थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद व न्यू शुक्ला बुक के मालिक से जानकारी ली कि नुकसान कितना हुआ तो मालिक ने बताया कि लगभग सभी किताबें खराब हो गई है कुछ जल गई जो बचीं हैं वह आग बुझाने में पानी के कारण खराब हो गई है हम बरामद हो गए हैं लाखों का नुकसान हुआ है।